जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक ऐतिहासिक झालरा बनना जोधपुर का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट : तूरजी का झालरा

Tripoto
Photo of जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक ऐतिहासिक झालरा बनना जोधपुर का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट : तूरजी का झालरा by Nikhil Bhati

सन 1740 में निर्मित तूरजी का झालरा जोधपुर के महाराजा अभयसिंह की महारानी तंवर (तूर रानी) ने बनवाया था जिसके कारण उसका नाम तुरजी का झालरा पड़ा महारानी ने जल संरक्षण के साथ इस झालरे को बहुत सुंदर तरीके से निर्माण करवाया था. उस दौरान झालरे की गहराई इतनी रखी गई की महिला आराम से सीढ़ियों से उतर कर पानी भरकर ऊपर आ सके. आज ऐतिहासिक तूवर जी के झालरे को जल संरक्षण के तौर पर मिसाल के रूप में देखा जाता है

तूरजी का झालरा

Photo of जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक ऐतिहासिक झालरा बनना जोधपुर का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट : तूरजी का झालरा by Nikhil Bhati

जल सरंक्षण के साथ पर्यटकों की पसंद:-

तूरजी का झालरा वैसे तो जल संरक्षण और स्टोरेज को लेकर बनाया गया था. लेकिन आज यह दुनिया भर में स्टेप वेल के नाम से मशहूर है. हर साल लाखों पर्यटक इस सस्टैप वेल में आकर अपना फोटोशूट करवाते हैं. तूरजी का झालरा की प्रभावशाली डिजाइन कई पर्यटकों को आकर्षित करती है अगर आप जोधपुर घुमने आ रहे हैं तो यह जाना न भूले

प्रवेश निशुल्क है

तूरजी का झालरा की प्रभावशाली डिजाइन कई पर्यटकों को आकर्षित करती है

Photo of जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक ऐतिहासिक झालरा बनना जोधपुर का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट : तूरजी का झालरा by Nikhil Bhati

जोधपुर रेलवे स्टेशन से 1.8 किमी दूर है

तूरजी का झालरा दुनिया भर में स्टेप वेल के नाम से मशहूर है

Photo of जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक ऐतिहासिक झालरा बनना जोधपुर का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट : तूरजी का झालरा by Nikhil Bhati

जल संरक्षण के तौर पर मिसाल के रूप में देखा जाता है तूरजी का झालरा

Photo of जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक ऐतिहासिक झालरा बनना जोधपुर का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट : तूरजी का झालरा by Nikhil Bhati

Further Reads