
किसी भी देश की इनकम का एक जरिया होता है वह है टूरिज़्म। टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए सभी देश अलग - अलग तरह की सुविधाएं देते है। जैसे कि कुछ देशों में शराब फ्री टैक्स होती है तो कुछ देश वीजा ॲॅान अराइवल की फेसिलिटी देते है। यदि आप उनके देश में जाते है तो आपको Arrival पर ही आपको वीजा मिल जाता है। इंडिया भी टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए गोवा में पेट्रोल काफी सस्ता रखता है। वहीं कुछ देश टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए दूसरे देशों के ड्राइविंग लाइसेंस को अपने यहाँ पर परमिट करते है तो कई ऐसे देश हैं जहां भारत का ड्राइविंग लाइसेंस वैध है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते है वह भी बिना किसी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के....
1. ग्रेट ब्रिटेन -

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर इंग्लैंड, स्काटलैंड, और वेल्स में 1 साल तक ड्राइविंग करने की फेसिलिटी है। हालांकि वहां किस तरह की गाड़ी चलानी है यह सरकार के द्वारा निर्धारित है। ब्रिटेन में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
2. फ्रांस -

फ्रांसीसी इंजन का मजा तो आपने बहुत बार लिया होगा लेकिन आप इंडियन लाइसेंस की बदौलत फ्रांस की सड़कों पर ड्राइविंग का भी लुत्फ ले सकते हैं। 1 साल तक फ्रांस में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग की जा सकती है। हालांकि वहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का फ्रेंच ट्रांसलेशन ले जाना जरूरी है। फ्रांस में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
3. नार्वे -

नॉर्वे में भी भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग की जा सकती है, लेकिन वहां वैध्यता सिर्फ 3 महीने की ही है। 3 महीने तक आप वहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते है। नार्वे में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
4.जर्मनी -

ऑटोमोबाइल का देश कहे जाने वाले जर्मनी की सड़कों पर कार दौड़ाना आपके जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक हो सकता है। जिस समय आपने जर्मनी में एंट्री ली है उसके बाद से लेकर अगले 6 महीने तक वहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वेलिड रहता है। आप वहां अगले 6 महीने तक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते है । जर्मनी में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी क्षेत्रीय भाषा में नहीं बल्कि अंग्रेजी में होना चाहिए।
5. स्विट्ज़रलैंड -

दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले इस देश में ड्राइविंग का लुत्फ उठाना भला किसे पसंद नहीं होगा।यहां तक कि आप अपने DL के आधार पर यहां वाहन भी किराए पर ले सकते हैं, लेकिन आपका लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए। स्विट्जरलैंड में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 1 साल तक ड्राइविंग की जा सकती है। स्विटजरलैंड में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
6. आस्ट्रेलिया -

ऑस्ट्रेलिया में कुछ जगह भारतीय लाइसेंस के साथ ड्राइविंग की जा सकती है इनमें न्यू साउथ वेल्स, क्वीन्सलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी आदि शामिल है। लोगों को वही गाड़ियां इस्तेमाल करनी होंगी जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने लिस्ट किया है। उत्तर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय 3 महीने तक भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
7. न्यूजीलैंड -

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस द्वारा आप एक साल तक न्यूजीलैंड में ड्राइविंग कर सकते हैं। बशर्ते आपके पास न्यूजीलैंड की किसी ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा प्रमाणित लाइसेंस का ट्रांसलेशन हो। इसके अलावा, भारतीय ड्राइवर को 21 साल से ऊपर होना पड़ेगा कार किराए पर लेने के लिए। न्यूजीलैंड में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
8. अमेरिका -

रोड एक्सप्लोरिंग के लिए ये सबसे उपयुक्त देश है। अमेरिका के अधिकतर राज्यों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ भारतीयों को 1 साल तक ड्राइव करने की अनुमति दी जाती है। लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए और वैलिड होना चाहिए। इसके अलावा, I-94 फॉर्म की कॉपी होनी चाहिए जिसमें संबंधित व्यक्ति की अमेरिका में एंट्री की तारीख लिखी हो। अमेरिका में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
9. साउथ अफ्रीका -

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस यहां वैलिड है अगर वो अंग्रेजी में हो और उसमें ड्राइवर की फोटो और साइन हो। हालांकि, अगर कार किराए पर लेनी हो तो यकीनन भारतीयों को इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा, लेकिन कोई और कार इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर वहां ड्राइव कर सकते है। साउथ अफ्रीका में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
10. माॅरीशस -

माॅरीशस में आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग 4 हफ्तों तक ड्राइविंग कर सकते है। जो वेहिकल आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मेंशन की गई है उसी के अनुसार। आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए और उस फोटो होनी चाहिए। माॅरीशस में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।