IRCTC लाया बेहतरीन पैकेज,अब अंडमान घूमने का मिलेगा मौका,जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स

Tripoto
4th Apr 2022
Photo of IRCTC लाया बेहतरीन पैकेज,अब अंडमान घूमने का मिलेगा मौका,जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं, और ऐसे में सभी लोग अपने परिवार, बच्चों, और दोस्तों के साथ कही घूमने का प्लान बनाते है तो अगर आप काफी समय से अपने परिवार के साथ अंडमान घूमने की सोच रहे हो तो IRCTC आप सब के लिए लेकर आ रहा है IRCTC अंडमान पैकेज जो की एक फैमली टूर पैकेज है, जिसमे आपको IRCTC की तरफ से 05 रातों और 06 दिनों का टूर पैकेज दिया जा रहा है जिसमें आप को पोर्ट ब्लेयर/ हैवलॉक/ नेल आइलैंड को कवर करने का मौका मिलेगा। और साथ ही साथ अंडमान द्वीप समूह की खूबसूरती और इसके इतिहास के बारे में देखने और समझने का भी मौका मिलेगा। तो चलिए जानते है इस पैकेज के बारे में।

पैकेज की डिटेल्स

IRCTC की तरफ से इस पैकेज का नाम "फैमली अंडमान हॉलीडेज गोल्ड" FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLD रखा गया है क्योंकि ये एक फैमली टूर पैकेज है जो आपको शानदार व बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें आपको डिलक्स होटल, कैब और मील की सुविधाएं प्रदान की जाती है और इसकी यात्रा 18 अप्रैल 2022 में रखी गई है।

इस पैकेज की कीमत

अगर आप इस पैकेज बुकिंग करते है तो 4 सदस्य के लिए आपको 26700 रूपये और 6 सदस्य के लिए आपको 25675 रूपये की कीमत देनी पड़ेगी। वही अगर आप सिंगल जाते है तो आपको 39245 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और डबल के लिए आपको 25880 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। तीन व्यक्तियों के लिए आपको 23665 रूपये लगेंगे और चाइल्ड विद बेड (5-11वर्ष बच्चे के लिए) आपको 15525 रूपये और चाइल्ड विद आउट बेड (2-4 वर्ष बच्चे के लिए) आपको 12120 रूपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।

यात्रा कार्यक्रम

Day 1- Port Blair:-

1. हवाई अड्डे पर आगमन के बाद इस पैकेज के लोकल रिप्रेजेंटेटिव द्वारा आपको होटल ले जाया जायगा। जहाँ पर आप कुछ देर आराम करेंगे ।

2. उसके बाद आपको यहाँ के एतिहासिक स्थल रॉस द्वीप ले जाया जायगा।

3. यहाँ पर आपको ब्रिटिश शासक व जापानियों द्वारा बनाए गए खुबसूरत व आलीशान इमारतों, बंकर, बॉलरूम, प्रिंटिंग प्रेस, टेनिस कोट, वाटर प्लांट, अस्पताल आदि के खंडहर को देखने का मौका मिलेगा। जो अपने गुजरे वक्त की कहानी को आपके सामने कई माध्यमों से बयान करता है ।

4. दोपहर के भोजन के बाद आपको कॉर्बिन कवर्ड बीच ले जाया जायगा।

5. यहाँ पर आप वाटर एक्टिविटीज का मज़ा ले सकते है।

इस बीच पर आप टहल कर समुद्री नजारों का भी मज़ा ले सकतें है।

6. उसके बाद शाम के समय आप सेल्यूलर जेल के लाइट एंड साउंड शो में भाग लेकर यहाँ के इतिहास को और भी करीब से जान सकते है।

7. रात का भोजन व आराम करने के लिए अपने होटल में वापसी कर सकते हैं।

Day-2: Port Blair-Havelock:-

1.अगली सुबह 6:00 बजे यहाँ के फिनिक्स बे जेटी पहुंचाया जाएगा और ब्लेयर पोर्ट से हैवलॉक द्वीप के लिए रवाना हो होना होगा।

2. हैवलॉक द्वीप पहुँचने के बाद आपको टीएसजी ब्लू /सिमिलर (डिलक्स) होटल ले जाया जायगा।

3. जहां आप आराम करने के बाद दोपहर के समय यहाँ के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तट राधानगर बीच के खूबसूरत नज़रों का मज़ा ले सकते है।

4. उसके बाद आप कालापत्थर बीच भी ले जाया जायगा।

Day-3:-Havelock-Neil Island:-

1. सुबह के नाश्ते के बाद आप एलिफेंटा बीच की यात्रा पर निकले।

2. विभिन्न प्रकार के वाटर एक्टिविटीज का आनंद ले ।

3. अपने होटल में वापस लौट जाए और दोपहर का भोजन करने के बाद नील द्वीप के लिए रवाना होंगे।

4. नील द्वीप पहुँचने के बाद होटल टीएसजी औरा / सिमिलर (डिलक्स) मे ठहरे।

5. डिनर एंड नाइट स्टे इसी रिजॉर्ट में करें।

Day-4:- Neil Island-Port Blair:-

1. सुबह के समय आप यहाँ के समुद्र तट के कई शानदार नज़ारे देख सकते है।

2. इस समुद्र तटों के आसपास आपको कई सारे होटल, डाइव सेंटर व रिजॉर्ट देखने को मिल जायेंगे।

3. दोपहर के भोजन के लिए होटल में लौटे।

4. शाम के समय पोर्ट ब्लेयर की ओर रवाना होंगे और डिनर और नाइट स्टे पोर्ट ब्लेयर के टीएसजी ग्रैंड /सिमिलर (डिलक्स) होटल में करेंगे।

Day-5:- Port Blair Local sightseeing :-

1. सुबह के नाश्ते के बाद आप यहाँ के नवल मरीन म्यूज़ियम (सामुद्रिका) पर आपको ले जाया जाएगा।

2. जहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के कोरल, सेल्स और यहाँ के जनजातियों के बारे में जानने को मिलेगा।

3. उसके बाद आप एंथ्रोपोलॉजिकल म्यूज़ियम ले जाया जाएगा। 4. यहाँ आपको इस द्वीप से जुड़े इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा ।

5. अगर आप पहले दिन किसी कारणवश रॉस द्वीप नहीं जा पाते है तो आप पाँचवे दिन जा सकते है ।

6. नॉर्थ बे आइलैंड पर भी विजिट कर सकते है और वाटर एक्टिविटीज में भाग ले सकते है (लेकिन एक्टिविटी पर्यटक के अपने खर्च पर) होगी।

7. शाम के समय खरीददारी कर, नाइट स्टे और डिनर के लिए होटल में लौट आएंगे।

Day-6:- Departure From Port Blair:-

1. सुबह के नाश्ते के बाद आपको एयरपोर्ट पहुंचा दिया जाता है।

2. इस तरह आपकी पैकेज की ट्रिप समाप्त होती है।

इस पैकेज को कैसे बुक करे:-

इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है और अपने परिवार के लिए एक अच्छा टूर पैकेज बुक कर सकते है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।