कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद

Tripoto
26th Apr 2021
Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav
Day 1

कोरोना वायरस के फिर से आने के बाद से काफी कुछ बदल गया है। इतना ही नहीं इसका बुरा असर दुनिया भर की इकोनॉमी पर भी पड़ा है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो अपनी मस्ती मौज को छोड़कर खुद को घरों में कैद कर लेंगे। इस खतरनाक वायरस ने लोगों की लाइफ बेरंग कर दी है। जहाँ लोग इन दिनों गर्मियां की छुट्टी मनाने देश विदेश जाते थे। वहीं लोग कोरोना के डर से घर से बाहर निकलने में भी सोच रहे हैं। अगर आप भी कोरोना महामारी के बाद अपना माइंड फ्रेश करने के लिए बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ जगह सजेस्ट करने जा रहे हैं। जहाँ आप 3-4 दिन गुजार कर अपना मूड रिफ्रेश कर सकते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि राजस्थान हमेशा ऐतिहासिक इमारत के लिए जाना जाता है। यहाँ की खूबसूरत होटल और हवेलियां भी सैलानियों के लिए प्रमुख रहता है। यही वजह है की राजस्थान में पर्यटकों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। कोरोना महामारी के बाद अगर आप भी घूमने जाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत होटल और हवेलियों में रहने का प्लान ज़रूर बनाए। देखने में तो आपको ये पुरानी लग सकती है लेकिन ये होटल और हवेली किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं इन राजस्थानी हवेली होटलो के बारे में जहाँ कुछ दिन रुक कर आप अपना माइंड फ्रेश कर सकते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़े

रूपनगर फोर्ट होटल, अजमेर

Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav

रूपनगर इमारत अजमेर में सबसे लोकप्रिय बजट वाले हवेली होटलों में से एक है। 1648 में किशनगढ़ के महाराजा रूप सिंह द्वारा बनाया गया एक सुंदर इमारत है। इस हवेली में टूरिस्ट्स को विश्व स्तरीय तरह के आराम दिये जाते हैं। साथ ही रोमांचक इनडोर और आउटडोर प्रोग्राम भी आयोजित किया जाता हैं। यहाँ बेहतरीन खाने के साथ-साथ पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, चिकित्सा सहायता, और कपड़े धोने की अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं। यह दिल्ली और जयपुर के बीच NH1 पर स्थित है। यहाँ कुछ दिन रुक कर आप अपना माइंड फ्रेश कर सकते हैं। यहाँ आपको काफी बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

डेजर्ट हवेली गेस्ट हाउस, जैसलमेर

Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav

दुनिया के सबसे बड़े इमारतो में से एक ऐतिहासिक इमारत जैसलमेर का किला भी है। यह लगभग 450 साल पुरानी विरासत हवेली और गेस्टहाउस है। हवेली में एक बेहतरीन माहौल है। यहाँ वातानुकूलन और हीटिंग से सुसज्जित, कमरों में एक अद्वितीय परिवेश है। खाने के विभिन्न प्रकार के व्यंजन इसकी सबसे बड़ी खासियत है। रुम में आपको केबल चैनलों के साथ एक फ्लैट स्क्रीन टीवी और शॉवर सुविधाओं के साथ बाथरूम मिलता हैं। जहाँ वाई-फाई की सुविधा भी होती है। और सभी मेहमानों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाता है। हवेली में क्वीन डीलक्स और किंग सुपर डीलक्स कमरे हैं। डेजर्ट हवेली गेस्ट हाउस जैन मंदिर और जैसलमेर बस स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर है। यह गडीसर झील से 1 किमी और जैसलमेर रेलवे स्टेशन से 1.5 किमी दूर है।

बलसामंद लेक पैलेस, जोधपुर

Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav

इस महल का निर्माण जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह प्रथम ने 17 वीं शताब्दी में करवायां था। 60 एकड़ की विशाल संपत्ति में फलों के बगीचे, मैनीक्योर लॉन, क्रोकेट लॉन, गुलाब के बगीचे और रेस्तरां के साथ 26 अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए गार्डन रूम हैं। रूम में आपको सभी तरह के सुविधाएं आराम से मिल जाती है। यहाँ राजस्थानी खाने के साथ-साथ भारत के विभिन्न व्यंजनो को चखने का बेहतर मौका रहता है।

रामथरा इमारत, करौली

Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav

रामथरा इमारत 350 साल पुरानी किला है। एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यह आगरा और राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच में स्थित है। रामथरा किला अपने आसपास के ग्रामीण इलाकों का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है, और मेहमानों को एक शानदार ग्रामीण का अनुभव देता है। रामथरा हवेली राजस्थानी-इटालियन मार्बल से बनी हवेली है। आसपास के ग्रामीण इलाकों में हिरण, नीले बैल, भेड़िये, लकड़बग्घा और कभी-कभी जंगली सूअर, भालू, तेंदुए और बाघों की कई किस्में आपको रामथरा इमारत से देखने को मिल जाएगी।

द हिल फोर्ट केसरोली, अलवर

Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav
Photo of कोरोना काल के बाद मूड रिफ्रेश करने के लिए इन खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद by Smita Yadav

द हिल फोर्ट केसरोली 14 वीं शताब्दी का बना हुआ आकर्षक इमारत हैं। यहाँ की सबसे मनमोहक नजारा अस्त होता हुआ सूरज का दिखना है। यहाँ खाने में आपको लोकल और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों की कतार मिलेगी। द हिल किला शादियों, सम्मेलनों, वर्षगाँठ, जन्मदिन और अन्य यादगार मौकों के लिए भी बुक होता है। यहाँ पर आप स्पा के साथ टेरेस पूल का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इस हवेली का संचालन नीमराना होटल समूह करता है।

तो आप भी कोरोना काल के समाप्त होते ही इन बेहतरीन राजस्थानी हवेली होटल का आनंद ज़रूर लें।

क्या आपने भी इन बेहतरीन राजस्थानी हवेली होटलो का आनंद लिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads