बम-बम भोले के नारे का साथ अगर शिवधाम अमरनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो तैयारियाँ शुरू कर दें। इस साल होने वाली अमरानाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। 1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बैंकों के ज़रिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है। ये यात्रा पहलगाम और बालटान दोनों रूटों से एक साथ शुरू होगी और 15 अगस्त को यात्रा समाप्त हो जाएगी। 46 दिन की इस यात्रा की रजिस्ट्रेशन का काम पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और येस बैंक की 442 शाखाओं को सौंपा गया है। (बैंकों की लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें)।
इसके साथ ही आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत ट्रायल बेसिस पर हो रही है इसलिए एक दिन में फिलहाल लिमिटेड लोग ही ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करन ज़रूरी क्यों?
अमरनाथ यात्रा करने के लिए आपके पास परमिट होना ज़रूरी है, जिसके बिना आप ये धार्मिक यात्रा नहीं कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने और दूसरी औपचारिकता पूरी करने के बाद ही आपको परमिट मिलता है। परमिट में ही आपकी यात्रा की तारीख और रूट की जानकारी होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाकर परमिट का फॉर्म जमा करना होगा। इसके साथ ही यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट लेना भी ज़रूरी है। रजिट्रेशन फॉर्म के साथ ही ये हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा।
हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए आपको श्राइन बोर्ड द्वारा चुने गए अधिकृत डॉक्टर और हॉस्पिटल से ही चेकअप करवाकर ये सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। (डॉक्टर और हॉस्पिटल की लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें)
हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को अलग से पंजीकरण की ज़रूरत नहीं है, लेकिन बुकिंग के वक्त उन्हें हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना ज़रूरी है।
रजिस्ट्रेशन की फीस- 100 रुपए
ज्यादा जानकारी के लिए आप श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
तो चलो अमरनाथ!