बहुत से घुमक्कड़ों ने भारत देश में ऐसी कई सारी खूबसूरती से भरपूर झीलों को करीब से देखा और एंजॉय जरूर किया होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत और आकर्षक झील और उसके आसपास की सुन्दर भरी जगहों के बारें में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपनी जन्नत जैसी जगह का भी एहसास करवाएगी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत लाहौल स्पिति में स्थित चंद्रताल की, जो कि लाहौल स्पिति घूमने आये लोगों में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
चंद्रताल की खासियत
चंद्रताल झील को हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक माना जाता है। यहां आने वाले पर्यटकों का चंद्रताल तक का सफर बेहद उत्साह और रोमांच भरा रहता है। चंद्रताल की खूबसूरती को देख कर हर किसी का मंत्रमुग्ध होना लाजमी ही है।चंद्रताल तक पहुंचने के लिए आपको बीच रास्ते में दिखने वाले खूबसूरत दृश्यों का आनंद प्राप्त होगा। आप खतरनाक सड़कों से और रोहतांग दर्रे और कुंजुम दर्रे के बीच ऊंचे ग्लेशियरों से होकर इस खूबसूरत झील तक पहुँच पाएंगे।जो कि अपने आप में ही रोमांच भरा रहता है। वैसे आप मुख्यतः चंद्रताल झील तक पहुंचने के लिए किन्नौर स्पीति घाटी के रास्ते से भी इस झील तक पहुँच सकते हैं। इस पूरे रोमांचक सफर में आपको ऐसी बहुत सी खूबसूरत जगहों को देखने का मौका मिलेगा जो कि शुरू से ही हर पर्यटक की दिली तमन्ना रहती है।
ठहरने की सुविधा
आपको बता दें कि फोरेस्ट विभाग के अनुसार आप चंद्रताल के आस-पास अपना बेस कैम्प नहीं लगा सकतें हैं। ऐसा करना प्रतिबंधित और दण्डनीय है। इसलिए आप चंद्रताल से 2 किलोमीटर पहले ही अपना बेस कैम्प लगा सकते हैं या फिर किराये पर बने कैम्पों का सहारा ले सकते हैं। उनकी पूरी जानकारी इस प्रकार से है।
1) बटाल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस
आपको बटाल रेस्ट हाऊस में कमरा बुक करने के लिए एक दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी के इस सैटेलाइट फोन पर बात करनी होगी। आपको एक बात जरूर बता दें कि लाहौल स्पिति के कुछ जगहों पर मोबाइल फोन का नेटवर्क नहीं होता है इसलिए आप ठहरने की जरूरी बात लाहौल पहुंच कर ही कर लें। बटाल के इस गेस्ट हाउस के सैटेलाइट का नंबर 08991722020 है। आपको बता दें कि बटाल ढाभा के ठीक सामने कुछ इग्लू टाइप की झोपड़ियां भी मौजूद हैं जो कि कमरा ना मिलने की स्थिति में रुकने पर आपको ठंडी हवाओं से बचा सकती हैं।
2) चंद्रताल का पारसोल कैंप
चंद्रताल पहुंचने के पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के इलावा भी आप स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए किराये के कैम्पों में रुक सकते हैं। इस कैम्प का नाम पारसोल है जहां आप एक रात के लिए रुक सकते हैं। पारसौल कैम्प में आपको ठहरने के साथ साथ खाने पीने की सुविधा भी दी जाएगी। व शर्तें आपको इस कैम्प में ठहरने से एक दिन पहले अपनी बुकिंग सुनिश्चत करनी होगी। पारसौल कैम्प में बुकिंग आप इन फोन नंबरों और मेल आई डी द्वारा कर सकते हैं।
चंद्रताल के आस-पास देखने वाली खूबसूरत जगहें
1) कुंजुम दर्रा
देखने के लिए प्रसिद्ध कुंजुम दर्रा, लाहौल स्पिति का मुख्य आकर्षक का केंद्र है। कुंजुम दर्रा 4551 मीटर की खूबसूरत ऊँचाई वाले लाहौल स्पिति की घाटी में स्थित है। जिसे देखना यहाँ आने वाले हर पर्यटकों की दिली तमन्ना होती है।
2) सिसु
लाहौल स्पिति की खूबसूरत जगह सिसु अपने मुख्य जलप्रपात के लिए जाना जाता है। अगर कोई पर्यटक लाहौल स्पिति तक घूमने पहुंचता है तो बह इस जलप्रपात को देखना नहीं भूलता है। सिसु लाहौल स्पिति की खूबसूरत घाटी 3170 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
3) दारचा
दारचा केलांग से मात्र 24 किलोमीटर की दूरी एक छोटे से गाँव में स्थित है। आपको बता दें कि दारचा से ही आप ज़ांस्कर घाटी के लिए ट्रेकिंग कर सकते हैं। ट्रेकिंग के लिए आपको सारी सुविधा दारचा से ही मिल जाएंगी। समुद्र तल से दारचा की ऊँचाई 3360 मीटर है। ट्रेकिंग और शिविरों के लिए दारचा एक मुख्य भूमिका निभाने का कार्य करता है।
4) बारालाचाला
बारालाचाला केलांग से मात्र 75 किमी दूरी पर स्थित है। बारालाचाला मनाली और लेह के मध्य बीच रास्तें में आता है। यदि आप ट्रेकिंग के शौकिनी है तो आप दो दिनी के इस रोमांचक ट्रैकिंग को चंद्रताल से बारालाचाला का ट्रेक आसानी से पूरा कर सकते हैं।
कैसे पहुँचें?
बस से: चन्द्रतल के लिए आमतौर पर दो बसें चलती हैं।यह दोनों बसें मनाली होते हुए कुल्लू से काजा के लिए चलती हैं और यह सुबह करीब 4.45 बजे मनाली पहुंच जातीं हैं और 15 मिनट के विश्राम के बाद सुबह 5.00 बजे के करीब काजा के लिए प्रस्थान करतीं हैं। आपको बता दें कि इस रूट का बस किराया लगभग 250 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। बाटाल को पार करने के बाद आपको चंद्रताल डायवर्जन पॉइंट पर उतरना होगा और इस जगह से चंद्रताल लगभग 14 की दूरी पर होगा जो कि आप ट्रेकिंग के द्वारा या रास्ते में चलतीं हुई कार टेक्सी की मदद से चंद्रताल तक पहुंच सकते हैं।
नोट: जानकारी के लिए आपको बता दें कि सड़क मार्ग से दिल्ली से चंद्रताल तक दो मुख्य मार्ग हैं। जो कि एक दिल्ली से मनाली जाता है, और दूसरा दिल्ली से शिमला से किन्नौर से स्पीति घाटी तक जाता है। आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी रास्ते से आ सकते हैं।
हवाईजहाज द्वारा: मनाली के सबसे नजदीकी भुंतर हवाई अड्डा है। जो कि चंद्रताल झील से लगभग 180 किमी दूरी पर है और दूसरा हवाई अड्डा शिमला में है जो 375 किमी की दूरी पर स्थित है और तीसरा प्रमुख हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जो मनाली से लगभग 300 किमी की दूरी पर स्थित है। जो कि आप अपनी सुविधा के अनुसार तय कर सकते हैं।
ट्रेन द्वारा: चंद्रताल से नजदीकी एक मात्र ही रेल्वे स्टेशन है जो मंडी के पास जोगिंदर नगर में स्थित है। चंद्रताल से यह रेलवे स्टेशन लगभग 290 किमी की दूरी पर स्थित है।
प्राइवेट टेक्सी द्वारा: चंद्रताल तक प्राइवेट टेक्सी द्वारा भी जाया जा सकता है। आप अपने बजट के हिसाब से दिल्ली या मनाली से प्राइवेट टेक्सी का विकल्प भी चुन सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।
क्या आपने चन्द्रतल की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।