वैसे तो दिल्ली एक फूड लवर के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, यहां आपको हर तरह के जायकों का स्वाद चखने को मिल जायेगा।पर क्या आपको पता है दिल्ली के आस पास के शहरों में भी आपको बेहतरीन जायकों का स्वाद मिल जाएगा। हम बात कर रहे है दिल्ली के पास स्थित गाजियाबाद की जहां दिल्ली की आधी आबादी रहती है।ऐसे में अगर आप बजट में अपने दोस्तो के साथ पार्टी करने की सोच रहे है तो हम आपको यहां के कुछ किफायती होटलों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने दोस्तो के साथ जम कर पार्टी भी कर सकते है और आपकी जेब पर ज्यादा असर भी नहीं होगा।
1. कैफे मार्ले
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के इस बॉब मार्ले-थीम का खुशनुमा माहौल आपकी शाम में चार चांद लगा देगा।इस कैफे में बाहर खुली हवा में और अंदर दोनो ही जगह बैठने की उचित व्यवस्था है।इनके कैफे की शानदार बॉब मार्ले भित्तिचित्र, शांत दीवार की सजावट और आकर्षक रोशनी की सजावट देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है।यहां पर आपको इंडियन और चाइनीज़ दोनो ही तरह के स्वादिष्ट भोजन परोसते है।आप जिन कुछ व्यंजनों को आजमा सकते हैं उनमें मार्ले स्टाइल वेज बर्गर, बीबीक्यू चिकन पिज्जा, हुकर चिली पनीर, तंदूरी मलाई मुर्ग आदि।
कहाँ -कैफे मार्ले - दुकान 4, जीसी ग्रैंड मार्केट, वैभव खंड, इंदिरापुरम
समय - 11 AM - 11 PM
दो लोगों का भोजन - 500 रुपये
उन्हें कॉल करें - +91 9882 109 110
उनका FB पेज देखें - https://www.facebook.com/cafemarley.indirapuram
2. फ्रेंच ओवन
अगर आप गाजियाबाद के आस पास के है तो आपने इंदिरापुरम के इस प्यारे गुलाबी कैफे के बारे में कई बार सुना होगा। इनके आकर्षक और सुन्दर सजावट सभी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।साथ ही यहां का भोजन भी काफी किफायती है,तो अगर आप स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट हो और आप अपनी फ्रेंड ग्रुप को पार्टी देना चाहते हो तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही है।आप यहां के फ्रेंच ओवन स्पेशल वेज लसग्ना, तंदूरी मोमोज, लेबनानी चिकन पिटा पॉकेट्स, न्यूयॉर्क बेक्ड चीज़ पेस्ट्री आदि को ट्राई कर सकते है।
कहाँ -द फ्रेंच ओवन - शॉप 3, जीसी ग्रांड मार्केट, इंदिरापुरम का
समय -11 AM - 11 PM
दो लोगों का भोजन - 600 रुपये
उन्हें कॉल करें -+91 9990 546 646
उनका FB पेज देखें-https://www.facebook.com/The-French-Oven-105301741324116
3.हंग्री हैकर्स
अगर आप अपने दोस्तो के साथ या ऑफिस कलिंग के शेक की चुस्की और बर्गर के साथ खूब सारे गप्पे मरना चाहते है तो गाजियाबाद का ये अड्डा एक दम सही है।हंग्री हैकर्स के एनसीआर में कई आउटलेट हैं, जिनमें से एक जयपुरिया प्लाजा इंदिरापुरम में भी है। यहां पर आप सभी स्वादिष्ट और सस्ते भोजन के साथ अपनी पार्टी कर सकते है।यहां के कुछ
चटपटा व्यंजन जो आप ऑर्डर कर सकते हैं उनमें जलपीनो ग्रिल्ड पनीर सैंडविच, एचएच ट्विन चीज़ बर्गर, एचएच मसाला ग्रिल बर्गर, ओरियो क्रश शेक, कोल्ड कॉफी शेक आदि है।
कहाँ -भूखे हैकर्स - जयपुरिया सनराइज प्लाजा इंदिरापुरम, कौशाम्बी, और अन्य आउटलेट
समय -10 - 4 AM
दो लोगों का भोजन -300 रुपये
उन्हें कॉल करें - +91 120 427 6270
उनका FB पेज देखें-https://www.facebook.com/thehungryhackers
4. सैंडवेज
एक प्यारा सा कैफे जो इंदिरापुरम में शुरू हुआ था।लेकिन अब इसकी अन्य भी एक शाखा इस शहर में है।अगर आप अपनी बेस्टी के साथ मीठी कोल्ड कॉफी डेट पर जाने के लिए एक आदर्श जगह है। इस जगह के बर्गर और सैंडविच काफी लोकप्रिय है साथ ही वे कई प्रकार के ठंडे और मोटे शेक और कॉफी भी परोसते हैं, जिसमें वियतनामी कोल्ड ब्रू कॉफी भी शामिल है, जो इस जगह की काफी फेमस है।इसके अलावा आप यहां के मसालेदार वेजी बर्गविच, पेरी-पेरी वेवी फ्राइज़, हाई ऑन चीज़ और गूई चॉकलेट सैंडविच भी ट्राई कर सकते है और वो भी आपके बिल्कुल बजट में।
कहाँ -सैंडवेज - राज नगर और एक्सप्रेस गार्डन मार्केट इंदिरापुरम
समय -11 - 12:30 AM
दो लोगों का भोजन - 200 रुपये
उन्हें कॉल करें -+91 7503 139 300
उनका FB पेज देखें - https://www.facebook.com/SandwedgesIndirapuram
5.मार्व्स पिज्जा
अगर आप पिज्जा लवर हो और आप अपने दोस्तो के साथ पिज्जा पार्टी करना चाहते हो तो इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर में साधारण से लेकर बीस्ट तक, 5 आकारों के पिज्जा को आप ट्राई कर सकते हो।यहां पर आपको डिलीशियस पिज्जा बिल्कुल आपके बजट में मिल जायेगा। यहां पर आपको सिग्नेचर पेरी-पेरी वेज, चिकन ओवरलोड पिज्जा, चिकन टिक्का सलामी पिज्जा, स्मोक चिली मैक एंड चीज़ वेज, चीज़ गार्लिक ब्रेड, और बहुत कुछ सुपर डिलीश पिज्जा की अन्य वरायटी मिल जाएंगी।
कहाँ - Marv's Pizza - L-343, ग्राउंड फ्लोर, हैबिटेट सेंटर, अहिंसा खंड-1, इंदिरापुरम और अन्य आउटलेट्स का
समय -सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक
दो लोगों का भोजन -600 रुपये
उन्हें कॉल करें - +91 8260 009 696
उनका FB पेज देखें- https://www.facebook.com/marvspizza.in
6.ASAP-एज स्पाइसी एज पॉसिबल डिनर
जैसा की आप नाम देखकर समझ ही गए होंगे।अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे चटपटा स्पाइसी खाना पसंद है तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहां का माहौल बहुत ही खुशनुमा है और इनके भोजन बहुत ही लजीज़ और वो भी बिल्कुल आपके बजट में।आपको बता दें कि ASAP के कई और शाखाएं भी जो की नोएडा में मौजूद है।जब आप यहां जाए तो इनके स्पेशल नवाबी पनीर, ठेला चौमीन, अमृतसरी छोले कुलचा खाना बिल्कुल भी ना भूले।
कहाँ-सी-88, आरडीसी, राज नगर और अन्य आउटलेट
समय -11 AM - 11 PM
दो लोगों का भोजन - 500 रुपये
उन्हें कॉल करें -+91 9717 914 715
उनका FB पेज देखें-https://www.facebook.com/pages/ASAP-As-Spicy-As-Possible-Dinner/100402921345646
7. मिठास
इंदिरापुरम की इस विशाल मिठाई की दुकान के बारे में वहां रहने वाला हर व्यक्ति जरूर जनता होगा।ये जगह अपने घर के खाने जैसा स्वाद के लिए काफी फेमस है।इनके खाने का स्वाद और खाने की गुणवत्ता दोनो ही बहुत अच्छे हैं।अगर आपका कभी घर पर रात का खाना बनाने का मन नहीं करता है, तो आप यहां आकर सुपर डीलक्स थाली, तंदूरी वेज प्लैटर, पनीर बटर मसाला, पाओ भाजी, भल्ला पापड़ी चाट और भी बहुत कुछ ऑर्डर कर सकते हैं।
कहाँ - मिठास - इंदिरापुरम, क्रॉसिंग रिपब्लिक, कवि नगर, और अन्य आउटलेट
समय -8 AM - 10:30 PM
दो लोगों का भोजन -500 रुपये
उन्हें कॉल करें- +91 120 432 7640
उनका FB पेज देखें - https://www.facebook.com/themithaas
8.मदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट
नेहरू नगर में स्थित, मदन स्वीट्स एंड रेस्तरां एक लोकप्रिय भोजनालय है, इसकी उचित कीमतों और स्वादिष्ट भोजन के कारण यहां के लोगो के बीच काफी लोकप्रिय भी है।यहां से नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, स्ट्रीट फूड, कॉन्टिनेंटल, मिठाई, चाइनीज ऑर्डर कर सकते है।साथ ही यहां के कुछ स्पेशल व्यंजन जैसे की मंचूरियन + नूडल्स, दक्षिण भारतीय थाली, दाल मखनी, समोसा, रसगुल्ला आदि भी काफी फेमस है।यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने दोस्तो के साथ कम पैसे में भी अच्छा भोजन कर सकते है।
कहाँ -मदन स्वीट्स एंड रेस्तरां - 3, के-23, राकेश मार्ग, नेहरू नगर,
समय - 8 AM - 10:30 PM
दो लोगों का भोजन -500 रुपये
उन्हें कॉल करें - +91 120 412 3442
उनका FB पेज देखें-https://www.facebook.com/MadanSweetsandRestaurant/
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।