भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

Tripoto
8th Jan 2021
Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav
Day 1

सूरज हमारे जिंदगी का वो अहम हिस्सा है जिसके साथ ही हमारे दिन की शुरुआत होती है और खत्म भी।वैसे तो सूर्योदय और सूर्यास्त हमारे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है, लेकिन सुकून के साथ इसे देखने में एक अलग सा ही सुकून मिलता हैं।ढलते सूरज को देखना मनो ऐसा लगता है जैसे की सब कुछ वो अपने अंदर समेटे हुए ले जा रहा हो और हमसे कह रहा हो की एक नई सुबह तुम्हारा इंतजार कर रही है।प्रकृति के बीच सनसेट देखना एक अलग ही एहसास देता है।तो आइये हम आपको कुछ ऐसे ही सनसेट पॉइंट के बारे में बताते है जो अपनी इन खूबसूरत शाम के लिए दुनिया भर में मशहूर है।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

कन्याकुमारी

देश के सबसे आखिरी छोर पर स्थित कन्याकुमारी देश के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है।यह अपनी प्रकृति सुन्दरता के साथ- साथ अपने सनसेट पॉइंट के लिए भी जाना जाता है।समुन्दर के लहरों के बीच सूरज को समाते देख कर ऐसा लगता है मानो वो उसे अपने आगोश में भर ले रहा है।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

ताजमहल

ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए टूरिस्ट लाखों की संख्या में आते हैं लेकिन क्या आपने यहां से कभी सनसेट का खूबसूरत नजारा देखा है। संगेमरमर के ताज के पीछे छुपता हुआ सूरज आपको अपना दीवाना बना लेगा।यहाँ ताज के साथ-साथ  सनसेट देखने लोग हजारो की संख्या में आते है।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

राधानगर बीच, हैवलॉक द्वीप

एशिया में सबसे अच्छे समुद्र तट के रूप में जाना जाने वाला ये द्वीप अपनी सफेद रेत तटरेखा के साथ ही भारत में सबसे अच्छा सूर्यास्त स्थानों में से एक है। साफ स्वच्छ नीले पानी, सफेद रेत और चमकते सूरज के चमकते सोने के रंगों के मिश्रण से यादगार रंगों का एक शानदार पैलेट यह हमारे हृदय में बना लेता है।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

वाराणसी

वाराणसी के घाटों पर सूर्यास्त का आकर्षण कुछ अलग ही एहसास देता है।जब गंगा की गोद में सूरज समता है वहाँ गूँजते पवित्र मंत्रो की ध्वनि मन और आत्मा को आध्यात्म की गंगा में डुबो देते है और शाम की गंगा आरती और दीपो की खुशबु मन और आत्मा को पवित्र बना देते है।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

वर्कला, केरल

केरल में एकमात्र स्थान जहाँ पहाड़ियाँ अरब सागर के समीप ​​हैं, भारत में वर्कला समुद्र तट उन स्थानों में से एक है जो सूर्यास्त के लिए जानी जाती है। विलय की चट्टानें एक सुंदर दृश्य के साथ पर्यवेक्षकों को प्रस्तुत करती हैं जो सुखदायक और शानदार दोनों हैं।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

कच्छ , गुजरात

समुद्र तट और पहाड़ों के बाद अब बात रेगिस्तान में  सूर्यास्त के नजारे की जिसके लिए आप जा सकते है गुजरात के कच्छ के रण में जहां से आपको दिखेगा सनसेट का बेस्ट नजारा। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि अगर मौसम साफ है तो सूर्यास्त और कच्छ के रण के बीच आपको और कुछ नहीं दिखेगा क्योंकि वहां और कुछ है ही नहीं। दूर-दूर तक सिर्फ सफेद नमक है।जिसमे ढलते सूरज का नजारा ऐसा लगता है मानो वो पृथ्वी में समा रहा हो।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

अगुम्बे,कर्नाटक

कर्नाटक का यह छोटा सा गांव अपनी प्रकृति सुन्दरता के लिए जाना जाता है।यह स्थान दक्षिण का चेरापूंजी कहा जाता है।यह के सूंदर जलप्रपातों के बीच सनसेट पॉइंट देखने का अलग ही मजा है।

Photo of भारत के ये सनसेट पॉइंट है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र by Priya Yadav

  तो अगर आप भी एक प्रकृति प्रेमी है और प्रकृति के बीच अपना समय बिताना चाहते है तो इन सनसेट पॉइंट के नजारे आपको सुकून से भर देंगे।अपनी अगली ट्रिप पर आप इन नजरो का आनंद उठाने जरूर जाये।