सिक्किम का खूबसूरत कस्बा मंगन, ऐसे दिलकश नजारे देखकर आप मदहोश हो जाएंगे

Tripoto
Photo of सिक्किम का खूबसूरत कस्बा मंगन, ऐसे दिलकश नजारे देखकर आप मदहोश हो जाएंगे by Rishabh Dev

कोई-कोई जगह ऐसी होती है जो हर बार अपनी अलग खूबसूरती से रूबरू कराती है। ऐसी जगह वाकई कमाल होती है। ऐसी ही खूबसूरत और अनगिनत राज लिए बैठा है, सिक्किम। सिक्किम भारत के सबसे खूबसूरत और दिलकश नजारों के लिए जाना जाता है। हर किसी की हसरत होती है कि वो सिक्किम की वादियों में कुछ दिन बिताएं। अगर सिक्किम जाना ही है तो तो ऐसी जगह पर जरूर जाएं, जिसे अक्सर नजरंदाज कर दिया जाता है। सिक्किम की ऐसी ही छिपी और खूबसूरत जगह है, मंगन। मंगन को नॉर्थ सिक्किम का गेटवे कहा जाता है। सिक्किम घूमने का प्लान बनाएं तो इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर जोड़ें।

Photo of सिक्किम का खूबसूरत कस्बा मंगन, ऐसे दिलकश नजारे देखकर आप मदहोश हो जाएंगे 1/3 by Rishabh Dev

समुद्र तल से 4,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित मंगन गंगटोक से 65 किमी. की दूरी पर है। मंगन तिब्बती पठार का प्रवेश द्वार है जो तिब्बत, चीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तक फैला हुआ है। आपको यहाँ पर तिब्बती और नेपाली संस्कृति भी देखने को भी मिलेगी। मंगन के खूबसूरत नजारे को देखकर आप इसे जन्नत कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। मंगन आपको माउंट कंचनजुंगा की चोटी देखने का मौका देता है। मंगन के दिलकश और हसीन नजारों को देखकर आप इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

कब जाएं?

वैसे तो मंगन साल भर में कभी भी जा सकते हैं लेकिन बारिश में जाने की गलती न करें। उस समय मंगन जाना बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। सर्दियों में 2 से 3 डिग्री तापमान होता है तो गर्मियों में 25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चला जाता है। मेरा सुझाव मानें तो आपको सर्दियों में मंगन घूमने का प्लान बनाना चाहिए। नवंबर से फरवरी तक का महीना मंगन जाने के लिए बेस्ट हैं। मंगन में आपको रहने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। यहाँ पर कई होमस्टे और होटल हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इनमें ठहर सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

मंगन सिक्किम के मुख्य कस्बों में से एक है और यहाँ पर प्रशासनिक दफ्तर भी हैं। इसलिए मंगन जाना बहुत कठिन नहीं है। आप सड़क, रेलवे और हवाई मार्ग से मंगन पहुँच सकते हैं।

फ्लाइट सेः यदि आप हवाई मार्ग से मंगन आना चाहते हैं तो सबस निकटतम बागडोगरा एयरपोर्ट है। ये एयरपोर्ट देश के बड़े शहरों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। बागडोगरा से मंगन की दूरी लगभग 124 किमी. है। यहाँ से आप टैक्सी या बस से मंगन पहुँच सकते हैं।

ट्रेन सेः अगर आप ट्रेन से मंगन जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है। न्यू जलपाईगुड़ी से मंगन 140 किमी. दूरी पर है। यहाँ से आप बस और टैक्सी लेकर मंगन पहुँच सकते हैं।

वाया रोडः सड़क मार्ग से आप मंगन आराम से पहुँच सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो गंगटोक से सिंगतम, दिक्चु और रंगरंग गाँव के रास्ते मंगन पहुँच सकते हैं। इसके अलावा आप शेयर टैक्सी और बस से भी मंगन जा सकते हैं।

क्या देखें?

मंगन सिक्किम का छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत कस्बा है। दूर-दूर तक आपको सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। यहाँ के नजारे आपको मदहोश कर देंगे। ऐसी ही खूबसूरत जगह पर देखने को बहुत कुछ होता है।

1. सिंघिक

मंगन से लगभग 2 किमी. दूर एक गाँव है, सिंघिक। इस जगह को मंगन का व्यू प्वाइंट भी कहा जाता है। यहाँ से मंगन का खूबसूरत नजारा देखने को मौका मिलता है। यहाँ से आपको दूर-दूर हरियाली और पहाड़ नजर आएंगे। इसके अलावा दूर तलक माउंट कंचनजंगा की चोटी को देख सकते हैं। इन वादियों के बीच जब आप तीस्ता नदी को बहता हुए देखेंगे तो आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। ऐसी ही खूबसूरत जगहें तो हमारी दुनिया को हसीन बनाती हैं। मंगन घूमने का प्लान बनाएं तो सिंघिक को बकेट लिस्ट में जरूर जोड़ें।

2. लाबरांग मोनेस्ट्री

सिक्किम में मठों की भरमार है। हर गली-कूचे में आपको मोनेस्ट्री मिल जाएगी लेकिन पुरानी मोनेस्ट्री बहुत कम बची हुई हैं। उन्हीं में से एक है, लाबरांग मोनेस्ट्री। लाबरांग मोनस्टी का शाब्दिक अर्थ है, लामा का निवास स्थान। 1884 में इस मोनेस्ट्री को बनवाया गया था। इस मठ को तिब्बत में कोंगपु के लात्सुं चेंबों के सम्मान में बनवाया गया था। लाबरांग मोनेस्ट्री नॉर्थ सिक्किम के हाईवे पर फोडोंग मठ से 2 किमी. की दूरी पर है। सिक्किम के ज्यादातर पुराने मठ अपने पुरापे स्वरूप को खो चुके हैं लेकिन लाबरांग मोनेस्ट्री 1884 में जैसी थी, आज भी वैसी ही है। इस मोनेस्ट्री में पदमसंभव के कई रूपों को दिखाया गया है। वहीं ऊपरी मंजिल पर एक मूर्ति है जिसका सिर कटा हुआ है। मंगन आएं तो इस जगह पर भी आ सकते हैं।

3. नागा वाटरफॉल

मंगन से कुछ किमी. की दूरी पर एक गाँव है, नागा। इस गाँव में खूबसूरत नागा फॉल्स है। नागा वाटरफॉल आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सिक्किम को देखने जाने वाले लोग नागा फॉल्स को देखने के लिए जरूर जाते हैं। ये सिक्किम की सबसे ज्यादा देखी जानी वाली जगहों में से एक है। रोड से इस वाटरफॉल तक पहुँचने के लिए एक छोटा-सा ट्रेक करना पड़ता है। जंगल और पहाड़ों से होकर जाने वाला ये ट्रेक आपको सिक्किम के जादुई नजारों की ओर ले जाएगा। कभी सिक्किम के सफर पर जाएं तो नागा वाटरफॉल को देखना न भूलें।

4. रोंग लुंगटेन ली

Photo of सिक्किम का खूबसूरत कस्बा मंगन, ऐसे दिलकश नजारे देखकर आप मदहोश हो जाएंगे 2/3 by Rishabh Dev

सिक्किम की संस्कृति को अच्छे से समझना चाहते हो तो आपको रोंग लुंगटेन ली आना चाहिए। मंगन से लगभग 8 किमी. की दूरी पर स्थित ये जगह बहुत शांत और सुकून देगी। रोंग लुंगटेन ली नंपरिडांग के लेपचा संप्रदाय के पुराने घरों से मिलता-जुलता है। यहाँ पर आपको लेपचा संप्रदाय की दुर्लभ तस्वीरों को देखने का मौका मिलेगा। इस इमारत में सिक्किम की ऐसी चीजें रखी हुई हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। मंगन घूमने जाएं तो रोंग लुंगटेन ली जाना न भूलें।

5. फेस्टिवल

Photo of सिक्किम का खूबसूरत कस्बा मंगन, ऐसे दिलकश नजारे देखकर आप मदहोश हो जाएंगे 3/3 by Rishabh Dev

सिक्किम के फेस्टिवल ही इसके रंग होते हैं। मंगन में हर साल दिसंबर में तीन दिन का म्यूजिक फेस्टिवल होता है। इसके अलावा मंगन फूड फेस्टिवल और लजीज लोकल फूड के लिए भी मंगन जाना जाता है। ये सब इस कस्बे को और भर दिलचस्प बना देते हैं। फेस्टिवल के समय तो मंगन और भी प्यारा लगने लगता है। पहाड़ों के बीच ऐसे फेस्टिवल में शामिल होना शानदार अनुभव होता है।

6. पैदल घूमें

आप ये कई बार सुन चुके होंगे कि किसी जगह को अच्छे-से एक्सप्लोर करना है तो बस पैदल चल पड़िए। वो जगह आपको और आप उसे समझने लगते हैं। वो शहर, कस्बा हमेशा के लिए आपका हो जाता है। खूबसूरत मंगन को अपना बनाने के लिए इस छोटे-से कस्बे को पैदल ही नापे। पैदल चलते हुए आपको खूबसूरत नजारे और अनुभव करने का मौका मिलेगा। आप मंगन में बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। ऐसे प्राकृतिक सौंदर्यता से भरे कस्बे में कौन नहीं आना चाहेगा? जब भी मौका लगे मंगन को घूम डालिए।

क्या आपने सिक्किम के मंगन की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads