IRCTC के नए टूर के साथ प्लान करें कश्मीर ट्रिप, जानिए हवाई यात्रा के साथ मिलेंगी और क्या सुविधाएं

Tripoto
11th Mar 2022
Photo of IRCTC के नए टूर के साथ प्लान करें कश्मीर ट्रिप, जानिए हवाई यात्रा के साथ मिलेंगी और क्या सुविधाएं by Smita Yadav
Day 1

कोरोना महामारी के बाद से देश और दुनियाभर की टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत बुरी प्रभाव पड़ा है और अब देश में कोरोना के मामलों में बहुत ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। मानो तो अब कोरोना केस की स्थिति में काफी हद तक कमी देखी जा रही है और लोग अपने दोस्तों या फैमिली के साथ यात्राओं पर निकल भी रहें है। तो अगर आप भी घर में बैठे बैठे परेशान हो चुके है तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। अब IRCTC लाया है आपके लिए एक शानदार ट्रिप जिसमे आप कश्मीर की खूबसूरती का दीदार कर पाएंगे। जी हां, जैसे की आप सभी जानते ही हैं कि कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है। और हर व्यक्ति की यह चाह जरूर रहती है कि वह एक बार कश्मीर की खूबसूरती का दीदार ज़रूर तो आईआरसीटीसी के इस ट्रैवल पैकेज के द्वारा आपका कश्मीर घूमने का सपना भी पूरा हो सकता है वो भी बहुत ही कम बजट में। तो आइए जानते है पैकेज की डिटेल्स।

पैकेज डिटेल्स

Photo of IRCTC के नए टूर के साथ प्लान करें कश्मीर ट्रिप, जानिए हवाई यात्रा के साथ मिलेंगी और क्या सुविधाएं by Smita Yadav

अगर आप भी जल्द ही कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के Exotic Kashmir पैकेज टूर का मजा उठा सकते हैं। दोस्तों, IRCTC के Exotic Kashmir टूर पैकेज के द्वारा अगर आप कश्मीर की सैर करना चाहते हैं और आप इस यात्रा पर अकेले जा रहे हैं तो आपको 49,800 रुपये देने होंगे। वहीं अगर दो लोग जा रहें हैं तो आपको 33,950 रुपये देने होंगे। और तीन लोगों को 32,660 रुपये देने होंगे। पैकेज कुल 6 दिन और 7 रात का है। इस पैकेज में आप फ्लाइट के जरिए रांची से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर ट्रैवल करेंगे। आपकी यात्रा 26 मई 2022 को शुरू होगी और 1 जून 2022 को रांची में खत्म हो जाएगी।

इस पैकेज में आपको इकनॉमी क्लास में रांची से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर जाने का मौका मिलेगा। और आपको श्रीनगर और सोनमर्ग में रात में रुकने की सुविधा मिलेगी। और साथ ही आपको हाउसबोट में एक रात रहने की सुविधा मिलेगा। पैकेज में यात्रियों को सुबह के ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

कौन सी जगह घूमने को मिलेगी

इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम आदि जगहों पर घूमने को मिलेगा।

IRCTC के Exotic Kashmir टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। और इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं और इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।