ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये

Tripoto
14th Mar 2021
Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में बोर्ड सदस्यों की बैठक के दौरान यात्रा की तारीख का एलान किया। यह यात्रा 28 जून 2021 से 22 अगस्त 2021 को रक्षा बन्धन तक चलेगी।

Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav

यात्रा के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल 2021 से शुरू हो जायेंगे। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण की वापसी को देखते हुए इस बार यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जायेगा। पिछले  साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। 13 साल से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं है।

Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल दोनों मार्गों- अनंतनाग और बालटाल से एक साथ यात्रा शुरू करने का निर्णय किया है। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को टैग दिए जाएंगे। जिसके द्वारा यात्री पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं से जुड़ी हरेक जानकारी का डाटा एकत्रित किया जा सके। अगर किसी आपात स्थिति में श्रद्धालु को कोई मदद चाहिए होगी तो टैग की मदद से यात्री की उपस्थिति की सही जानकारी मिल सकेगी।

Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav
Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav
Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav

यात्रा के दौरान मेडिकल और रजिस्ट्रेशन के लिये जरुरी दस्तावेज जरूर रखा लें जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आई.डी प्रूफ की फोटोकॉपी, ब्लड ग्रुप, जन्मतिथि, आपका मोबाइल नंबर, आपके घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर, यात्रा की तारीख और यात्रा मार्ग।

इस बार यात्रा में श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकॉप्टर और यात्रा मार्ग के कुछ हिस्से पर बैटरी कार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिव भक्तों को अधिक सहूलियत देने के लिए नए प्रयासों पर भी काम किया जा रहा है।

Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav
Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav

जो भी शिव भक्त अमरनाथ की यात्रा पर जाना चाहते है तो झटपट अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें और कोविड नियमों का पालन करते हुए भोले बाबा के दर्शन किजीये।

अमरनाथ जाने वाले भक्तों का इन्तज़ार समाप्त हुआ। सभी शिव भक्तों के लिये खुशखबरी है की इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून 2021 से शुरू हो रही है।

Photo of ये खुशखबरी है - शिव भक्तों के लिये by Kalpana Srivastav

Further Reads