किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए उसका पहला रोमांटिक सफर खास होता है।स्विट्ज़रलैंड जैसे दिखने वाले डेस्टिनेशन पे DDLJ का राज-सिमरन वाला अपना सपना पूरा कर उसे यादगार बनाए ,अगर आप भी सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो पूर्वोत्तर की हसीन वादियां आपका इंतजार कर रही हैं। चरमराती लकड़ियों की बीच घूमना, उच्च गुणवत्ता वाली स्पा थेरेपी, तरोताजा व्यंजनों के साथ कैंडल लाइट डिनर और रोमांच से भरपूर सैर सपाटा आप में जोश भर देता है। लंबे हनीमून के लिए पूर्वोत्तर एक बेहतर विकल्प है। तो समय ज्यादा नहीं है, तैयार हों और यहां के लिए निकल पड़ें।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
खड़ी चढ़ाई से पहले रास्ते भर हवा में लहराते चाय के बागान और हरी-भरी वादियों से होते हुए आप आखिर पहुंचेंगे- थंडर ड्रैगन। दार्जिलिंग ब्रिटिश राज का सबसे पहला और आकर्षक हिल स्टेशन रहा है। आज भी यहां वन्य जीव का नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम और शेरपा तेनजिंग का एवरेस्ट म्यूजियम शानदार आकर्षण का केंद्र हैं। यहां पास में स्थित चाय के बागान और हैप्पी वैली घूमे बिना आपकी यात्रा अधूरी रहती है। यहां की सबसे ऊंची पहाड़ी से सूर्यास्त का आकर्षक नजारा और कंचनजंघा की जुड़वा चोटियां दिखाई पड़ती हैं। टाइगर हिल से आप माउंट एवरेस्ट का विहंगम दृश्य देख सकते हैं। यही नहीं, प्रकृति की बाहों में बसी सेंचल लेक में कुछ शानदार लम्हे भी बिता सकते हैं ।
चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी भारत का सबसे नमी वाला इलाका है। चेरापूंजी, खासी पहाड़ी व हरियाली के बीच उल्लास से भरा एक शहर है। आप यहां अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम को साथ जरूर ले जाएं ताकि सेवन सिस्टर फॉल का लुत्फ उठा सकें। साथ ही आप थोड़ी दूर स्थित मॉस्मई गुफाओं में घूमने का भी आनंद उठा सकते हैं। एक दिन का समय यहां के ईको पार्क और मासिनराम के लिए भी निकालें। मासिनराम वही इलाका है, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है। घूमने से होने वाली थकान मिटाने के लिए यहां के तमाम होटल मसाज का ऑफर भी देते हैं, जिसका आनंद आप अपनी यात्रा के बाद भी ले सकते हैं। खाने के वक्त यहां के पारंपरिक खासी व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं और हां झिलिमलाते तारों के बीच कैंडल लाइट डिनर करना न भूलें।
आप अपनी यात्रा को लंबा करके अरुणाचल प्रदेश को भी शामिल कर सकते हैं। यह अपनी खूबसूरती और दुनिया के सबसे बड़े बौद्ध मठ, तवांग मठ के लिए प्रसिद्ध है। यह समुद्रतल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से आप आसपास की घाटी के शानदार और मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।
शिलांग, मेघालय
मेघालय [बादलों का घर]की राजधानी शिलांग यहां के खासी, जयंतिया और गारो जाति के लोग उच्च शिक्षित और आधुनिक हैं। शिलांग घूमने वाले लोगों को यहां का खाना, नाइटलाइफ और संगीतमय माहौल काफी पसंद आते हैं। आप यहां की वार्ड झील में वोटिंग कर सकते हैं, बोटेनिकल गार्डन और म्यूजियम देख सकते हैं और जैपनीज गार्डन के साथ बने लेडी हैदरी पार्क की सैर भी कर सकते हैं। यहां के बारा बाजार से फैशनेबल और यादगार सामान की खरीदारी के साथ ही मेघालय की सबसे ऊंची जगह शिलांग पीक पर पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा चेरापूंजी और उमियम झील जाने वाले मार्ग के पास स्थित हाथी झरना पर पिकनिक भी मना सकते हैं। शिलांग के खूबसूरत झरने देखने के लिए मॉनसून में यहां आना एकदम सही समय होता है।
गंगटोक, सिक्किम
भारत मे सुकून की बात हो तो ये वो जगह है ,जहां कुदरत ने खूबसूरती दिल खोलके लुटाई है ।प्रकृति ने इस राज्य को एक अनोखा सौन्दर्य दिया है ।मानसून मे सर्द हवा आपके नए रिश्तों को वाकई यादगार बना देगा । हनीमून की यादगार खरीदारी के लिए कॉटेज इंडस्ट्रीज, सिक्किम का पुराना और नया बाजार काफी सस्ते हैं। यहां सिक्कम के प्रसिद्ध कालीन, थांगका दीवार के पर्दे, शर्ट, जूते, मखमली फर से बनी शॉल और लकड़ी की नक्काशी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। गंगटोक छोड़ने से पहले भव्य चांगू झील जाना न भूलें। शहर से दो घंटे की दूरी पर स्थित चांगू झील फोटोग्राफी के लिए मशहूर एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है।
पश्चिम बंगाल का कैलिम्पोंग
पूर्वोत्तर में समुद्र तल से 4 हजार फीट ऊपर और विशाल पहाड़ियों के बीच बसा कैलिम्पोंग एक रहस्यमयी जगह है, जो रोमांस के लिए बेहद अनुकूल है। यह जगह शांत, सुखद और ऑर्चिड, एमरीलिस, गुलाब, डहेलिया और ग्लैडिओली जैसे फूलों के लिए मशहूर है। कैलिम्पोंग की शानदार नर्सरी, दरपिन दारा के खूबसूरत नजारों के अलावा तीस्ता और रिआंग नदियों के किनारे पिकनिक मनाएं व अपनी रोमाटिंक यात्रा का आनंद लें। इसके बाद बेकरी घूमिए और कैलिम्पोंग के नजदीक तीन महत्वपूर्ण मठों के शांत वातावरण में कुछ समय बिताएं।
तो पूर्वोत्तर भारत का कोई अच्छा सा पैकेज खोजें और अपनी यात्रा का प्लान बनाएं।
pic source : Media
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।