भीड़भाड़ वाले ट्रेवल डेस्टिनेशन को कहो बाय बाय और करो इन ऑफ बीट जगहों की सैर

Tripoto
Photo of भीड़भाड़ वाले ट्रेवल डेस्टिनेशन को कहो बाय बाय और करो इन ऑफ बीट जगहों की सैर by Deeksha

अक्सर घूमने जाने के पहले हम प्लानिंग करते हैं। प्लानिंग करने के लिए रिसर्च करते हैं और अलग अलग लोगों के लिखे हुए आर्टिकल और ब्लॉग पोस्ट पढ़ते हैं। लेकिन यदि कोई जगह ऐसी हो जो सभी के लिए एकदम नई हो तो कैसा रहेगा? यकीनन हर पर्यटक को ऑफ बीट और अनछुई जगहों पर जाना अच्छा लगता है। कोविड के बाद ऐसी जगहें विशेष रूप से खास हो गई हैं। अगर आप भी कहीं घूमने जाने की प्लान बना रहे हैं तो आप इन ऑफ बीट जगहों पर जा सकते हैं।

1. सिटोंग खासमहल, बंगाल

हिमालय की गोद में स्थित ये छोटा-सा जिला बंगाल के उत्तरी भाग में है। सिटोंग इतनी खूबसूरत जगह है कि आप देखते रह जाएंगे। सिटोंग से आपको पहाड़ों का सीधा नजारा दिखाई देता है जो आपका मन मोह लेगा। क्योंकि ये जगह संतरे के बगीचों से भरी हुई है इसलिए सिटोंग को अक्सर दार्जिलिंग का ऑरेंज विलेज भी कहा जाता है। सिटोंग में आपको एकदम भीड़ नहीं मिलेगी। क्योंकि इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को पता है इसलिए बंगाल का ये आशियाना एक शांत और खूबसूरत वेकेशन एन्जॉय करने के लिए परफेक्ट जगह है।

2. वरसे, सिक्किम

अगर आपके लिए सिक्किम केवल पहाड़ों और झीलों तक सीमित है तो आपने अबतक सिक्किम को अच्छे से एक्सप्लोर करने की कोशिश नहीं की है। सिक्किम के वरसे का रोडोडेंड्रोन गार्डन आपके दिल में घर कर जाएगा। समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित बार्से पहुँचने का केवल एक रास्ता है। वरसे आने के लिए आपको हिली से 4 किमी. लंबा लेकिन आसान सा ट्रेक करना होता है। प्रकृति प्रेमियों को बार्से किसी जन्नत से कम नहीं लगेगा। दूर तक फैले रोडोडेंड्रोन गार्डन के पीछे संगलिला पर्वतमाला का विहंगम दृश्य भी दिखाई देता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको सिक्किम के कुछ लुप्तप्राय जानवरों का मौका भी मिल सकता है।

3. जगदलपुर, छत्तीसगढ़

शायद आपने छत्तीसगढ़ के इस शहर के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन आपको बता दें ये जगह अपने आप में भारत के लिए बेहद खास है। जगदलपुर भारत की नियागरा वाटरफॉल्स का घर हैं जिन्हें भारत का सबसे ऊँचा झरना होने का खिताब मिला हुआ है। चित्रकोट की ऊँचाई लगभग 95 फीट है। जगदलपुर जाने के लिए सबसे सही समय बरसात का होता है। क्योंकि इस शहर में तमाम ऐसे वाटरफॉल हैं जो देखने लायक हैं इसलिए मानसून में जगदलपुर आना सबसे सटीक समय माना जाता है। जगदलपुर में इसके अलावा आप झील, गुफाएँ और नेशनल पार्क भी देख सकते हैं।

4. अर्की, हिमाचल प्रदेश

हर घुमक्कड़ के दिल में हिमाचल प्रदेश के लिए खास जगह होती है। इस राज्य में इतना सबकुछ है कि ये सबका दिल जीत लेता है। ऐसी ही एक जगह है अर्की। हिमाचल प्रदेश का अर्की शायद राज्य का सबसे छोटा कस्बा होगा। अर्की की लोकप्रियता का कारण यहाँ का अर्की फोर्ट और आकर्षक नजारे हैं। यदि आप दिल्ली-मनाली रोड पर सफर के रहे हैं, तो आपको अर्की होकर गुजरना होता है। अर्की एक समय पर बाघल की राजधानी हुआ करता था। अर्की फोर्ट से आपको कसौली और शिमला तक का दृश्य दिखाई दे सकता है। अर्की में आर्ट और कल्चर का भी भंडार है। यदि आप किसी ऐसी हिमाचली जगह की सैर करना चाहते हैं जहाँ स्लो ट्रेवल के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी साथ मिले तो अर्की आपके लिए बेस्ट जगह है।

5. मोकोकचुंग, नागालैंड

पूर्वोत्तर राज्यों में ऐसी तमाम चीजें हैं जो देखने लायक हैं। इनमें से एक है नॉर्थ ईस्ट का आदिवसी कल्चर। मोकोकचुंग नागालैंड की वो जगह है जहाँ आप राज्य के अओ ट्राइव के लोगों के बारे में जान सकते हैं। मोकोकचुंग की पहचान यहाँ मिलने वाली समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार मेहमाननवाजी है जो आपका मन खुश कर देगा। क्योंकि मोकोकचुंग नागालैंड का छोटा गाँव जैसा है इसलिए यहाँ आपको एकदम ग्रामीण जीवन देखने मिलेगा। मोकोकचुंग के त्योहार और कार्यक्रमों देखने लायक हैं। इनके अलावा आप यहाँ संग्रहालय, गुफाएँ और घाटियाँ भी देख सकते हैं।

6. बायलाकुप्पे, कर्नाटक

क्या आप जानते हैं भारत में दो स्वर्ण मंदिर हैं? अमृतसर के अलावा दूसरा स्वर्ण मंदिर कर्नाटक के बायलाकुप्पे में हैं जो देखने में भेड खूबसूरत है। असल में बायलाकुप्पे में भारत का दूसरा सबसे विशाल तिब्बती समुदाय है। साउथ इंडिया की प्रसिद्ध नामद्रोलिंग मोनास्ट्री भी बायलाकुप्पे में है जिसको स्थानीय भाषा में गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है। बुलकुप्पे में तमाम बौद्ध मठ हैं जो देखने लायक हैं। इसके अलावा बायलाकुप्पे की प्राकृतिक छटा भी बेहद खूबसूरत है। यदि आप दक्षिण भारत की सैर करने का मन बना रहे हैं तो इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें।

7. हालेबिडू, कर्नाटक

अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जो वाकई में सबसे अलग हो तो आपको कर्नाटक के हालेबिडू आने का प्लान बनाना चाहिए। हालेबिडू का इतिहास 12वीं शताब्दी से चला आ रहा है। इस जगह पर आकर ऐसा लगता है कि मानो समय की रफ्तार थम गई है। हालेबिडू में होयसला आर्किटेक्चर से लेकर तमाम मंदिर और ऐतिहासिक जगहें देखी जा सकती हैं। अगर आपको ऐतिहासिक जगहों पर जाना पसंद है और आप किसी ऑफ बीट जगह पर जाना चाहते हैं हालेबिडू आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें