एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा. 

Tripoto
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा. by Travel sutra Suman's way

वैसे जब हम घूमने का फ्लान करते हैं तो जगह खूबसूरत ही चुनते हैं, लेकिन उस खूबसूरत जगह में भी एक जगह ऐसी होती है जो हमारी फेवरेट बन जाती है. इस ब्लाग में मैं आपको बताने जा रही हूं मेरी एक ऐसी ही फेवरेट जगह के बारे में जो है लैंसडाउन में.

Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  1/10 by Travel sutra Suman's way

लैंसडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन. जहां आप कई बार गए होंगे, अगर नहीं गए तो एक बार जरूर जाएं. उत्तराखंड की वादियों में बसा लैंसडाउन एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां जाने के लिए आपको लंबी छुट्टियों की ज़रूरत नहीं है. लैंसडाउन खूबसूरत और शांत होने के साथ सुरक्षित भी है, क्योंकि यहां सैनिक छावनी है.

यहां घूमने के लिए काफी जगहें हैं जैसे भुल्ला ताल, टिप एन टॉप, लैंसडाउन की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बना मां संतोषी का मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर लेकिन इस ब्लॉग में बात इन जगहों की नहीं होगी बल्कि होगी मेरी सबसे पंसदीदा जगह के बारे में जो है भीम पकोड़ा. इससे पहले जिन जगहों का मैनें जिक्र किया है उनके बारे में आपने सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं भीम पकोड़ा के बारे में. लैंसडाउन के गाँधी चौक से 2 कि.मी दूर भीम पकोडा एक ऐतिहासिक स्थान है जो महाभारतकाल से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है अपने अज्ञातवास के दौरान पांडव यहीं खाना बनाते थे.

Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  2/10 by Travel sutra Suman's way

यहां पर है यह दो चट्टानें. अब आप सोच रहे होंगे कि इन चट्टानों में ऐसा क्या है आखिर यह दो चट्टाने देखने हम भला लैंसडॉउन क्यो जाएं तो दिलचस्प बात यह है कि भीम द्ववारा एक चट्टान पर दूसरी चट्टान स्थापित की गई है. खास बात यह है कि यह कभी गिरती नहीं है आप चाहे, तो इसे केवल एक ऊँगली से हिला सकते हैं, पर यह नीचे नहीं गिरती.

लेकिन मेरे लिए यह जगह सिर्फ इन चट्टानों की वजह से खास नहीं है. हम अक्सर कहते हैं, कि सुकून चाहिए तो पहाड़ों में ढूंढो, तो वहीं सुकून मिला मुझे यहां. दोस्तों के साथ यहां गई थी. यहां तक पहुंचने का सफर खूबसूरत था, मंजिल पर पहुंचकर क्या मिलेगा तब पता ना था लेकिन उस खूससूरत सफर के बाद, उस खूबसूरत रास्ते के बाद मंजिल जो भी होती उसका मलाल ना होता.

Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  3/10 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  4/10 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  5/10 by Travel sutra Suman's way

हम तकरीबन 3 घंटे यहां बैठे रहे. वैसे तो अक्सर दिल्ली में मिलकर भी ढेरों बाते होती थी लेकिन वहां पहाड़ों के उस खूबसूरत नजारें के बीचों-बीच बैठकर बात करने का मजा कुछ और ही था.

Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  6/10 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  7/10 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  8/10 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  9/10 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक खूबसूरत याद '' भीम पकोड़ा ", दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ जरूर जाएं लैंसडॉउन के भीम पकोड़ा.  10/10 by Travel sutra Suman's way

अगर आप अपने दोस्तों के साथ या किसी हर दिल अजीज के साथ यहां आते हैं तो यकीकनन एक खूबसूरत याद लेकर यहां से जाएंगे. ( पूरा vlog देखें newspitch पर )

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tagged:
#video