भारत के ये आठगांव बेहद प्यार और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। जहाँ जाकर वहीं बसने का मन करेगा ।

Tripoto
Photo of भारत के ये आठगांव बेहद प्यार और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। जहाँ जाकर वहीं बसने का मन करेगा । by Neha Gupta

भारत में ऐसे कई खूबसूरत गांव हैं, जहां पर्यटक की भीड़ लगती है। हर साल बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भारत के इन गांवों में आते हैं और अच्छी यादें लेकर अपने देश लौटते हैं। आपको भारत के पांच खूबसूरत गांवों के बारे में बताया जा रहा है, जहां जाने के बाद आपको वापस लौटने का मन नहीं करेगा।

1.लाचुंग, सिक्किम

सिक्किम अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। अगर आप सिक्किम घूमने जा रहे हैं तो तिब्बत बॉर्डर से सटे लाचुंग गांव जरूर जाएं। यह गांव लगभग 8858 फीट की ऊंचाई पर बसा है। गांव चारों तरफ से बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां आडू, सेब और खुबानी के बाग भी देखने को मिलते हैं।

2.मलाना, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश अपने आप में ही खूबसूरत राज्य है। यहां प्रकृति की गोद में बसा मलाना गांव आपका दिल जीत लेगा। मलाना गांव में यात्रियों को प्रकृति के सुंदर और अनोखे नजारे देखने को मिल सकते हैं। शहरों के शोर-शराबे से दूर इस एकांत जगह पर आप अपने दोस्तों, पार्टनर या परिवार के साथ अच्छी यादें जोड़ सकते हैं।

3.तकदाह गांव, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में बेहद प्यारा और खूबसूरत गांव हैं। इस गांव का नाम है तकदाह गांव, जो कि दार्जिलिंग जिले के स्थित है। यहां की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेगी। यहां पर्यटक ट्रैकिंग के मजे ले सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों में घूमने से लेकर खूबसूरत चाय के बागानों की सैर कर सकते हैं।

4.खिमसर, राजस्थान

राजस्थान में कई सारे पर्यटन स्थल हैं लेकिन यहां के गांवों की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं है। राजस्थान के खिमसर गांव में अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। खिमसर गांव मरुस्थल से घिरा है। जीप या ऊंट की मदद से आप डेजर्ट सफारी का मजा ले सकते हैं। यह गांव अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां के हिल स्टेशन पर आप कैंपिंग कर सकते हैं।

Further Reads