छोड़ आयी अपना दिल पार्वती वैली के इन पहाड़ों में

Tripoto

तोश, पार्वती वैली

Photo of छोड़ आयी अपना दिल पार्वती वैली के इन पहाड़ों में by Swati Chaturvedi

जब भी मन करता है इस भागती दौड़ती जिंदगी से ब्रेक लेने का तो में अक्सर पहाड़ों की गोद ढूंढती हूँ। क्यूंकि पहाड़ों में मुझे सुकून मिलता है।

वैसे तो दिल्ली के आस पास कई पहाड़ है लेकिन आज तक का मेरा बेहतरीन अनुभव पार्वती वैली के एक छोटे से गांव तोश में रहा है, यहाँ की सुंदरता देखते ही बनती है - आँखों के सामने बर्फ़ से भरे पहाड़, दूर से पार्वती नदी के बहने की आवाज़, वो चिमनी से निकलता हुआ धुआँ और रंग बिरंगे सादे घर।

मैंने तोश में दो दिन बिताये और मुझे इस जगह से प्यार हो गया।

मेरा पूरा अनुभव यहाँ देखे

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads