नेचर विलेज केयर फार्म हाउस ऋषिकेश
मेरे प्रिय मित्रों
हेडलाइन से समझ आता है कुछ तो अलग है हा दोस्तों कुछ तो अलग किया गया इस सफ़र में, वैसे तो यह ट्रिप Tripoto की देन है जिसमें हमने माइंडफुल रिट्रीटमेंट लिया है जोकि ऋषिकेश और हरीद्वार से 20–24km* दूरी पर स्थित है यह फार्म हाउस। ऋषिकेश तो सभी घूमे हुए हैं परंतु न्यू लोकेशन पर कुछ लोग गए होंगे ।
यह सफ़र हम अपने मित्रगण के साथ गए जोकि आनन्द से परिपूर्ण रहा सफर। यह ```*ट्रिप without money```था क्योंकि Tripoto की तरफ़ से रिट्रीटमेंट प्रोग्राम था
हमने प्रयागराज से यात्रा प्रारंभ कि एक लंबे सफ़र यानी 14hrs की यात्रा पूर्ण किया शांम को 9 बजे बैठे जोकि अगले दिन 12 बजे तक पहुंच गए। इतना लंबा सफ़र एक दुर्घटना के कारण हो गया किसी इंसान की पटरी के निचे कट जाने की घटना थी इस घटना को बढ़ाना नही चाहूंगा हम अपनी यात्रा पर आते हैं
हरीद्वार पहुंचते ही हालत खस्ता हो गई थीं जैसे तैसे taxi 🚖 बुक किया गया और अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े जोकि 24km ki दूरी पर स्थित है फार्म का सफ़र पहले तो लगा गलत पेकेज बुक कर लिया वो तो पहुंचने के बाद समझ आया जो हमे चाइए था वो तो सब मायने में परिपूर्ण है जहां शान्ति प्रकृति नदी अन्य सुविधाएं विद्यमान थी। मन गार्डेन गार्डेन हो गया
और शाम करीब 5.30 pm को अंकल जी के साथ *सॉन्ग नदी और राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों* में घूमने निकल पड़े और साथ में 🐕 जिसका नाम सेरू था। वाकई जैसा नाम वैसा ही था।
जंगल सफारी के लिए नदी को फांदते कूदते जंगल में फार्म हाउस से काफी दूर आए जहां शहरो की भीड़ भाड़ और नॉइस पॉल्यूशन युक्त सहर से दूर प्राकृत के झोली में डगमगा रहे हैं।
वाकई यह ट्रेक ऊंचा नही था बल्कि लॉन्ग था जहां नदियों में घुस कर बहाहो को रोकने का प्रयास किया, आज देर में पहुंचें भलाई लेकीन आनद में कोई कमी नही हुई कई घंटो का सफ़र खत्म करके वापस आए फार्म हाऊस जहां डिनर रेडी था, और डिनर खत्म किया और फिर फार्म हाऊस में म्यूजिक, चेस, जैसे अनेक 🎯 खेले और फिर करीब 10 बजे सोने चले गए क्यूंकि अगला दिन लंबा ट्रेक पर जो जाना था जोकि ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित है।
नीर वाटरफॉल/ गद्दू वाटरफॉल
यहां जाने के लिए मोटर मार्ग बना हुआ है. यह झरना ऋषिकेश के सबसे बड़े झरने के रूप में जाना जाता है. यहां पहुंचते ही आपको आनंद की अनुभूति होती है. यह झरना तीन से चार सतहों से होकर आता है.
हर सतह पर पर्यटक झरने के नीचे नहाकर लुत्फ ले सकते हैं. रोज सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए 15 से 20 दुकानें भी मौजूद हैं.
जंगल के बीच स्थित यह झरना जहां प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से पर्यटकों को आकर्षित करता है, वहीं इस झरने का ठंडा पानी और नहाने के लिए पर्याप्त स्थान होने के कारण यह नीर वॉटरफॉल कई लोगों के लिए पहली पसंद बना हुआ है.