दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे दूर है एक छोटा लद्दाख, खूबसूरती ऐसी कि उड़ जायेंगे होश!

Tripoto
Photo of दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे दूर है एक छोटा लद्दाख, खूबसूरती ऐसी कि उड़ जायेंगे होश! by We The Wanderfuls

लद्दाख जाना आखिर कौन नहीं चाहता! 3 इडियट्स के क्लाइमेक्स सीन में दिखाई गयी पैंगोंग लेक के किनारे बैठकर प्रकृति की इस अद्भुत कलाकारी को निहारने की इच्छा आखिर किसकी नहीं होगी। लेकिन अगर आप दिल्ली या आस-पास से हैं तो लद्दाख इतना भी पास तो है नहीं, इसीलिए इस बिजी लाइफ में हम में से बहुत लोगों की लद्दाख ट्रिप काफी समय से पेंडिंग चल ही रही होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली से सिर्फ 80 किलोमीटर दूर एक छोटा लद्दाख आपका इंतज़ार कर रहा है। जहाँ जाने का प्लान आप कभी भी बना सकते हैं और यकीन मानिये लद्दाख की पैंगोंग लेक को निहारने का एक छोटा सा अनुभव तो आपको यहाँ मिल ही जायेगा और इसके अलावा यह जगह फोटोग्राफी लवर्स के लिए तो किसी जन्नत से कम बिलकुल नहीं। तो चलिए बताते हैं आपको इस खूबसूरत जगह के बारे में...

पानीकोट झील

दिल्ली के करीब हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित ये झील पानीकोट झील के नाम से जानी जाती है। इस झील की खूबसूरती देखते ही बनती है और इसके चारों ओर छोटी-छोटी पहाड़ियां भी हैं जो मिलकर इसे लद्दाख की पैंगोंग लेक जैसा लुक देती हैं। इसीलिए शायद इसे दिल्ली के पास की पैंगोंग लेक कहा जाता है। इसके अलावा इस झील को दिल्ली के पास मौजूद मिनी लद्दाख या फिर मिनी गोवा नाम से भी जाना जाता है। पानीकोट झील अपने एकदम क्रिस्टल जैसे साफ़ पानी के लिए भी जानी जाती है। अभी तक बहुत कम लोगों को इस झील के बारे में जानकारी है और इसीलिए आप यहाँ सुकून से झील किनारे बैठकर अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ कुछ यादगार पल बिता सकते हैं। झील में किनारे पर मौजूद कुछ पत्थरों के साथ वास्तव में कुछ शानदार फोटोज क्लिक की जा सकती हैं।

यहाँ जाने के लिए बरतने वाली सावधानियां

आपको बता दें की यह झील फरीदाबाद में सिरोही गाँव में स्थित है जो की पहाड़ियों से घिरी है और साथ ही यहाँ तक पहुँचने का रास्ता भी झील से पहले करीब 200 मीटर तक एकदम पथरीला है जहाँ आपकी कार तो नहीं जा पायेगी। तो अगर आप बाइक से आएं हैं तो बाइक को आप झील के किनारे तक लेकर जा सकते हैं लेकिन अगर आप फोर व्हीलर से जा रहे हैं तो गाड़ी की सेफ्टी के हिसाब से झील से कुछ दूर पहले जहाँ रोड ख़त्म हो जाये वहीं कार पार्क करके झील तक पैदल चले जाएँ।

इसके अलावा आपको बता दें कि झील के आस-पास आपको सिर्फ कुछ गाँव के लोग दिख सकते हैं बाकी किसी तरह की कोई दूकान वगैरह नहीं दिखेगी तो इसके लिए आप खाने-पीने का सामान अपने साथ जरूर ले जाएँ। और इसी वजह से हो सके तो 3-4 लोगों के ग्रुप में ही इस झील की यात्रा पर जाएँ।

झील के पास किनारों पर सिर्फ पथरीली जमीन मिलेगी तो बैठने के लिए चटाई वगैरह,फोल्डेबल चेयर वगैरह लेकर जा सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस झील में स्विमिंग करना रिस्की हो सकता है तो ऐसा न करें।

जाने के लिए बेस्ट समय

वैसे तो यहाँ जाने का ऐसा कोई खास सीजन टाइम नहीं है लेकिन आपको बता दें कि वीकेंड पर यहाँ आपको थोड़ी भीड़ मिल सकती है तो अगर आप भीड़ को टालना चाहते हैं तो वीकेंड के अलावा यहाँ जाने का प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय से कुछ समय पहले का है ताकि आप सूर्योदय के साथ रंग बदलते पानी के खूबसूरत नज़ारे और उसी के साथ ठंडी और ताज़ी हवा का झील किनारे बैठकर आनंद ले पाएं। इसके साथ ही अगर आप सुबह जल्दी जायेंगे तो करीब 3-4 घंटे वहां रुककर 10-11 बजे वहां से निकल सकते हैं क्योंकि इसके बाद वहां तेज़ धुप में बैठना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा। साथ ही सूर्यास्त के समय यहाँ जाना आप छोड़ सकते हैं क्योंकि दिन ढलने के बाद यहाँ घूमना शायद इतना सेफ ना हो।

इसके अलावा अगर आप गर्मियों में यहाँ जाते हैं तो झील में पानी का स्तर काफी कम हो सकता है जो आपकी यात्रा का मज़ा खराब कर सकता है तो मानसून में अच्छी बारिश होने के बाद आप यहाँ एकदम साफ़ पानी की इस झील के बेहद सुन्दर नज़ारे देखने जा सकते हैं।

पानीकोट झील कैसे पहुंचे?

आपको बता दें कि यहाँ पहुँचने के लिए आप अपने वाहन चाहे कार हो या बाइक से जाएँ जो की सबसे बेहतरीन विकल्प है। वैसे भी यहाँ पहुँचने के लिए कोई बस वगैरह आपको इतनी आसानी से नहीं मिलने वाली। आप दिल्ली से फरीदाबाद की ओर चलते हुए फरीदाबाद के आलमपुरा गाँव से होते हुए इस झील तक पहुँच सकते हैं। गूगल मैप की सहायता से भी आप इस झील तक आसानी से पहुँच सकते हैं। आपको बता दें कि यह झील बल्लभगढ़-सोहना रोड से कुछ ही दूर अंदर की तरफ है। आलमपुरा गाँव पहुंचकर आप वहीं अपनी कार पार्क कर सकते हैं और वहां से यह झील मुश्किल से 200 मीटर दूर रहती है।

दिल्ली से पानीकोट झील

Photo of दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे दूर है एक छोटा लद्दाख, खूबसूरती ऐसी कि उड़ जायेंगे होश! by We The Wanderfuls

आपको बता दें कि यह झील दिनों-दिन मॉडल्स की फोटोग्राफी, प्री-वेडिंग और अन्य फोटोशूट के लिए भी फेमस होती जा रही है। तो अगर आप दिल्ली या आस पास हैं तो इस सुन्दर झील की एक दिन की यात्रा पर जरूर जाएँ। इससे जुडी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थीं हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज इस लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी कई जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads