हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ

Tripoto

कितना अरसा बीत गया पहाड़ों पर गए। पिछले साल हिमाचल जाना हुआ था, वो भी वीकेंड पर। मानो छूकर ही वापिस आ गए। ऐसे जाना भी कोई जाना होता है। जाओ तो जम के घूमो, पहाड़ों की बर्फ़ के मज़े लो। ढेर सारी फ़ोटो खिंचाकर आओ। और घर आओ तो इतने क़िस्से हों कि सुनाते सुनाते दिल भर जाए।

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ 1/1 by Manglam Bhaarat

अब हिमाचल धीरे-धीरे खुलने लगा है और आप भी बेसब्री से यहाँ आने का इंतज़ार कर रहे हैं। हम आपके लिए लाए हैं इन्हीं पहाड़ों पर बसी हुई जन्नत से मिलाने, जहाँ पर रहकर आपका यह ट्रिप बहुत मज़ेदार गुज़रने वाला है। एक बार पढ़ें और फिर चुनें।

रिसॉर्ट के बारे में

Photo of कसौली, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

इस जगह में शांति और सुंदरता का ऐसा संगम है की आप बार बार यहाँ आएंगे। पांच घंटे की दूरी में गाडी से आप दोची गांव पहुंच सकते हैं जहाँ ये होटल आपका इंतज़ार कर रहा है। यहाँ आपको मिलेंगे सुन्दर नज़ारे, रात को एकांत में एक रूहानी डिनर , गाइडेड ट्रैकिंग टूर , बर्ड वाचिंग और शाम के समय में बारबेक्यू।

कमरों के बारे में

स्टार लिट्

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

कमरे में जाते ही आप बहार का शोर गुल भूल जायेंगे। यही इस कमरे की खासियत है। यहाँ पर कमरों के अंदर लकड़ी का काम किया गया है और सुन्दर रंगों से कमरों को सजाया गया है। कमरे इस तरह से बनाये गए हैं की शांति का अनुभव हो।

विशेष अनुभव

• आप एक दिन गिल्बर्ट ट्रेल पर भी निकल सकते हैं। प्रकृति का आनंद उठाना है तो यहाँ ज़रूर जाएँ।

• एशिया की पहली डिस्टिलरी में जाएँ।

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

• ये के विशेष सनसेट पॉइंट को देखना न भूलें।

• हैंगऑउट कैफ़े में कुछ समय बिता सकते हैं। यहाँ आपको अच्छे खाने के साथ सुन्दर नज़ारे भी मिलेंगे।

• यहाँ की हेरिटेज मार्किट से आप तिब्बती हस्तशिल्प का सामान ले सकते हैं।

नियम व शर्तें

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

यह वाउचर केवल tripoto.com पर उपलब्ध है और केवल 31 मार्च, 2021 तक सीमित है। (2020 में 15-16 अगस्त, 24-25 दिसम्बर तथा 2021 में 30-31 जनवरी को छोड़कर)

चेक-इन समय दोपहर 2:00 बजे है और चेक-आउट का समय दोपहर 12:00 बजे है।

अधिक जानकारी के लिए आप प्रॉपर्टी के नियम व शर्तों के सेक्शन में पढ़ सकते हैं।

आपको ये ट्रिप क्यों चुनना चाहिए?

• मुनाफ़े वाला ट्रिप इस सौदे को 30 सितम्बर 2020 तक बुक कर सकते हैं। यह वाउचर अधिकतम दो लोगों के साथ कमरा साझा करने के लिए उपलब्ध है।

• फ्लेक्सिबिलिटी: 31 मार्च, 2021 तक किसी भी तारीख पर रुकें।

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

• सुविधाः इस यात्रा में भीड़ से दूर लेकिन घूमने के लिए नज़दीक सभी जगहों का आनन्द लें।

• सुरक्षाः यह प्रॉपर्टी कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी सभी नियमों पर खरी उतरती है।

• अनुभवः इस ट्रिप के दौरान अपनी छुट्टियों का पूरा फ़ायदा उठाएँ।

कैसे पहुँचें

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

दिल्ली से दूरी: 287 किलोमीटर

कुल समयः सड़क के रास्ते: 5 घंटे 40 मिनट

रुट: दिल्ली - कर्नल - अम्बाला - चंडीगढ़ - कसौली

Tripoto टिप

• मुरथल के सुखदेव ढाबे में आप आलू के पराँठे खा सकते हैं।

• सफर के दौरान कालका बाई पास में कुछ दिन रुकें। यहाँ से पहाड़ों का सुन्दर दृश्य दिखता है।

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

• यात्रा के समय आपको कालका से चलने वाली प्रसिद्ध टॉय ट्रैन भी दिख सकती है जो की दुर्गम पहाड़ों के बीच रोज़ चलती है।

• परवाणू में आप टिम्बर ट्रेल में जा सकते हैं। यहाँ आप केबल कार से पहाड़ी के उस पार जा सकते हैं और वहां रेस्ट्रॉन्ट में खाना भी खा सकते हैं।

• कसौली पहुंचने से ठीक पहले आप धरमपुर में ज्ञानी ढाबा में रुक कर चाय और पकोड़े खा सकते हैं।

Photo of हिमाचल के पहाड़ों पर बिताएँ रोमानी छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

बुकिंग के लिए क्लिक करें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

घूमने की दूसरी जगहों के पैकेज देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।