लद्दाख की सैर नहीं कर पाए,तो दिल्ली के नजदीक मिनी लद्दाख का बना लें प्लान,एकदिन में जाकर आ सकते वापस

Tripoto
18th Aug 2023
Photo of लद्दाख की सैर नहीं कर पाए,तो दिल्ली के नजदीक मिनी लद्दाख का बना लें प्लान,एकदिन में जाकर आ सकते वापस by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप अभी तक किसी वजह से लद्दाख की सैर नहीं कर पाए हैं तो मिनी लद्दाख का ट्रिप तो ज़रूर प्लान कर सकते हैं। क्योंकि यहाँ एक दिन में जाकर वापस भी आया जा सकता है। आप चाहें तो वीकेंड पर भी मिनी लद्दाख घूम सकते हैं। यहाँ जाने का खर्च भी ज्यादा नहीं है। और यह जगह बेहद खूबसूरत भी है साथ ही दिल्ली से बिल्कुल ही नजदीक है। तो देर किस बात की, आने वाले वीकेंड पर आप अपनी छुट्टियां मिनी लद्दाख में प्लान कर सकते हैं। परिवार के साथ घूमने के लिए ये बढ़िया जगह है, तो चलिए आपको इस जगह के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कहाँ पर है यह मिनी लद्दाख

Photo of लद्दाख की सैर नहीं कर पाए,तो दिल्ली के नजदीक मिनी लद्दाख का बना लें प्लान,एकदिन में जाकर आ सकते वापस by Smita Yadav

दोस्तों, यह खूबसूरत झील फरीदाबाद में स्थित है, अगर आप यहाँ जाना चाहते हैं तो दिल्ली से करीबन डेढ़ घंटे में यहाँ पहुंच सकते हैं। पानीकोट झील हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सिरोही गांव में बल्लभगढ़-सोहना रोड पर स्थित है।हालांकि, इसका असली नाम सिरोही झील है। इस जगह को लोग पानीकोट लेक नाम से भी जानते हैं। यह झील फैमिली के साथ एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। अक्सर वीकेंड या गर्मियों में लोग यहाँ छुट्टियां बिताने आते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों या फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी यहाँ आ सकते हैं।

खूबसूरती ऐसी जिसका जवाब नहीं

Photo of लद्दाख की सैर नहीं कर पाए,तो दिल्ली के नजदीक मिनी लद्दाख का बना लें प्लान,एकदिन में जाकर आ सकते वापस by Smita Yadav

इस झील के आगे पीछे छोटी-छोटी पहाड़ियां स्थित है जो इस जगह को बिल्कुल लद्दाख जैसा महसूस करती हैं। शायद इसीलिए लोग इस झील को पैंगोंग भी कहते हैं। और इस जगह को मिनी लद्दाख’ कहते हैं पानीकोट लेक कई तालाबों के साथ घिरा हुआ है, जो आपको छोटे-छोटे द्वीपों की तरह दिखाई देंगे। इस झील का पानी एकदम साफ है। जो देखने में बिल्कुल क्रिस्टल जैसा नजर आता है। वीकेंड पर तो यहाँ लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। अपनी खूबसूरत लोकेशन की वजह से यहाँ न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी यहाँ पर शूटिंग के लिए जाते हैं। यही नहीं कपल्स इसे प्री वेडिंग शूट के लिए भी चुनते हैं।

मिनी लद्दाख आएं तो ध्यान रखने वाली बातें

यहाँ जब भी आने का प्लान बनाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। ताकि आपको यहाँ आकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

1. छोटी पहाड़ियों से घिरे होने के चलते यहाँ पार्किंग की सुविधा नहीं है। और यहाँ पार्किंग की सुविधा मिलना मुश्किल है।

2. कार से आने वालों को बाहर ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती हैं। क्योंकि झील तक बना रास्ता इतना सही नहीं हैं।

3. इस जगह कोई दुकान भी नहीं है, इसलिए यहाँ आने से पहले खाने-पीने का सामान लेकर आएं।

4. बस घूमते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको यहाँ कूड़ा नहीं फैलाना है।

5. यहाँ गांव के लोगों के सामने किसी भी तरह अनावश्यक चीजें न करें।

6. ये मिनी लद्दाख लोकेशन आपको यकीनन बेहद पसंद आएगी, बस ध्यान रहे यहाँ रात के समय कभी न आएं।

7. अपनी गाड़ी या दोस्तों के साथ पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ यहाँ की यात्रा करें।

मिनी लद्दाख कब नहीं जाना चाहिए?

पानीकोट झील या मिनी लद्दाख कई तालाबों से घिरी हुई झील है। इससे यह छोटे द्वीपों जैसा दिखता है। एक तरफ की पहाड़ियाँ सीधी कटी हुई दिखती हैं और दूसरी तरफ की पहाड़ियाँ लद्दाख की तरह दिखती हैं। इसलिए इसे मिनी लद्दाख भी कहा जाता है। इस जगह पर कभी भी रात के समय न जाएं।

घूमने जाने का समय

हालांकि गर्मी के मौसम में पानीकोट झील का पानी सूख जाता है, इसलिए यहाँ घूमने जाने का सबसे अच्छा समय मॉनसून और सर्दी के मौसम में होता है।

कैसे पहुंचे?

पानीकोट झील फरीदाबाद में स्थित है और दिल्ली से तकरीबन 1 घंटे का सफर तय करके आप यहाँ आराम से पहुंच सकते हैं। आप चाहें तो स्वयं के बाइक से भी यहाँ आ सकते हैं। या अपनी सुविधानुसार कैब या कार बुक कर के भी यहाँ पहुंच सकते हैं।

क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads