सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary

Tripoto
19th Mar 2021
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Day 1

2020 .. मुजे आपको ये बताने की जरूरत नही की 2020 साल कैसा गया। 2020 था तो मैं भी सोच लिया था 20 ट्रेक तो बनते है।  लेकिन ये बात शायद चीन को अच्छी नही लगी ।   और दुनिया भर में कोरोना को उपहार दिया।  18 मार्च से जीवन इतना बदल जायेगा ये कभी सोचा भी नही था। वर्क फॉर्म होम नाम की चीज़ जीवन मे आगयी थी। दैनिक जीवन कितना जरूरी है ये बात 1 हफ्ते मे ही समज आ गयी थी। जिस ऑफीस के छुट्टी के लिए मरते थे। उसी आफिस और बॉस की याद आने लगी थी। में ने खुद को जून 2020 तक हमे ये सब झेलने के लिए तैयार किया था।  ट्रेवल तो छोड़ो बिल्डिंग से भी बाहर नही निकल पा रहे थे।  बहुत तकलीफ हो रही थी।  लेकिन मुजसे जादा तकलीफ  मेरे मम्मी पापा को  हो रही थी। मुजे ऐसे घर मे देखने की आदत नही थी  । लेकिन हम कर भी क्या सकते है।  इसी तरह 70 दिन निकल गए थे। एक एक दिन गिन रही थी। एक दिन मेरे दोस्त प्रतीक को बोला अभी बस हो गया मुजे समुन्दर देखना है और वडापाव भी खाना है।  प्रतीक ने भी कुछ बोले बाइक निकली और हम पोहच गए नवापुर के समुद्र किनारे  और नजदिन ही एक लोकल वडापाव लेके खाने बैठ गए। समुन्दर .. वडापाव ... दोस्त ...और वो डूबता हुवा सूरज इतनी दिनों की सब परेशानिया ले गया था।  उसके बाद में एक भी दिन घर पे नही बैठी।  फिर मैन सुरु किया विरार और उसके आजूबाजू की जगह एक्सप्लोर करना और उसमें मेरे दोस्तो ने उतनी ही अच्छे से साथ दिया। मुम्बई से स्कूटी लेके हर इतवार आ जाते थे। यह दुनिया कोरोना  से मर रही थी, और हम इतवार के प्लान बना रहे होते थे। लॉक डाउन के बाद बड़ी कोनसी ट्रिप पे जाना है । इसके ऊपर हमारी घंटो बाते चलती थी। जिन पडोसियोको हम जानते भी नही थे। उनके साथ पार्टी होने लगी थी।  वैसे तो न कभी फ़ोन में ज्यादा बात करती थी ना चाट लेकिन इस समयं ने वो बदल दिया था। घंटो वीडियो कॉल होने लगे थे।  जीवन में अन्न , वस्त्र  और निवारा ये चीजे जरूरी है। और  भगवान की कृपा से, थी भी । लेकिन उससे भी ज्यादा बहोत कुछ जरूरी है ये हमे कोरोना ने सीखा दिया था।  कोरोना जैसी चीजें जीवन में आने के लिए बाध्य हैं।  क्योंकि इसी तरह हमने अपना जीवन अभी बनाया है।  लेकिन अगर तुम्हारे प्रियजन तुम्हारे साथ  है। तो तुम किसी भी चीज़ से लड़ सकती हो। ये समझ आगया था।

साल ने बहोत कुछ सीखा दिया था। आज साल होने को आया। इस लिए ये शुक्रिया मेरे अपनो को जिनने मुजे संभाला और भगवान का आभार की उनोने कोरोना मुक्त रखा ।

जिंदगी खूबसूरत है ... और मैं इस दुनिया को देखकर इसे और खूबसूरत बनाउंगी

Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher
Photo of सफर कोरोना लॉक डाउन का #oneyearaaniversary by Trupti Hemant Meher

Further Reads