आईआरसीटीसी लाया रामेश्वरम, कन्याकुमारी घूमने का शानदार मौका, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ

Tripoto
16th Jun 2022
Photo of आईआरसीटीसी लाया रामेश्वरम, कन्याकुमारी घूमने का शानदार मौका, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में कहीं भी घूमने का प्लान कर रहें है तो इंडियन रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है। इस बेहतरीन पैकेज में आपको साउथ में घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज में आप मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम जैसी सुंदर जगहों पर घूमना का मजा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स क्या हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of आईआरसीटीसी लाया रामेश्वरम, कन्याकुमारी घूमने का शानदार मौका, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav

1. पैकेज का नाम- Southern Divine Temple Tour Ex Vishakhapatnam

2. जाने की तारीख - 12 अगस्त 2022

3. कहाँ से मिलेगी फ्लाइट की सुविधा - विशाखापट्टनम एयरपोर्ट।

4. टूर की अवधि - 6 दिन, 5 रात।

5. डेस्टिनेशन - विशाखापट्टनम, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम।

6. क्लास - कंफर्ट।

कितना आएगा इस पैकेज का खर्च?

दोस्तों, इस पैकेज में आने वाले खर्च की बात करूं तो सिंगल ऑक्युपेसी में आपको 43330 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी में 33770 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी में 32350 रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा आएगा। इसके अलावा अगर बच्चे के टिकट की बात की जाए तो 2 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 28225 रुपये प्रति चाइल्ड खर्च लगेगा। वहीं, चाइल्ड विदआउट बैड के लिए 24270 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा।

पैकेज में मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं

1. दोस्तों, इस पैकेज में आपको आने-जाने के लिए एयर टिकट मिलेंगे।

2. वहाँ पर रहने के लिए एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी।

3. इस पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर भी दिया जायेगा।

4. इसके अलावा आपको कहीं भी आने जाने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

5. दोस्तों, इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जायेंगी।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की डिटेल्स देख सकते हैं और अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads