IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब 8 दिन कश्मीर घूमने का ले मजा, जानिए फ्री में मिलेंगी क्या सुविधाएँ

Tripoto
18th Jan 2022
Photo of IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब 8 दिन कश्मीर घूमने का ले मजा, जानिए फ्री में मिलेंगी क्या सुविधाएँ by Smita Yadav

मार्च के महीने में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा। इंडियन रेलवे आपको सस्ते में कश्मीर घूमने का मजा दे रहा है। यह ट्रिप पूरे 8 दिन की होगी। इस ट्रिप में आपको जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम समेत कई खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते है पैकेज की पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स-

Photo of IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब 8 दिन कश्मीर घूमने का ले मजा, जानिए फ्री में मिलेंगी क्या सुविधाएँ 1/1 by Smita Yadav

1. कितने दिन का होगा टूर - 7 रात और 8 दिन।

2. टूर सर्किट - जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम।

3. टूर की तारीख - 18 मार्च 2022

4. कितना आएगा खर्च - 37570 रुपये।

5. फ्लाइट के द्वारा - बागडोरा-दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर-बागडोगरा।

6. कंफर्ट - क्लास।

7. मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर।

कितना आएगा खर्च?

इस पैकेज के किराए की बात की जाए तो अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए आपको 52760 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 38670 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 37570 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगें। वहीं, चाइल्ड विद बैड 35550 रुपये खर्च होंगे। चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29640 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।

कैसे प्लान होगा सफर

1. 18 मार्च को आपको बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सफर करना होगा।

2. 19 मार्च को आपको दिल्ली से जम्मू के लिए सफर करना होगा। 

3. 20 मार्च को आपको जम्मू और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।

4. 21 मार्च को आपको श्रीनगर से गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा।

5. 22 मार्च को आपको श्रीनगर से सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा।

6. 23 मार्च को आपको सोनमर्ग से पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा।

7. 24 मार्च को आपको पहलगांम से श्रीनगर के लिए वापसी करनी होगी।

8. 25 मार्च को श्रीनगर से बागडोगरा के लिए ट्रैवल करना होगा।

कैसे बुकिंग करें

IRCTC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट इस पैकेज की डिटेल्स दी है जिसमें आप मार्च महीने में कश्मीर का मजा ले सकते हैं। इस पैकेज के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। और बुकिंग कर सकते हैं।

क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads