#Mountain_Affair

Tripoto
9th Feb 2022
Day 1


#Mountain_Magic

पहाड़ो की बात निराली होती हैं, अब तक पता नहीं कितने हिल स्टेशन देख लिए लेकिन पहाड़ हर बार नयी ताजगी देते हैं, प्रकृति का बहुत सुंदर तोहफा हैं पहाड़, अक्सर साल में दो तीन बार पहाड़ों पर जाना होता हैं, जयादातर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों की ओर लेकिन अब उतराखंड के पहाड़ों पर भी जाना शुरू कर दिया है, ऐसे खूबसूरत नजारे ही बार बार पहाड़ों पर आने के लिए बुलाते हैं, अक्सर जब लोगों को रात को नींद नहीं आती, टैंशन से धीरे धीरे डिप्रेशन की ओर चले जाते है घर की , सामाज की समस्या से लड़ते लड़ते, फिर नींद की गोलियों से सिलसिला शुरू होता हैं, मन उदास रहने लगता हैं, अंदर ही अंदर रोने को मन करता हैं, एक डॉक्टर होने के नाते ऐसे मरीज रोज आते हैं, दोस्तों मैं उन को भी कहता हूँ आप जिंदगी के झमेलों को तीन दिन तक तयाग कर पहाड़ों पर घूमने जाओ, ऐसी जगह जाओ जो शोर शराबे से दूर हो, जहां बादल अठखेलियां करते हो पहाड़ों पर, कुदरत उतसव मनाती हो, उस जगह पर जब आप कुदरत को इतनी करीब से देखोगे महसूस करोगे तो आपका टैंशन छूमंत्र हो जायेगा, कुछ फुर्सत के पल अपने आप से बातें करने के लिए रखों उस जगह जाकर जहां आप और प्रकृति साथ साथ हो, पास पास हो।
यह फोटो हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में कुफरी से आगे एक छोटे पर खूबसूरत गांव फागू में एक कैंप साईट पर खींची गई है।
आज फिर पहाड़ों की याद आ रही हैं।

हिमाचल प्रदेश के एक खूबसूरत गांव फागू में मेरी फोटो

Photo of #Mountain_Affair by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads