कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं।

Tripoto

ये शहर कब अस्तित्त्व में आया, पक्के तौर पर कोई नहीं जानता। लोग इसे सँकरी गलियों, चौड़े घाटों, नाव की सवारी, गंगा आरती और अध्यात्म से जोड़ते हैं। ‘A place in peace under noise’ शोर में शांति खोजता यह शहर बनारस दुनिया में इकलौता है। बड़े बड़े घुमक्कड़ अपनी पहली यात्रा के तौर पर बनारस को चुनते हैं। कहते भी हैं, ‘बनारस नहीं घूमे, तो कुछ नहीं घूमे।’

यहाँ के बारे एक अजब बात यह है कि यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं है, जो कहीं कहा न गया हो। कोई नयापन नहीं है यहाँ। वही पुराने घाट, पुराने मंदिर, पुरानी चकल्लस; लेकिन यही पुरानी चीज़ें हर बार कुछ नया मज़ा देती हैं।

शिव का शहर बनारस ऐसा है जहाँ भगवान को भी गाली दी जाती है। जैसे भगवान नहीं, कोई दोस्त है अपना। लेकिन उससे भी ख़ास बात इस शहर को ख़ास बनाती है, वह है यहाँ के लोगों का पशु पक्षियों के साथ बर्ताव।

और पढ़ेंः बनारस के घाट तो देखे, लेकिन घाटों पर बनी ये तस्वीरें तो मिस नहीं कर दी?

आज हम ऐसे ही कुछ तस्वीरों से रूबरू होंगे, जहाँ आपको इस मदमस्त शहर का यह ख़ूबसूरत रंग देखने मिलता है।

पहली तस्वीर काशी के सिंधिया घाट की है। विदेश से आए हुए पंछियों का यह छोटा सा झुंड, जो मेरे ठीक बगल में बैठा है। न तो उसके भीतर कोई डर है किसी पिंजरे में क़ैद हो जाने का, और न ही उसको इसकी चिंता। आपको शायद ही कहीं और ऐसा देखने मिले।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 1/10 by Manglam Bhaarat

विदेशों से आए ये पक्षी हर साल सर्दियों के दौरान यहाँ रहते हैं। आप इनके नज़दीक जाने की कोशिश करिए, तो ये बिदकते नहीं, वहीं बैठे रहते हैं, जैसे उनके भीतर कोई डर ही नहीं।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 2/10 by Manglam Bhaarat

इससे जुड़ा एक वीडियो आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 3/10 by Manglam Bhaarat

बनारस में कुत्ते नहीं भौंकते। किसी अलसाई हुई सुबह को किसी घाट के बीच चुप से बैठ जाते हैं। कोई अपना समझकर खाना खिला जाता है।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 4/10 by Manglam Bhaarat
सिंधिया घाट के नज़दीक

और पढ़ेंः वाराणसी के रंगों के बीच चिता जलाते मणिकर्णिका घाट ने मुझे ज़िंदगी का सबक सिखा दिया!

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 5/10 by Manglam Bhaarat

यह नज़ारा आपको हर घाट पर मिलता है।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 6/10 by Manglam Bhaarat
मणिकर्णिका घाट के पास

अगर आप बनारस आए हैं, तो मणिकर्णिका घाट की गलियाँ ज़रूर देखी होंगी। इन सँकरी गलियों में गाय और कुत्तों का जमावड़ा ख़ूब मिलेगा। उनको न तो कोई परेशान करता है, न डराता है, न ही भगाने की कोशिश करता है। कई बार तो इन सँकरी गलियों में आपको ये जानवर सोते मिलेंगे, लेकिन उनको कोई जगाता भी नहीं, फाँदकर आगे बढ़ जाता है। मानो इंसान और जानवर में कोई भेद नहीं।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 7/10 by Manglam Bhaarat

गायों का एक जोड़ा धूप सेंक रहा है। सामने खड़े सज्जन को निकलना है। महोदय के भीतर डर है, लेकिन गायें एकदम शांत। बनारस की छोटी-छोटी गलियों वाली भूलभुलैया में ये दिन आम सा है।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 8/10 by Manglam Bhaarat

अगर आप घाट के दूसरे छोर पर जाएँ, तो ऊँट और घोड़े भी ऐसे ही हैं।

Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 9/10 by Manglam Bhaarat
यह तस्वीर प्रेमचंद के गाँव लमही की है
Photo of कुछ ठेठ अनकहे अनुभव, जो आपको बनारस में मिलेंगे, कहीं और नहीं। 10/10 by Manglam Bhaarat
घाट के किनारे दाने चुगता कबूतरों का एक झुण्ड

बनारस में आपको पशु पक्षियों के साथ एक अलग ही तरह का अपनापन महसूस होता है। ऐसे ही अनुभव लेकर आप अपने घर आते हैं। बनारस आपसे अलग भले हो जाता है, ये अनुभव आपको बनारस से अलग नहींं होने देते।

तो आप कब जा रहे हैं बनारस के इस यादगार अनुभव का आनंद लेने, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

More By This Author

Further Reads