दुनिया में चारों ओर नफ़रत का माहौल है | हमारी अपनी ज़िंदगी में कुछ वाकये ऐसे होते हैं जब प्यार पर से हमारा विश्वास उठ सा जाता है |
फिर अचानक हमें प्यार की ऐसी दास्तान देखने या सुनने को मिलती है, जो हमारे टूटे दिल पर मरहम लगाती है, और प्यार के जादुई एहसास पर हमारा विश्वास फिर से कायम हो जाता है | मैं कुछ ऐसे ट्रैवल ब्लॉगरों को फॉलो करता हूँ, जो अपने जोड़ीदार के साथ घूमने जाते हैं और अपने प्यार भरे किस्से हमारे साथ शेयर करते हैं | चाहें तो आप भी इंस्टाग्राम पर इन रोमांटिक कपल्स को फॉलो कर सकते हैं | क्या पता, इनकी कहानियाँ पढ़कर एक दिन आपको भी एक ऐसा साथी मिल जाए, जिसके साथ आप दुनिया घूमें !
ब्रजेंद्र (विशु) और सौम्या
रोड टू टेस्ट
यूँ तो बृजेन्द्र और सौम्या के शौक काफ़ी अलग हैं, मगर घूमने-फिरने का शौक इन दोनों को है जो इन्हें करीब ले आया | साथ घूमते हुए उन्होनें अपना एक ब्लॉग बना लिया | इस ब्लॉग में ये लोग दुनिया भर के व्यंजनों, लग्ज़री होटलों, गैजेट रिव्यू और अनोखी जगहों के किस्से लिखते हैं | फोटोग्राफी और लेखन के शौकीन ये दोनों आपको अपनी कहानियों और तस्वीरों से एक अलग ही दुनिया की सैर पर ले जाएँगे | इनके ब्लॉग को आप भारत के गाइड के रूप में भी देख सकते हैं, जो आपको हमारे देश की खुश्बू से वाकिफ़ करवाएगा |
रोहित और शिवानी
द ट्रैवलर लेंस
अपनी नौकरियों की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाते हुए रोहित और शिवानी सोनमर्ग से लेकर केरल और वियतनाम तक ना जाने कहाँ-कहाँ तक घूम आए हैं | इस खूबसूरत कपल के इंस्टाग्राम और ब्लॉग पर आप यात्रा की दिलचस्प कहानियाँ, तस्वीरें और गाइड इत्यादि पढ़ सकते हैं | इनका सपना है दुनिया के हर कोने से उगते सूरज का नज़ारा देखना |
ऋषभ और निराली
जिप्सीकपल
जब ऋषभ और निराली के परिवार वालों ने शादी के लिए इन्हें मिलाया, तभी इन्हें बातों-बातों में एक दूसरे के घूमने-फिरने के शौक के बारे में पता चल गया था | फिर क्या था ! शादी के बाद एक होने पर अब ये दुनिया घूमते हैं और अपनी रोमांटिक तस्वीरों से लोगों को भी घूमने के लिए प्रेरित करते हैं | इनकी बकेट लिस्ट में शामिल है - माचू पीचू ट्रेल, अमेज़न रेन फोरेस्ट, माउंट किलिमंज़ारो पर ट्रेकिंग और उत्तरी ध्रुव पर इगलू में रहना |
कणिका और केसव
गल्पिन्ग नॉमेड
ये जानदार जोड़ी सप्ताह के दिनों में तो अपनी कॉरपोरेट नौकरियों में व्यस्त रहती है मगर वीकेंड आते ही अपनी प्यारी सी घुमक्कड़ ज़िंदगी में मशगूल हो जाती है | पिछले दो सालों में ये दोनों 12 देश घूम चुके हैं | इनकी यात्रा के किस्से सुनेंगे तो आपका मन करेगा कि बस बैग पैक करें और निकल जाएँ | इन्हें फॉलो करें और दुनिया घूमने के लिए तैयार हो जाएँ |
सैंडी और विजय
वोयाजर
रोमांच भरी ज़िंदगी जीने की खातिर इस कपल ने अपनी वो नौकरियाँ छोड़ दी जिसे पाने के लिए लोग जीतोड़ मेहनत करते हैं | साथ घूमते हुए उन्होंने अपने लिखने और कहानियाँ सुनाने के शौक को पहचाना | आज 30 से ज़्यादा देशों को घूम लेने के बाद सैंडी और विजय ने 'ट्रैवल इन्फ्लूएन्सर' के रूप में अपनी पहचान बना ली है | इनके लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट पढ़कर कुदरत, सभ्यता, भव्यता और इतिहास के बारे में खूब सारी जानकारी मिलती है | घूमने की जगहों से जुड़ी इनकी सधी हुई लिखावट पढ़कर आपको लगेगा कि आप वहीं घूम रहे हैं |
कृपा और विशाल
मैप कैमेरा ट्रैवल
उत्तर से दक्षिण तक भारत में घूमने के साथ ही कृपा और विशाल ने विदेशों की नायाब जगहों के अनुभव को भी अपने कैमरे और शब्दों में बखूबी बाँधा है | अगर आप किसी नई जगह पर घूमने जा रहे हैं तो एक बार ब्लॉग में लिखे इनके अनुभव ज़रूर पढ़ लें | इनके लिखे फोटोग्राफी और ट्रैवल टिप्स आपके घूमने के अनुभव में भी चार चाँद लगा देंगे |
तारा और गौतम
क्लूलेस कम्पास
ये ट्रैवल कपल 3 साल से एक साथ दुनिया घूम रहे है एर 16 देशों में घूम चुके हैं | जिस देश में ये घूमने जाते हैं, वहाँ की अंजानी जगहों और शहरों के बारे में लोगों को बताना इनकी ख़ासियत है | इनके ब्लॉग पर आप कई ऐसी जगहों के बारे में पढ़ सकते हैं जिनके बारे में और कहीं कुछ नहीं लिखा हुआ |
डॉनल्ड और डायना
नॉटी एण्ड कर्ली
डॉनल्ड और डायना साथ मिलकर भारत के साथ ही दुनिया के और भी देश घूम रहे हैं | इस कपल द्वारा लिखे गए ट्रैवेलिंग टिप्स आपको लग्ज़री जगहों पर बजट में घूमने में काफ़ी मदद करेंगे | ये जहाँ भी जाते हैं, वहाँ की शानदार वीडियो बना कर लोगों के लिए शेयर कर देते हैं
अंकिता और मोहित
ट्रेल स्टेंड फिंगर्स
अंकिता एक जर्नलिस्ट हैं और मोहित एक सॉफ़्टवेयर इंजिनीयर | काम अलग-अलग होने के बावजूद भी जब इन्होंने एक साथ घूमना शुरू किया तो फिर नहीं रुके | ये कपल भारत के 17 राज्यों के साथ दुनिया के 10 देश भी घूम चुका है | अब इनका मन है पूरे यूरोप को छानने का | आप इनके इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें तो देख ही सकते हैं, साथ ही इनके ब्लॉग पर लग्जरी रिज़ोर्ट, ट्रैवल गैजेट, स्वादिष्ट व्यंजनों, वाइन, प्रकृति, जीव-जन्तु और सभ्यता के बारे में दिलचस्प चीज़ें पढ़ सकते हैं |
सिद्धार्थ और श्रुति
ये कपल अपनी नौकरियों की ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए दुनिया घूम रहा है | इनके प्लान में कई रोमांचक और दिलचस्प चीज़ें हैं जिनको पढ़कर आप हैरान रह जाएँगे |
ये शौकीन कपल घूमने-फिरने और खाने-पीने के बारे में आपको कई ज़रूरी टिप्स दे सकते हैं | इनके ब्लॉग पर आपको 'नर्डी स्टफ' नाम से एक कॉलम मिलेगा जहाँ आप कई अनोखी चीज़ें पढ़ सकते हैं- जैसे डीआइवाय, किताबों में पढ़े हुए जगहों पर असल में घूमने का अनुभव और बहुत कुछ |
अमृता और अग्नि
टेल ऑफ 2 बैकपैकर्स
अमृता और अग्नि को घूमना-फिरना, नए स्वाद चखना और पहाड़ों में समय बिताना बड़ा अच्छा लगता है | इन्हें लोगों के भीतर छुपी अच्छाई पर पूरा भरोसा है | इनके ब्लॉग पर आप हिमालय के ट्रेक, ऑफबीट ट्रिप, दिलचस्प त्यौहार, नयी सभ्यताएँ, समृद्ध विरासत और खूबसूरत वास्तुकला के बारे में पढ़ सकते हैं | ये साथ में 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश घूम चुके हैं | इसलिए अगर भारत के संबंधित टिप्स चाहिए तो इनके ब्लॉग को ज़रूर पढ़ें |
अगर आप भी अपना घूमने का अनुभव अपने जैसे लोगों के साथ बाँटना चाहते हैं, तो Tripoto पर ब्लॉग बनाइए और लिखना शुरू कर दीजिए |
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |