जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

Tripoto
3rd Jan 2022
Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav
Day 1

अगर आप रोज के वही दाल चावल, रोटी सब्जी और बाहर का चाइनीज फूड खा खाकर ऊब चुके हैं, तो अब करें बिहारी फूड ट्राई। यकीनन आपके मुंह का टेस्ट बदलने में देर नहीं लगेगी और खाने के बाद यही कहेंगे, ऐसा टेस्टी खाना पहले कहा था। दरअसल बिहार की पहचान वहाँ की बोली के साथ-साथ वहाँ के स्वादिष्ट खाने से भी की जाती है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बिहार के कुछ खास लल्लनटॉप डिशेस के बारे में बताते हैं, जो आपका यकीनन मुंह का टेस्ट बदल देंगे।

लिट्टी चोखा

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

बिहार के खाने की बात की जा रही है और हम सबसे पहले लिट्टी चोखा की बात न करें, ऐसा भला कैसे हो सकता है। बिहार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जो डिश है वो लिट्टी चोखा है। बैगन से बने चोखा के साथ इसे हर बिहारी और बिहार में घूमने आया हर पर्यटक बेहद पसंद करता है। वैसे इसे दिल्ली से मुंबई तक भी खासा पसंद किया जाता है।

खाजा

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

बिहार का एक और स्वादिष्ट नाश्ता खाजा बिहार का पसंदीदा स्नैक है। इस क्रिस्पी मिठाई को आटा, चीनी और मावा से बनाया जाता है और फिर तेल में डीप फ्राई करके गर्मागर्म परोसा जाता है। ये खाने में बेहद सॉफ्ट होता है जो मुंह में जाते ही एकदम घुल जाता है। इसका एक अन्य प्रकार बेलग्रामी है, जिसे चीनी, घी और खोया से बनाया जाता है।

मटन कबाब

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

बिहार जितना अपने वेज फूड के लिए फेमस है उतना ही नॉन वेज फूड के लिए भी है। पटना के महगू मटन कबाब की दुकान पर मटन कबाब बेहद स्वादिष्ट और लोकप्रिय माना जाता है। इस दुकान के मालिक के परदादा ब्रिटिश कोर्ट में शेफ हुआ करते थे। महगू मटन कबाब मुंह के स्वाद को बदलने के लिए एक परफेक्ट डिश है।

दाल पीठा

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

दाल पीठा पकौड़ी या मोमोज पकाने का बिहारी तरीका है। बिहार का यह सर्वोत्कृष्ट भोजन चावल के आटे से बनाया जाता है और अंदर मसाला, दाल का पेस्ट और अचार की स्टफिंग की जाती है। फिर पकौड़ी को स्टीम किया जाता है या तला जाता है और फिर आखिर में इसे गर्मागर्म परोसा जाता है। यह नाश्ता स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है।

बालूशाही

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी बालूशाही मिठाई के लिए पूरे बिहार में फेमस जगह है। इस मिठाई को खाने के लिए लोग दूर-दूर से इस जगह पर आकर रुकते हैं। अगर आप भी मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी घूमने के लिए जा रहे हैं, तो इस मिठाई को टेस्ट करना बिलकुल न भूलें।

सत्तू शरबत

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

सत्तू का शरबत बिहार की एक लोकप्रिय ड्रिंक है, जिसे मूल रूप से भुने हुए बेसन से बनाया जाता है। प्रोटीन से भरपूर, यह स्वादिष्ट पेय अपने आप में ऊर्जा से भरपूर और टेस्टी डिश है।

रसिया

Photo of जानिए बिहार के लल्लनटॉप व्यंजन, जो आपके मुंह का स्वाद बदलने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर by Smita Yadav

इस विशेष प्रकार की खीर को छठ पूजा के दौरान बनाया जाता है। स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक रसिया भी बिहार के लोकप्रिय व्यंजनों में आती है। खीर को अलग तरीके से भी बनाया जाता है जिसे मखाने की खीर कहते हैं। इसमें मखाने और ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।