श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में बोर्ड सदस्यों की बैठक के दौरान यात्रा की तारीख का एलान किया। यह यात्रा 28 जून 2021 से 22 अगस्त 2021 को रक्षा बन्धन तक चलेगी।
यात्रा के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल 2021 से शुरू हो जायेंगे। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण की वापसी को देखते हुए इस बार यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जायेगा। पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। 13 साल से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल दोनों मार्गों- अनंतनाग और बालटाल से एक साथ यात्रा शुरू करने का निर्णय किया है। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को टैग दिए जाएंगे। जिसके द्वारा यात्री पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं से जुड़ी हरेक जानकारी का डाटा एकत्रित किया जा सके। अगर किसी आपात स्थिति में श्रद्धालु को कोई मदद चाहिए होगी तो टैग की मदद से यात्री की उपस्थिति की सही जानकारी मिल सकेगी।
यात्रा के दौरान मेडिकल और रजिस्ट्रेशन के लिये जरुरी दस्तावेज जरूर रखा लें जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आई.डी प्रूफ की फोटोकॉपी, ब्लड ग्रुप, जन्मतिथि, आपका मोबाइल नंबर, आपके घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर, यात्रा की तारीख और यात्रा मार्ग।
इस बार यात्रा में श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकॉप्टर और यात्रा मार्ग के कुछ हिस्से पर बैटरी कार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिव भक्तों को अधिक सहूलियत देने के लिए नए प्रयासों पर भी काम किया जा रहा है।
जो भी शिव भक्त अमरनाथ की यात्रा पर जाना चाहते है तो झटपट अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें और कोविड नियमों का पालन करते हुए भोले बाबा के दर्शन किजीये।
अमरनाथ जाने वाले भक्तों का इन्तज़ार समाप्त हुआ। सभी शिव भक्तों के लिये खुशखबरी है की इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून 2021 से शुरू हो रही है।