ट्रेनों का अपना ही क्रेज़ होता है। किसी देश की सुन्दरता कम पैसे और कम समय में देखनी हो तो ट्रेन का सफ़र सबसे बेहतर है। शायद ही कोई ऐसा ट्रैवलर होगा जिसने अपनी यात्रा में ट्रेन का सफ़र नहीं किया हो। पर हम यहाँ बात कर रहे हैं ट्रेन से विदेश जाने की।
भारत - पाकिस्तान
दो ऐसी ट्रेनें हैं जो भारत से पाकिस्तान जाती हैं, एक समझौता एक्सप्रेस और दूसरी थार लिंक एक्सप्रेस। अमृतसर के अटारी जंक्शन से शुरू होने वाली समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लाहौर पर रुकती है। थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी से चलकर पाकिस्तान में कराची के कराची कन्टोनमेंट पर रुकती है।
समझौता एक्सप्रेस
14607 नंबर वाली इस ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपके पास पाकिस्तान का वीज़ा होना ज़रूरी है, जिसे पाक के विदेश मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी हो। इसकी टिकट के लिए आपको अमृतसर के अटारी जंक्शन पहुँचना होगा। ट्रेन सुबह के 11:30 बजे 4 घंटे 10 मिनट में 27 किमी0 का सफ़र कर लाहौर जंक्शन पहुँचती है। इस सफ़र में ट्रेन केवल एक स्टेशन पंजाब के वाघा पर रुकती है।
सप्ताह में दो बार, सोमवार और गुरुवार को ट्रेन रवाना होती है।
थार लिंक एक्सप्रेस
इस ट्रेन का नंबर 14890 है पर वो सारे नियम क़ानून इस पर भी लागू हैं जो समझौता एक्सप्रेस पर। जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से चलकर बालोतरा - बाड़मेर - मनाबाओ से होते हुए पाकिस्तान की सीमा पर पहुँचती है।
कुल 12 घंटे 15 मिनट में ये ट्रेन 381 किमी0 का सफ़र तय करती है। रात के 1 बजे जोधपुर से सफ़र शुरू करके दोपहर 2:15 पर पाकिस्तान के कराची कन्टोनमेंट में पहुँचती है।
भारत - बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश आपस में दो ट्रेनें साझा करते हैं, मैत्रेयी और बन्धन एक्सप्रेस। मैत्रेयी एक्सप्रेस 2008 में शुरू हुई और अभी तक चल रही है। यह कोलकाता से शुरू होकर ढाका तक जाती है। बन्धन एक्सप्रेस को हरी झंडी नवम्बर 2017 में दिखाई गई थी, जिसका सफ़र आज भी जारी है। यह कोलकाता से शुरू होकर खुल्ना तक जाती है।
मैत्रेयी एक्सप्रेस
यह कोलकाता से ढाका तक जाती है। हफ़्ते में छः दिन यह ट्रेन जाती है। 375 किमी0 के अपने सफ़र में इसकी दो जगह पर चेकिंग होती है। पहला है भारत में गेडे और दूसरा बांग्लादेश में दोर्शोना। यह ट्रेन कोलकाता से सुबह 7:10 से चलकर ढाका शाम के 4:05 बजे पहुँचती है। इस ट्रेन में बैठने के लिए बांग्लादेश का वीज़ा और पासपोर्ट होना ज़रूरी है, नहीं तो आपको ट्रेन की टिकट नहींं मिल पाएगी।
बन्धन एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने नवम्बर 2017 में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। कोलकाता से शुरू होकर यह ट्रेन दम दम और बंगाँव में रुकती है, फिर पेट्रापोल पर बांंग्लादेशी सीमा को पार करती है। इसके बाद यह ट्रेन बेनापोल पर रुकती है और झिकरगच्चा और जशोर से होते हुए खुल्ना तक जाती है। इस ट्रेन में भी बैठने के लिए वीज़ा और पासपोर्ट होना ज़रूरी है।
इन चार के अलावा किसी ट्रेन के बारे में जानते हैं क्या, हमारे साथ साझा करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल के लिए क्लिक करें।