जैसा की आप जानते है जून पुरे साल का सबसे गर्म और उमस भरा महिना होता है जिसमे हर कोई इस उमस भरी चिलचिलाती गर्मियां से राहत पाना चाहता है। ऐसे में बहुत से पर्यटक तो ऐसे होते है जो इन गर्मियों से राहत पाने या गर्मियां एन्जॉय करने के लिए अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ किसी हिल्स स्टेशन या ठंडी जगह की ट्रिप को प्लान करने लगते है। मध्य जून से लास्ट जून तक लगभग भारत के सभी हिस्सों में मानसून में भी आ जाते है इस प्रकार जून का महीना ऐसा महिना भी होता है जिसमे आप साल की पहली बारिश को एन्जॉय कर सकते है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ
तो यदि आप भी जून में घूमने के लिए भारत की अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपकी यह तलाश यही ख़त्म हो गई है क्योंकि इस लेख में हम आपको जून के महीने में घूमने की अच्छी जगहें के बारे में बताने जा रहे बस आपको इन प्लेसेस में से किसी एक पिक करना है और अपनी इस ट्रिप को एन्जॉय करने के लिए निकल जाना है –
लेह लद्दाख
दुनिया की सबसे शक्तिशाली पर्वत श्रृंखलाओं में से ग्रेट हिमालय और काराकोरम से घिरा लेह लद्दाख वास्तव में पृथ्वी पर एक स्वर्ग है। बर्क से ढके पहाड़ो, आकर्षक मठों, खूबसूरत पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों से परिपूर्ण लेह लद्दाख जून में घूमने के लिए नार्थ इंडिया की एक खूबसूरत जगह है, जो भारत के साथ साथ दुनिया के बिभिन्न हिस्सों से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेह लद्दाख अपने पर्यटकों स्थलों के साथ साथ कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों के लिए भी काफी फेमस है। जो भी पर्यटक अपने फ्रेंड्स के साथ जून के महीने में घूमने जाना चाहते है बो बिना कुछ जाड्या सोचे लेह लद्दाख की ट्रिप पर जा सकते है। क्योंकि लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है जो आपको रोमांचित करने में विफल नही होगी।
लेह-लद्दाख जा रहे हो? ये हैं बजट में ठहरने के लिए बेहतरीन जगहें!
लेह लद्दाख के टॉप पर्यटक स्थल
लेह पैलेस
चादर ट्रैक
शांति स्तूप
त्सो मोरीरी झील
लेह लद्दाख में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में घूमने की भारत की सबसे लाजवाब और बेहतरीन जगहें
औली
समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली उत्तराखंड राज्य का खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे पर्यटकों द्वारा जून में घूमने की सबसे अच्छी जगहें के रूप में बेहद पसंद किया जाता है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय की सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं। औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन भी है। आप जब भी जून के महीने में यहाँ आयेंगे तो आप यहाँ गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यहाँ से नंदादेवी, मन पर्वत और कामत पर्वत श्रृंखलाओं के अद्भुत दृश्यों का आनंद भी लिया जा सकता हैं जो इसे जून में घूमने के लिए भारत के सबसे अच्छी जगहें में से एक बना देती है।
औली में घमूने वाली जगहें
नंदा देवी
गुरसों बुग्याल
कुवारी बुग्याल
त्रिशूल पीक
चिनाब झील
जोशीमठ
नंदप्रयाग
औली में करने के लिए एक्टिविटीज : स्कीनिंग, ट्रेकिंग, केबल कार, और पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।
यह भी पढ़ेंः एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा
श्रीनगर
झेलम नदी के मार्ग पर स्थित श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसे कश्मीर घाटी का दिल भी कहा जाता है। पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप प्रसिद्ध श्रीनगर चिलचिलाती गर्मियों से दूर जून में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला, श्रीनगर वह स्थान है जिसे ‘जम्मू और कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी’ के रूप में जाना जाता है। यदि आप जून के महीने में अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ कही घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो आप श्रीनगर को अपनी ट्रिप के लिए सिलेक्ट कर सकते है। गर्मियों के दौरान आप जब भी यहाँ आयेगें तो सुखद और ठंडे माहौल में घूमते हुए शिकारा सवारी और घुड़सवारी जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं जो आपकी ट्रिप को और रोमांचक बना देगा।
श्रीनगर में घूमने के लिए बेस्ट जगहें
मुगल गार्डन
निशात बाग
हज़रतबल तीर्थ
इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन
बारामूला
जामिया मस्जिद
एक्टिविटीज इन श्रीनगर : शिकारा सवारी, घुड़सवारी, नौका विहार, फोटोग्राफी पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।
शिमला
जून में घूमने की सबसे जगहें में शुमार शिमला भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, जिसकी अपनी यात्रा के दौरान पर्यटक प्रकृति का एहसास लेने के साथ साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। शिमला का सुखद मौसम हरियाली जून में इसे घूमने के लिए आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की यात्रा जून के पहले सप्ताह में करते हैं तो इस दौरान आप यहां समर फेस्टिवल और बेबी पेजेंट में भी भाग ले सकते हैं। शिमला यात्रा के दौरान आप क्राइस्ट चर्च, जाखू हिल, नालदेहरा पीक, चाडविक फॉल्स, कुफरी जैसे आकर्षणों की सैर कर सकते हैं। शिमला यात्रा में आप सबसे लोकप्रिय टॉय ट्रेन की सवारी करना न भूलें। जून के मौसम में शिमला का तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है जिस दौरान आप गर्मी और उमस दोनों से छुटकारा पा सकते है और अपनी इस ट्रिप को अपनी फैमली, फ्रेंड्स या अपने कपल के साथ एन्जॉय कर सकते है।
शिमला में घूमने की जगहें
माल रोड
जाखू हिल
सोलन
समर हिल
चैल
एक्टिविटीज इन शिमला : ट्रेकिंग, तत्तापानी में रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग, हेली स्कीइंग और गोल्फिंग, प्रकृति की सैर, प्रसिद्ध मॉल रोड पर खरीदारी और भी बहुत कुछ।
यह भी पढ़ेंः शिमला गाईडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी
ऋषिकेश
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जिसने जून में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में मजबूत दावेदारी पेश की है जिसकी मुख्य वजह इसके प्रमुख मंदिर, एडवेंचर एक्टिविटीज और जून के दौरान यहाँ का सुखद माहौल। ऋषिकेश वर्षों से दुनिया के शीर्ष आध्यात्मिक स्थानों के रूप में एक बेहद लोकप्रिय स्थान है इसीलिए यदि आप अपने परिवार के साथ जून में कही घूमने जाने वाले की सोच रहे है तो आप ऋषिकेश को पिक कर सकते है।
ऋषिकेश में कई दर्शनीय स्थल ऐसे है जो आपका मन मोह लेंगे। खासकर 60 के दशक के अंत में महर्षि महेश योगी की बीटल्स एसोसिएशन के बाद से यह और भी लोकप्रिय हो गया है जिसके बाद से जून के महीने में यहाँ आने वाले पर्यटकों का यहां जमावड़ा लगा रहता है। ऐसा भी नही है की ऋषिकेश सिर्फ फैमली के साथ घूमने जाया जा सकता है यहाँ अपने फ्रेंड्स के साथ भी जून के महीने में घूमने आ सकते है और बंजी जम्पिंग ,रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।
ऋषिकेश में घूमने की जगहें
त्रिवेणी घाट
वशिष्ठ गुफा
राम झूला
लक्ष्मण झूला
त्रिवेणी घाट
स्वर्ग आश्रम
ऋषि कुंड
ऋषिकेश में करने के लिए एक्टिविटीज : बंजी जम्पिंग ,रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग आदि
गोवा
गोवा जून में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस (Best Places To Visit In June In India in Hindi) की लिस्ट में सबसे टॉप पर है जहाँ आप अपने कपल, लाइफ पार्टनर, फैमली और फ्रेंड्स सभी के साथ घूमने जा सकते है। हालाकि गोवा में गर्मी अन्य स्थानों की तुलना में थोड़ी अधिक होती है लेकिन यह ऐसा समय भी होता है जिसमे बीचों पर ढेर सारी मस्ती कर सकते है। गोवा अपनी रात भर मदमस्त कर देने वाली नाईटलाइफ या नाईट क्लब के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता हैं, इसीलिए गोवा के ट्रान्स संगीत का अनुभव करने करने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट्स आते है। इनके साथ साथ गोवा में फैमली और बच्चो के साथ घूमने के लिए भी कई ऑप्शन है जहाँ आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।
घूमने की बेस्ट जगहें
चर्च
मंदिर
किले
वाटर फाल्स
गोवा में करने के लिए एक्टिविटीज : वाटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग और अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा।
गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें
कौसानी
कौसानी भारत के उत्तराखंड में बागेश्वर जिले में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। भले ही कौसानी एक छोटा सा गाँव हैं लेकिन यहाँ की हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षक चोटियाँ इसको जून में घूमने के लिए भारत में एक आदर्श जगह बनाती है। कौसानी प्रकृति प्रेमियों, हनीमून मनाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। अगर आप जून में घूमने जाने वाले पर्यटन स्थलों की तलाश में हैं तो एक बार कौसानी की यात्रा जरुर करें। कौसानी गर्मियों में घूमने की एक आदर्श जगह इसलिए है क्योंकि इस दौरान यहां का तापमान 15°C से 27°C के बीच रहता है।
कौसानी में घूमने की जगहें
रुद्रधारी फाल्स
ग्वालदम
सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय
कौसानी टी एस्टेट
कौसानी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग आदि
कुर्ग
कर्नाटक में पहाड़ों पर में स्थित कूर्ग नेचर लवर्स के जून में घूमने के लिए इंडियाने के बेस्ट प्लेसेस में से एक है। कूर्ग कर्नाटक का सबसे समृद्ध पहाड़ी स्टेशन है, जो अपने लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। बता दे कूर्ग की खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे भारत के स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के समान हैं। गर्मियों के महीने में वन से ढकी पहाड़ियां, मसालों और कॉफी के बागान पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। यकीन माने जब भी आप यहाँ आयेंगे तो इस हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा और सुखद मौसम आपको यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा।
घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें
एबी फॉल्स
नामड्रोलिंग मठ
इरुप्पु वाटर फॉल्स
होननामना केर झील
मदिकेरी किला
कुर्ग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, चाय और मसालों के बगान की यात्रा, नौका विहार और पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।
कुर्ग - दक्षिण भारत का कश्मीर : कैसे जाएँ, क्या करें, कहाँ घूमें और क्या खाएँ
मुन्नार
मुन्नार दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है जो अपने चाय के बागानों और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। मुन्नार में दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय के बागान है जो इसे जून में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें और केरल की दूसरी सबसे अच्छी जगहें बनाती है खासकर हनीमूनर्स और कपल्स के लिए। यह हिल स्टेशन प्राकृतिक सुन्दरता, सुखद मौसम, के साथ साथ कई लुप्त प्रजातियों के जीवो का निवास स्थान भी हैं। छोटा हिल स्टेशन होने के वावजूद भी यहां जून के महीने में आने वाले सैलानियों का जमघट लगा रहता हैं। आखिर हो भी क्यू ना मुन्नार की यात्रा अपने आप में एक अलग ही अनुभव लेकर आती है जो हर किसी को यहाँ आने के लिए मजबूर कर देती है।
मुन्नार में घूमने की जगहें
नीलकुरिंजी
रोज गार्डन
इको पॉइंट
अनामुड़ी पीक
लक्कम वाटरफॉल
टाटा टी म्यूजियम
एराविकुलम नेशनल पार्क
एलिफेंट अराईवल स्पॉट
मुन्नार में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, चाय के बगानो की सैर
मुन्नार घूमने के लिए काफी हैं 2 दिन, ऐसे करें अपना ट्रिप प्लान !
कोडाइकनाल
तमिलनाडु राज्य में स्थित, कोडाइकनाल जून में घूमने के लिए भारत की और सबसे अच्छी जगहें में से एक है। जब आप कोडाइकनाल के बारे में सोचते हैं, तो आप यहाँ एक सुंदर जलवायु, धुंध में ढँकी हुई चट्टानें, बादल से ढकी पहाड़ियाँ और खूबसूरत झीलें और घाटियाँ की कल्पना करते हैं, लेकिन एक बार जब आप इस हिल स्टेशन पर जाते हैं, तो आप पाएंगे कि आपने जो कुछ भी कल्पना की थी, उसका हर एक हिस्सा सही है।
तमिलनाडु में पलानी हिल्स की रोलिंग ढलानों के बीच, समुद्र तल से 7200 फीट की ऊँचाई पर स्थित कोडाइकनाल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स, विभिन्न प्रकार के फूलों और अन्य पर्यटक आकर्षणों के साथ इंडिया की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। जो जून के महीने में हनीमून, फॅमिली वेकेशन और फ्रेंड्स ट्रिप के लिए पर्यटकों को इंडिया के अलग अलग हिस्सों से अट्रेक्ट करती है।
कोडाइकनाल में घूमने की जगहें :
कोडाइकनाल झील
सिल्वर कैसकेड फॉल्स
ब्रायंट पार्क
डॉलफिन नोज पॉइंट
सोलर ऑबसर्वेट्री
ग्रीन वैली व्यू
थलियार फॉल्स
शेमबागानुर संग्रहालय
बेरिजम झील
कुक्कल गुफाएं
कोडाइकनाल में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रेकिंग, नौका विहार पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।