
मध्य प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 13 जून को भोपाल के राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के जरिए फिलहाल मध्य प्रदेश के 8 शहरों को जोड़ा गया है। इन शहरो में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो शामिल है।

FlyOla के साथ सेवा शुरू
मध्य प्रदेश में हवाई पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पब्लिक प्राइवेट भागीदारी- पीपीपी मोड पर इस सेवा का शुभारंभ किया है। इसे मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ओला) के साथ मिलकर चला रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस हवाई सेवा से मध्य प्रदेश पर्यटन को पंख मिल गए हैं। इससे राज्य में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
महाकाल जैसे धार्मिक स्थलों को भी जोड़ने की योजना
फिलहाल राज्य के 8 शहरों को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से जोड़ा गया है लेकिन जल्द ही इसके महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, ओरछा और दतिया जैसे धार्मिक स्थलों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। सरकार की कोशिश भोपाल और इंदौर से श्रद्धालुओं को कम समय में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने की है।

किराये में 50 प्रतिशत की छूट
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए अभी एक महीने तक किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अगर आप मध्य प्रदेश में भोपाल के साथ इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो की सैर करने की कोई योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है। आप किराये में 50 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं।
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत इन शहरों के बीच फिलहाल 6 सीटर वाले एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे। ज्यादा बुकिंग होने पर ज्यादा सीट वाले विमान सेवा में लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पहला राज्य बन गया है। पर्यटन के साथ ही लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने में भी इसका फायदा उठाया जा सकता है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत सभी प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर बनाए जा रहे हैं।
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के जरिए टिकट बुक कराने के लिए आप https://flyola.in/flight-booking पर जा सकते हैं। वायु सेवा की समय सारिणी, किराया और ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप www.flyola.in पर जा सकते हैं।