ऋषिकेश के बेहद खूबसूरत झरने, जो किसी जादुई से कम नहीं हैं!

Tripoto
Photo of ऋषिकेश के बेहद खूबसूरत झरने, जो किसी जादुई से कम नहीं हैं! by Rishabh Dev

ऋषिकेश उत्तराखंड की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। आपको यहाँ हर वीकेंड पर लोगों को अच्छी खासी भीड़ मिल जाएगी। ऋषिकेश शहर में आपको यात्री और घूमने वाले दोनों एक ही समय में मिल जाएँगे। ऋषिकेश ही वो जगह है, जहां माँ गंगा पहाड़ों से मैदानी इलाक़ों में प्रवेश करती है। ऋषिकेश में कई सारी जगहें हैं और कई सारी गतिविधियाँ हैं जिनको आप कर सकते हैं। इसके अलावा ऋषिकेश में कई सारे छोटे-बड़े झरने हैं, जिनकी सुंदरता देखकर आप हैरान रह जाएँगे। कुछ वाटरफॉल्स तक पहुँचना आसान है तो कुछ जलप्रपातों के लिए थोड़ी ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है। हम आपको आज ऋषिकेश के ऐसे ही कुछ झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऋषिकेश के चुनिंदा झरने:

1- नीरगढ़ वाटरफॉल

नीरगढ़ वाटरफॉल ऋषिकेश के सबसे लोकप्रिय झरनों में से एक है। इस झरने को नीर गड्डु वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। नीरगढ़ वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 5 किमी. की दूरी पर है। नीरगढ़ वाटरफॉल पहाड़ों और घने जंगलों में बीच में स्थित है। आप ऋषिकेश से यहाँ तक पैदल आ सकते हैं। इसके अलावा स्कूटी और बाइक से कुछ दूरी तक आ सकते हैं। इसके बाद आपको जंगलों में थोड़ी ट्रेकिंग तो करनी ही पड़ेगी। जब आप झरने के पास होंगे तो पानी की आवाज़ आपको आने लगेगी। झरने के किनारे आप मैगी और चाय समेत कई चीजें ले सकते हैं। यक़ीन मानिए यहाँ आकर आपको वाक़ई में अच्छा लगेगा।

पता: लक्ष्मण झूला के पास, ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे।

समय: मानसून के बाद, सितंबर से नवंबर।

2- पटना वाटरफ़ॉल

आपने बिहार की राजधानी पटना के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि एक पटना ऋषिकेश के पास में ही है। ऋषिकेश से थोड़ी दूरी पर स्थित पटना गाँव में पटना झरना है। पटना वाटरफॉल जंगलों और हरियाली के बीच स्थित है। इस झरने तक पहुँचने के लिए आपको ट्रेक तो करना ही पड़ेगा। मानसून में पटना वाटरफॉल और भी खूबसूरत लगने लगता है। आप अपने साथ खाने-पीने की चीजें साथ में ले जाएँ ताकि आपको कोई दिक़्क़त ना हो। पटना वाटरफॉल का पानी गिरकर नीचे एक पूल बनाता है। इसमें आप नहा भी सकते हैं। पहना झरने के पास बैठना भी एक अलग सुकून है। कोशिश करें कि सुबह इस ट्रेक को करने के लिए निकल जाएं जिससे शाम तक आप ऋषिकेश लौट आएँ।

पता: नीलकंठ ब्रिज रोड, पटना, ऋषिकेश।

समय: मानसून के बाद, मध्य सितंबर से नवंबर।

3- हिमशैल वाटरफॉल

हिमशैल झरना ऋषिकेश के सबसे बढ़िया झरनों में से एक है। ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम के पास में स्थित होने के कारण यहाँ पहुँचना भी आसान है। हिमशैल वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 4 किमी. की दूरी पर है। यहाँ पर एक गुफा भी है जो यात्रियों के बीच काफ़ी फ़ेमस है। यहां पहुँचने के लिए आप लिफ़्ट ले सकते हैं। इसके अलावा स्कूटी रेंट पर लेकर आ सकते हैं या गाड़ी बुक कर सकते हैं। अगर आप पैदल पहुँच सकते हैं तब तो और अच्छी बात है। इस झरने के बारे में इतना कह सकता हूँ कि आप यहाँ पहुँचने के बाद निराश नहीं होंगे।

पता: ऋषिकुल योगशाला रोड, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश।

समय: मानसून के बाद, सितंबर से नवंबर।

4- गरुड़चट्टी वाटरफॉल

ऋषिकेश के पास में ही एक और झरना है जो लोगों के बीच लोकप्रिय है, गरुड़चट्टी वाटरफॉल। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से गरुड़चट्टी वाटरफॉल लगभग 4 किमी. की दूरी पर है। ये झरना नीलकंठ मंदिर के पास में ही स्थित है। झरने के पास में ही गरुड़चट्टी मंदिर भी है जिसको आप देख सकते हैं। ये झरना बहुत बड़ा नहीं है लेकिन गरुड़चट्टी वाटरफॉल अपनी सुंदरता के क़ारण काफ़ी लोकप्रिय है। बड़ी संख्या में इस झरने को देखने के लिए लोग आते हैं। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस झरने तक आ सकते हैं। पिकनिक मनाने के लिए भी ये काफ़ी आदर्श जगह है। अगर आप ऋषिकेश आते हैं तो गरुड़चट्टी वाटरफॉल को देखने का प्लान ज़रूर बनाएँ।

पता: नीलकंठ मंदिर रोड, ऋषिकेश।

समय: मानसून के बाद, सितंबर मध्य से नवंबर।

5- फूल चट्टी झरना

ऋषिकेश के पास में एक झरना ऐसा भी है जिसके बारे में कम लोगों को पता है। फूल चट्टी वाटरफॉल ऋषिकेश से लगभग 15 किमी. की दूरी पर नीलकंठ मंदिर रोड पर स्थित है। पहाड़ों और घने जंगल के बीच स्थित इस झरने की ख़ूबसूरती देखने लायक़ है। फूल चट्टी झरने की सुंदरता को देखे बिना ऋषिकेश की यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी। इस जलप्रपात तक पहुँचने के लिए आपको कठिनाई भरा थोड़ा ट्रेक करना पड़ेगा। यहाँ पर शहर क भीड़ और शोर से दूर प्रकृति की गोद में सुकून महसूस करेंगे।

पता: नीलकंठ मंदिर रोड, फूलचट्टी, ऋषिकेश।

समय: मानसून के बाद, सितंबर से नवंबर।

क्या आपने कभी भी ऋषिकेश की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads