भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका

Tripoto
Photo of भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका by Deeksha

कहते हैं हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है। एक नया दिन जिसमें वापस से आपको सबकुछ नए सिरे से करना होता है। अब जरा सोचिए अगर आपके नए दिन की शुरुआत बेहतरीन सनराइज के नजारों के साथ हो तो कितना अच्छा होगा। मेरा मानना है सनराइज में एक तरह का जादू होता है। कुछ खास नहीं बस एक अलग तरह का एहसास जो कुछ हर घुमक्कड़ को अपनी तरफ खींच लेता है। अलग-अलग जगहों से सनराइज देखने का जुनून घुमक्कड़ीय जीवन का सबसे लाजवाब एहसास होता है। वैसे देखा जाए तो सनराइज के बारे ऐसा कुछ अलग नहीं है। आप सोच सकते हैं कि हर दिन होने वाली घटना में क्या ही खास होगा। लेकिन अगर आप सच में ऐसा सोचते हैं तो शायद आपने अबतक भारत की इन जगहों से सनराइज नहीं देखा है।

1. कन्याकुमारी, तमिलनाडु

Photo of भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका 1/5 by Deeksha

भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित ये जगह सनराइज देखने के लिए सबसे अच्छी है। कन्याकुमारी की खासियत केवल यहाँ से दिखाई देने वाला खूबसूरत सनराइज नहीं है बल्कि एक और वजह है जो इस जगह को सबसे अलग बनाती है। कन्याकुमारी में आपको तीन महासागरों का मिलन देखने को मिलता है। हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के खूबसूरत मिश्रण पर बसी इस जगह से सनराइज देखना का अद्भुत नजारा आपको एकदम मिस नहीं करना चाहिए। सूरज की चमकीली किरणों के साथ 95 फीट ऊँची तिरुवल्लुवर की मूर्ति को देखना अपने आप में बेहद सुंदर होता है।

2. नुब्रा घाटी, लद्दाख

पहाड़ों में सनराइज देखना कितना खूबसूरत होता है ये हम सब जानते हैं। लेकिन जरा सोचिए अगर पहाड़ों में होने वाले इस सनराइज को देखने के लिए आपको दुनिया की सबसे ऊँची सड़क से होकर गुजरना पड़े तो क्या वो सनराइज थोड़ा ज्यादा कीमती नहीं होगा? नुब्रा घाटी में शानदार सूर्योदय को देखने के लिए आपको खारदुंगला पास को पार करना होता है। जमा देने वाली ठंड और पथरीले रास्ते से निकलना मुश्किल तो है लेकिन जब आप खारदुंगला के के दूसरी तरफ पहुँचकर सनराइज देखेंगे तब आपको ये सारी परेशानी बहुत छोटी लगने लगेगी। कराकोरम पहाड़ों से होते हुए जब सूरज की पहली किरणें हरे मैदानों पर पड़ती है, पूरी घाटी जैसे लहलहा उठती है। ये नजारा इतना शानदार होता है कि आप सबकुछ भूलकर बस सनराइज देखते रहना चाहेंगे

3. ताजमहल, आगरा

भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्मारकों में शुमार, ताजमहल देश के लोकप्रिय सनराइज प्वॉइंट में से एक है। शायद ही कोई होगा जिसे ताजमहल देखने की इच्छा नहीं होगी। अब जरा सोचिए ताजमहल की खूबसूरती के साथ सनराइज देखना कितना शानदार अनुभव होता होगा। वैसे बता दें ताजमहल से सनराइज देखने के लिए हर सुबह लोगों की लंबी लाइन लगती है। इसलिए अगर आप शांति से ताजमहल और सनराइज की खूबसूरती का साथ महसूस करना चाहते हैं तो आपको सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए।

4. पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

Photo of भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका 2/5 by Deeksha

मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। इसलिए इस राज्य में परफेक्ट सनराइज प्वॉइंट ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। सतपुड़ा पहाड़ों पर सजा पचमढ़ी मध्य प्रदेश की सबसे ऊँची जगह है। ये हिल स्टेशन 3500 फीट से भी ज्यादा ऊँचाई पर है। पचमढ़ी के पहाड़ों से होते हुए आती सूरज की किरणों को देखने का अनुभव सबसे अलग होता है। अगर आप मध्यप्रदेश के टूर पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पचमढ़ी के सनराइज को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर जोड़ लेना चाहिए।

5. ब्रह्मापुत्र नदी, असम

Photo of भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका 3/5 by Deeksha

नदी किनारे बैठकर सनराइज देखना किसी जादुई एहसास से कम नहीं होता है। बात जब ब्रह्मापुत्र जैसी खूबसूरत और विशाल नदी की हो तब है अनुभव और भी खास हो जाता है। ये नदी इतनी बड़ी है कि नदी की तुलना में समुद्र की तरह लगती है। सनराइज के समय पूरी नदी सूरज की किरणों से भर जाती है। पानी की चमक देखकर लगता है जैसे किसी ने नदी में करोड़ों की संख्या में हीरे छोड़ दिए हैं। आसमान के आकर्षक नजारों की छाया जब पानी में पड़ती है तब वो नजारा बहुत खूबसूरत होता है।

6. उमियम झील, मेघालय

शिलांग से मात्र 15 किमी. आगे बनी ये झील मेघालय के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटक आकर्षणों में से है। उमियम कृत्रिम झील है जिसका निर्माण उमियम नदी के पानी को बांधकर किया गया है। उमियम झील पर सनराइज देखना थोड़ा अलग लेकिन शानदार एहसास है। झील का साफ पानी यहाँ के सनराइज को सबसे खास बनाता है। पानी के झिलमिलाते नीले पानी पर जब सूरज की सुनहरी किरणें पड़ती है तब पूरी झील चमक उठती है। हरे-भरे पहाड़ों से घिरी हुई ये झील मेघालय के सबसे शानदार सूर्योदय का घर है।

7. टाइगर हिल, दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की पहाड़ी खूबसूरती का बड़ा हिस्सा यहाँ से दिखाई देने वाला सनराइज है। लेकिन दार्जिलिंग का सबसे शानदार सनराइज देखने के लिए आपको मुख्य शहर से थोड़ा बाहर निकलना पड़ेगा। टाइगर हिल वो जगह है जहाँ से आप दार्जिलिंग का सबसे सुंदर सनराइज देख सकते हैं। टाइगर हिल से सनराइज देखने के लिए आपको एक दिन पहले ही हिल पर पहुँच जाना चाहिए। कंचनजंगा पहाड़ों की बर्फीली चोटियों पर पड़ती मखमली किरणें को देखना सचमुच में खास होता है।

8. नंदी हिल, कर्नाटक

Photo of भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका 4/5 by Deeksha

कर्नाटक के इन पहाड़ियों के बारे में कई अलग-अलग धारणाएं हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस पहाड़ी का नाम नंदी इसलिए है क्योंकि इनका आकार सोते हुए बैल जैसा है। जो भी हो, नंदी हिल्स कर्नाटक के सबसे शानदार सनराइज प्वॉइंट में से है। अगर आप इन पहाड़ियों के ऊपर से सबसे सुंदर और खास सनराइज देखना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले ही पहुँच जाना चाहिए। ठहरने के लिए आप पहाड़ के ऊपर कैंपिंग कर सकते हैं। कैंपिंग करने में आपको शायद थोड़ी दिक्कत हो लेकिन अगली सुबह का आकर्षक सनराइज देखने के बाद आपको सभी मुश्किलें कम लगने लगेंगी।

9. कच्छ का रण, गुजरात

Photo of भारत की इन जगहों पर मिलेगा सबसे शानदार सनराइज देखने का सुनहरा मौका 5/5 by Deeksha

सफेद रेगिस्तान के नाम से मशहूर गुजरात में बसी ये जगह नमक का दलदल है। कच्छ का रण दुनिया के सबसे बड़े नमक के रेगिस्तानों में से एक है। ये जगह इतनी सुन्दर है कि आप समय की परवाह किए बिना यहाँ आ सकते हैं। वैसे आपको सुबह के समय यहाँ आना चाहिए। ऐसा करने से आप सुबह का सनराइज भी देख लेंगे और दोपहर में होने वाली तेज धूप से भी बच जाएंगे। सूरज की पहली किरणों से सफेद रेत से भरा पूरा इलाका चमक उठता है। ऐसा लगता है मानो किसी ने सैकड़ों मोती चारों तरफ बिखेर दिए हैं। यकीन मानिए अगर आप गुजरात का सबसे सुंदर सूर्योदय देखना चाहते हैं तो आपको इससे बेहतर जगह नहीं मिलेगी।

10. वागाटोर बीच, गोवा

कुछ जगहें ऐसी होती हैं जिनके बारे में सब जानते हैं। वहाँ भीड़ भी होती है लेकिन उस जगह से दिखाई देने वाले नजारे इतने सुन्दर होते हैं कि आप वहाँ जाना नहीं भूलते हैं। ऐसी ही जगह है गोवा की फेमस वागाटोर बीच। इस बीच की खूबसूरती सबको अपनी तरक आकर्षित करती है। लेकिन सबसे सुंदर होता है इस बीच से सनराइज देख पाना। चापोरा नदी के पानी पर सूरज की किरणें जैसे कोई जादू कर देती हैं। अच्छी बात ये है कि इस बीच पर सुबह ज्यादा लोग नहीं आते हैं। इसलिए आप शांति से बैठकर लंबे और आनंदमई सनराइज देखने का अनुभव ले सकते हैं।

आपने सबसे खूबसूरत सनराइज कौन सी जगह पर देखा था? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads