अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे

Tripoto
1st Nov 2021
Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav
Day 1

जब भी कोई घूमने का प्लान बनाता है, तो वो चाहता है कि वो एक ऐसा ट्रिप प्लान करे जो उसका और साथ जाने वाले लोगों के लिए यादगार बन जाए। ऐसे में ट्रिप को शानदार और खास बनाने के लिए किसी खास जगह को चुना जाता है और वहां जाकर एक नया अनुभव लिया जाता है। यकीनन ऐसे टूर शानदार और यादगार तो होते हैं, लेकिन कई मर्तबा देखा जाता है कि घूमने के चक्कर में हम ये भूल जाते हैं कि हमारा खर्चा कितना हुआ, क्योंकि आखिर में जब आप हिसाब लगाते हैं, तो उस वक्त मन ही मन ये तो कहते ही हैं कि काफी खर्चा हो गया, अभी तो पूरा महीना पड़ा है ये कैसे चलेगा आदि। ऐसे में कई बार कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ बातों का खास ध्यान रखकर अपने ट्रिप को बजट वाला शानदार ट्रिप बना सकते हैं। तो चलिए आपको कुछ बातें बताते हैं, जो शायद आपकी मदद कर पाएं।

ऑफ सीजन जा सकते हैं घूमने

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

अमूमन देखा जाता है कि लोग घूमने के लिए हिल स्टेशन को काफी चुनते हैं। ऐसे में आप यहां ऑफ सीजन जा सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से आपको हर चीज (टिकट, होटल का चार्ज, खाने का दाम, घूमने की जगहों का टिकट आदि) काफी कम पैसों में मिल जाएगी और आपका ट्रिप भी सस्ते में हो जाएगा।

होटल बुक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

लोग घूमने वाली जगह पर जाकर होटल ढूंढते हैं, जिसके कारण उनको वो काफी महंगा मिलता है। ऐसे में आपको पहले ही ऑनलाइन होटल बुक करना चाहिए, कई वेबसाइट्स चेक करने के बाद ही होटल बुक करें, होटल के रिव्यू जरूर पढ़ें, और अगर आपका ग्रुप बड़ा है तो आप होटल वालों से कॉल पर बात करके कोई खास ऑफर उनसे ले सकते हैं। ऐसा करने से भी आपका खर्च कम होगा।

यात्रा पर रास्ते का खाना घर से ले जाएं

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

ज्यादातर देखा जाता है कि लोग रास्ते में रूककर किसी ढाबे या किसी होटल में खाना खाते हैं। ऐसा करने के दो नुकसान है, पहला आपको मोटा बिल देना पड़ता है क्योंकि इनके खाने के दाम काफी ज्यादा महंगे होते हैं और दूसरा ये कि बाहर का अनहाइजनिक खाना आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आपको घर से ही खाना बनाकर या हल्की-फुल्की चीजें रास्ते के लिए रखकर ले जानी चाहिए।

यात्रा पर कैसे जाना चाहिए?

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

आप जिस जगह का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, वहां आपको अपनी कार से, बस, टैक्सी, ट्रेन, फ्लाइट आदि किससे जाना चाहिए ताकि आपको कम किराया देना पड़े। इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। घूमने वाली जगहों पर आप स्कूटी, बाइक किराए पर ले सकते हैं आदि।

बैकपैकर बने

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

युवाओं के साथ – साथ यात्रा पर सबसे बड़ी समस्या आती है पैसों की क्योंकि अक्सर उनका बैंक बैलेंस कम ही रहता है। इसलिये यदि आप युवा हैं और सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो बैकपैकिंग आपके लिये एक बहुत अच्छा विकल्प है।

मोल-भाव की आदत डालें

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

मोल – भाव तो हम भारतीयों के डीएनए में है। हालाँकि सभी लोगों के साथ ऐसा नहीं है। विशेषकर युवा मोल – भाव नहीं कर पाते, जिसकी वजह से वे 100 रुपये वाली वस्तु के लिये 200 रुपये दे बैठते हैं। इसलिये जहाँ भी संभव हो मोल – भाव अवश्य करें, फिर चाहे वो होटल हो या ट्रेवल एजेंट से टूर पैकेज लेना।

एक हॉलिडे पैकेज चुनें

Photo of अगर करना चाहते हैं सस्ती और अच्छी यात्रा, तो यात्रा के समय इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे by Smita Yadav

यदि आप घुमक्कड़ हैं और आपको यात्रा से जुड़े सभी साम- दाम-दंड-भेद में महारत हासिल है तब तो कोई समस्या नहीं, लेकिन यदि ऐसा नहीं है और आप परिवार के साथ यात्रा पर हैं तो हॉलिडे पैकेज लेना सबसे अच्छा रहेगा। यह पैकेज यात्रा के दौरान आपकी बहुत सारी समस्याऐं जैसे की होटल का चुनाव, ट्रेन/ बस पकड़ना, टैक्सी की बुकिंग आदि समाप्त कर देंगे। आप इन पैकेज की सहायता से यात्रा पर होने वाले खर्च में 20 % तक की बचत कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।