ऐसा अनोखा वर्चुअल म्यूजियम, जहाँ मात्र 25 रुपये में दिखता है नए दौर का बनारस

Tripoto
18th Apr 2023
Photo of ऐसा अनोखा वर्चुअल म्यूजियम, जहाँ मात्र 25 रुपये में दिखता है नए दौर का बनारस by Yadav Vishal

हिंदू धर्म के लिए वाराणसी सात पवित्र स्थानों में से एक मुख्य स्थल है। वाराणसी वह जगह है जहां लोग पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति हो सकते हैं और मृत्यु के बाद परमात्मा के साथ एकजुट हो सकते हैं। रामायण, वेद तथा पुराणों में भी वाराणसी का उल्लेख मिलता है। यहाँ शाम गंगा घाट पर गुजरती है तो सुबह गरमागरम जलेबियो की महक से होती है ये सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि काशी विश्वनाथ जी का घर है इस शहर के जितने रंग उतने नाम। काशी कहो, या बनारस, या फिर कहो वाराणसी , इसके हर नाम में सुंदरता झलकती है और बुद्ध से भी पहले का इतिहास झलकता है। हर साल लाखों टूरिस्ट बनारस की यात्रा पे आते हैं। अगर आप वास्तव में बिना भटके वाराणसी की गलियों में घूमना चाहते हैं और यहां के घाटों को महसूस करना चाहते हैं साथ ही साथ यहां की संस्कृति सभ्यता को करीब से जानना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की बनारसी पान को बनारस इतना ख़ास क्यों बनाती हैं तो आज हम आपको बनारस घूमने का एक नया तरीका बताएंगे वो भी बस 25 रूपए में।

वाराणसी का वर्चुअल म्यूजियम

बनारस का यह 3डी वर्चुअल म्यूजियम मान महल घाट में स्थित हैं। इस म्यूजियम का उद्घाटन 19 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था। 11 करोड़ रुपये से बने इस म्यूजियम में आठ भाग हैं। संग्रहालय का प्रत्येक भाग काशी की धर्म, कला और संस्कृति का बेहतरीन अभास कराता है। घुमावदार टेलीविजन स्क्रीन, प्रोजेक्टर, टच स्क्रीन और अन्य तकनीकों की सहायता से, टूरिस्टों को इस शहर का अनुभव कराया जाता हैं।3डी तकनीक का उपयोग करते हुए, संग्रहालय प्रसिद्ध काशी घाट, शास्त्रीय संगीत और विरासत का 3डी दृश्य प्रस्तुत करता हैं। इस म्यूजियम में आठ हॉल हैं और हर हॉल में बनारस की अलग अलग चीज़ों को दर्शाया गया हैं।

वर्चुअल म्यूजियम में क्या हैं ख़ास?

वर्चुअल म्यूजियम में कुल आठ हॉल हैं जिसमें हर हॉल में बनारस को अलग अलग तरह से दर्शाया गया हैं।

हॉल नंबर 1: हॉल नंबर 1 में आपको सबसे पहले काशी का निर्माण कैसे हुआ,इसका परिचय देखने को मिल जायेगा। साथ ही साथ आप हॉल नंबर एक में आपको म्यूरल आर्ट और शिव पूजन देखने को भी मिल जायेगा।

हॉल नंबर 2: हॉल नंबर 2 में आपको बनारस की खूबसूरत गलियों का दीदार करने को मिलेगा। जैसा की हम सब जानते हैं बनारस की तंग गलियां यूपी में ही नहीं पूरे भारत में फेमस हैं। इस हॉल में आपको एक नज़र में पूरे बनारस की सैर कराई जाएगी।

हॉल नंबर 3: हॉल नंबर 3 में आपको बनारस की साहित्य ,संगीत ,नृत्य ,पत्रकारिता और वाराणसी वस्त्राणसी को क़रीब से जानने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ आपको काशी शिल्प कला का भी नमूना देखने को मिलेगा।

हॉल नंबर 4: हॉल नंबर 4 में आपको बनारस में गंगा की सैर कराई जायेगी।

हॉल नंबर 5 व 6: हॉल नंबर 5 व 6 में आपको बनारस के बसिया,अग्निहोत्र, आयुर्वेद और काशीनामा देखने को मिलेगा।

हॉल नंबर 7: हॉल नंबर 7 में आपको मुक्तिधाम के दर्शन करवाए जाएंगे। जिसके अंतर्गत आप मणिकर्णिका घाट देखने को भी मिलेगा।

हॉल नंबर 8: हॉल नंबर 8 में आपको संगीतमय दीवार और रामलीला देखने को मिल जायेंगे।

शो की टाइमिंग और कीमत

इस डिजिटल शहर के दौरे में भारत के प्राचीन शहर वाराणसी के लिए सभी प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण शामिल होंगे। ऐसा एक दौरा लगभग 90 मिनट तक चलता है और एक समय में 15-20 आदमी इस शो को देख सकते हैं। आपको इस शो को देखने के लिए 25 रूपए का भुगतान करना होगा जबकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को 300 रूपए का भुगतान करना होगा। संग्रहालय में जाने के लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं है। आपको एक 3डी चश्मा प्रदान किया जायेगा। डिजिटल टूर शुरू करने से पहले एक लघु फिल्म पेश होती हैं जिसमें बनारस के बारे में बताया जायेगा। संग्रहालय सप्ताह में सभी दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता हैं।

वर्चुअल म्यूजियम का पता: मनमंदिर घाट, गडोवलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221001

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads