ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप ।

Tripoto
Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । by Neha Gupta

कोरोना मामलों में कुछ कमी आते ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन में पर्यटकों की भीड़ उमड़ आई है। इसके कारण मेघालय, दार्जलिंग, सिक्किम,शिमला, मनाली, धर्मशाला और मसूरी जैसे टूरिस्ट स्पॉट में बहुत भीड़ बढ़ गई है। वहीं इसके कारण कई होटल भी महंगे हो गए है। ऐसे में यहां पर घूमने का प्लान करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। चलिए आज हम आपको इनकी जगह पर कुछ खास व खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में बात करते हैं।

Chamba ( चंबा )

यह एक खूबसूरत व लोगों द्वारा बेहद लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। सालभर में भारी मात्रा में देश-विदेश से लोग चंबा की सैर करने आते हैं। आप यहां पर फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। चंबा के शांत व प्राकृतिक नजारों को देखकर आपको खूब मजा आएगा।देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ चंबा का इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सपनों की दुनिया के समान हैं ।

Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 1/10 by Neha Gupta
Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 2/10 by Neha Gupta

Auli ( औली )

लोगों की फेमस डेस्टिनेशन में से एक है,जो दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध हैं । यहां पर आप नंदा देवी का खूबसूरत नजारा देख सकती है जो भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।यहाँ सेब के बाग ,पुराने ओक और देवदारों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय के सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं । स्कीइंग के अलावा आप गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों मे कई ट्रेक के लिए जा सकते है और बर्फ से ढ़के पहाड़ों से मंत्रमुग्ध दृश्य का आनंद ले सकते है। इसके अलावा दुनिया की सबसे ऊंची आर्टिफिशियल झील भी औली में ही स्थित है।

Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 3/10 by Neha Gupta
Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 4/10 by Neha Gupta

Coonoor ( कुन्नूर )

शानदार निगिरी में बसा कुन्नूर का शांत छोटा हिल स्टेशन है। ऊटी के पास स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन में हरे-भरे, मखमली चाय के बागान हैं और यह स्वादिष्ट नीलगिरी चाय के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन चाय की चुस्की लेना और घाटी के स्वादिष्ट नज़ारों का आनंद लेना कुन्नूर में करने के लिए कुछ अंतहीन चीजें हैं! हमने कुन्नूर में करने के लिए सबसे अच्छी चीजों की एक सूची तैयार की है। आपको सूची के माध्यम से जाने में पूरी तरह से आनंद आएगा।

Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 5/10 by Neha Gupta
Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 6/10 by Neha Gupta

Spiti Valley ( स्पीति वैली )

आप हिमाचल प्रदेश स्थित स्पीति वैली पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। पर्वतों और ग्लेशियरों से घिरे इस इलाके में आप ट्रेकिंग व जीप सफारी भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस जगह पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लोशियर बारा शिग्री देख सकते हैं।

Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 7/10 by Neha Gupta
Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 8/10 by Neha Gupta

Ramgarh ( रामगढ़ )

आपने बारिश और पहाड़ों पे एक लाख कहाबत सुने होंगे ,लेकिन पहाड़ों मे बारिश के बारे मे कुछ ऐसा है जो लेखकों को सबसे अच्छा लगता हैं । बाहर बारिश भीतर शांत यहां पर आपको एकदम शांति व सुकून का अहसास होगा। ऐसे में आप अच्छे से अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं।

Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 9/10 by Neha Gupta

Palampur ( पालमपुर )

पालमपुर यहां के प्राकृतिक नजारें किसी का भी मन अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में आप यहां पर फैमिली के साथ वीकेंड घूमने जा सकते हैं। यहाँ चामुंडा देवी मंदिर , ताशी जोंग मोनेस्ट्री , चाय का बगान , शोभा सिंह आर्ट गॅलरी यहाँ के प्रमुख आकर्षण हैं ।

Photo of ये खूबसूरत जगह सेलेब्रिटीस से लेकर राइटर को बहुत पसंद है। एकदम भीड़ भाड़ से अलग पॉकेट फ़्रेंडली ट्रिप । 10/10 by Neha Gupta

Pic :- source

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads