दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट-

Tripoto
Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

किसी भी देश की इनकम का एक जरिया होता है वह है टूरिज़्म। टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए सभी देश अलग - अलग तरह की सुविधाएं देते है। जैसे कि कुछ देशों में शराब फ्री टैक्स होती है तो कुछ देश वीजा ॲॅान अराइवल की फेसिलिटी देते है। यदि आप उनके देश में जाते है तो आपको Arrival पर ही आपको वीजा मिल जाता है। इंडिया भी टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए गोवा में पेट्रोल काफी सस्ता रखता है। वहीं कुछ देश टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए दूसरे देशों के ड्राइविंग लाइसेंस को अपने यहाँ पर परमिट करते है तो कई ऐसे देश हैं जहां भारत का ड्राइविंग लाइसेंस वैध है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते है वह भी बिना किसी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के....

1. ग्रेट ब्रिटेन -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर इंग्लैंड, स्काटलैंड, और वेल्स में 1 साल तक ड्राइविंग करने की फेसिलिटी है। हालांकि वहां किस तरह की गाड़ी चलानी है यह सरकार के द्वारा निर्धारित है। ब्रिटेन में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

2. फ्रांस -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

फ्रांसीसी इंजन का मजा तो आपने बहुत बार लिया होगा लेकिन आप इंडियन लाइसेंस की बदौलत फ्रांस की सड़कों पर ड्राइविंग का भी लुत्फ ले सकते हैं। 1 साल तक फ्रांस में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग की जा सकती है। हालांकि वहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का फ्रेंच ट्रांसलेशन ले जाना जरूरी है। फ्रांस में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

3. नार्वे -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

नॉर्वे में भी भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग की जा सकती है, लेकिन वहां वैध्यता सिर्फ 3 महीने की ही है। 3 महीने तक आप वहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते है। नार्वे में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

4.जर्मनी -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

ऑटोमोबाइल का देश कहे जाने वाले जर्मनी की सड़कों पर कार दौड़ाना आपके जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक हो सकता है। जिस समय आपने जर्मनी में एंट्री ली है उसके बाद से लेकर अगले 6 महीने तक वहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वेलिड रहता है। आप वहां अगले 6 महीने तक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते है । जर्मनी में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी क्षेत्रीय भाषा में नहीं बल्कि अंग्रेजी में होना चाहिए।

5. स्विट्ज़रलैंड -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले इस देश में ड्राइविंग का लुत्फ उठाना भला किसे पसंद नहीं होगा।यहां तक कि आप अपने DL के आधार पर यहां वाहन भी किराए पर ले सकते हैं, लेकिन आपका लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए। स्विट्जरलैंड में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 1 साल तक ड्राइविंग की जा सकती है। स्विटजरलैंड में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

6. आस्ट्रेलिया -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

ऑस्ट्रेलिया में कुछ जगह भारतीय लाइसेंस के साथ ड्राइविंग की जा सकती है इनमें न्यू साउथ वेल्स, क्वीन्सलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी आदि शामिल है। लोगों को वही गाड़ियां इस्तेमाल करनी होंगी जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने लिस्ट किया है। उत्तर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय 3 महीने तक भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

7. न्यूजीलैंड -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस द्वारा आप एक साल तक न्यूजीलैंड में ड्राइविंग कर सकते हैं। बशर्ते आपके पास न्यूजीलैंड की किसी ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा प्रमाणित लाइसेंस का ट्रांसलेशन हो। इसके अलावा, भारतीय ड्राइवर को 21 साल से ऊपर होना पड़ेगा कार किराए पर लेने के लिए। न्यूजीलैंड में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

8. अमेरिका -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

रोड एक्सप्लोरिंग के लिए ये सबसे उपयुक्त देश है। अमेरिका के अधिकतर राज्यों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ भारतीयों को 1 साल तक ड्राइव करने की अनुमति दी जाती है। लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए और वैलिड होना चाहिए। इसके अलावा, I-94 फॉर्म की कॉपी होनी चाहिए जिसमें संबंधित व्यक्ति की अमेरिका में एंट्री की तारीख लिखी हो। अमेरिका में रोड के राइट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

9. साउथ अफ्रीका -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस यहां वैलिड है अगर वो अंग्रेजी में हो और उसमें ड्राइवर की फोटो और साइन हो। हालांकि, अगर कार किराए पर लेनी हो तो यकीनन भारतीयों को इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा, लेकिन कोई और कार इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर वहां ड्राइव कर सकते है। साउथ अफ्रीका में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

10. माॅरीशस -

Photo of दुनिया के 10 ऐसे देश जहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते है ड्राइव, देखे पूरी लिस्ट- by Pooja Tomar Kshatrani

माॅरीशस में आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग 4 हफ्तों तक ड्राइविंग कर सकते है। जो वेहिकल आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मेंशन की गई है उसी के अनुसार। आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए और उस फोटो होनी चाहिए। माॅरीशस में रोड के लेफ्ट साइड में ड्राइविंग की जाती है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads