आजकल जब भी कोई पर्यटक घूमने के लिए जाता है तो 5 स्टार होटल में रुकना आम बात है लेकिन क्या अपने कभी यह सोचा है कि आप कहीं घूमने के लिए जा रहें तो किसी प्राकृतिक जगह पर ट्री हाउस में ठहरना कितना शानदार अनुभव हो सकता है। कभी आपने प्रकृति की गोद में किसी पेड़ के ऊपर बने मचान यानी ट्री हाउस पर अपना वीकेंड गुजारा है? अगर नहीं, तो प्लान बना लीजिए। देश में ट्री हाउस में वीकेंड एंज्वॉय करने का ट्रेंड काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। किसी जंगल या रिजॉर्ट में पेड़ के ऊपर बने शानदार वुडेन लॉज में सुकून के पल बिताने का एक अलग ही अनुभव होता है। ट्री हाउस एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर आप प्रकृति के बीच कुछ शांति भरे पल बिता सकते हैं। प्राकृतिक जगह पर थोड़ा समय बिताना आपकी इंद्रियों और अपने दिमाग को शांत करने में मदद कर सकता है। शहर के कोलाहल से दूर सुबह जब पक्षियों की चहचहाट से जागेंगे, तो वह अनुभूति बेहद मैजिकल होगी। खासकर शहरों में तो अब आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। सुविधाओं के लिहाज से भी ये ट्री हाउस कहीं से कम नहीं होते हैं। इनमें तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद होती हैं। अब अगर आप भी ऐसे ही किसी ट्री हाउस वीकेंड पर जाना चाहते हैं, तो केरल, तमिलनाडु, राजस्थान या हिमाचल आदि का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
कुछ अलग ही आकर्षक हैं ये ट्री हाउसेस
इन ट्री हाउसेस की बात ही कुछ खास है। पूरी तरह ईको फ्रेंडली ये ट्री हाउस न सिर्फ जंगलों, बल्कि चाय और कॉफी के बगानों के बीच भी मिल जाते हैं यानी, किसी को केरल के चाय या मसाले के बागानों में समय बिताना है, तो ट्री हाउस का विकल्प मौजूद है। यहाँ पर्यटकों के लिए मॉडर्न फर्नीचर, फ्लशेबल टॉयलेट, बेडरूम, वॉश बेसिन और वॉटर, सब कुछ मिलता है। इसके बालकनी में बैठकर आप कुदरती नजारों का आनंद उठा सकते हैं। यूं कहें कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किए बिना आपको यहाँ घर जैसा अहसास होता है। जमीन से करीब 60 से 80 फीट की ऊंचाई पर स्थित इन ट्री हाउस तक एक खास तरह के क्रेन लिफ्ट से पहुंचा जा सकता है। बड़ा क्रेन बास्केट एलिवेटर का काम करता है और आपको टॉप पर पहुंचाता है। इसमें न बिजली खर्च होती है और न ही ज्यादा शोर होता है। कई ट्री हाउसेज में लकड़ी की सीढ़ियां भी बनी होती हैं। तो आइए कुछ बेहतरीन ट्री हाउस के बारे में जानते है जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बनाने में सफल रहेगी। और जानें उन बेहतरीन जगहों के बारे में जहाँ पर ट्री-हाउस है और आप भी कभी भी इन जगहों पर जाकर रहने का लुफ्त उठा सकते हैं।
ट्री हाउस हाइडवे, बांधवगढ़
मध्य प्रदेश में स्थित यह रिजॉर्ट दुनिया के सबसे खूबसूरत टाइगर रिजर्व में से एक बांधवगढ़ की सीमा पर मौजूद है। यहाँ पांच के करीब खूबसूरत ट्री हाउसेस हैं, जिनमें एयर कंडीशंड लिविंग एरिया, कमरे के साथ मॉडर्न अटैच्ड बाथरूम, पॉवर बैकअप के अलावा लाउंजर्स और बालकनी हैं यानी, पर्यटक बालकनी में बैठे-बैठे वाइल्डलाइफ का नजारा ले सकते हैं। यहाँ प्रकृति के बीच सुकून के पल गुजारने का एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा। जो लोग जंगलों में भी लग्जरी जिदंगी जीने का आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए इस जगह से अच्छी जगह शायद ही कोई और हो। खजुराहो और जबलपुर यहाँ के नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट्स हैं।
वाइथिरी ट्री हाउस रिजॉर्ट, वायनाड
केरल में ट्री हाउस का कॉन्सेप्ट काफी लोकप्रिय है। उत्तर-पश्चिम केरल के करीब वायानाड के घने रेनफॉरेस्ट के बीच स्थित वाइथिरी रिजॉर्ट को इंटरनेशनल क्वालिटी क्राउन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। इस रिजॉर्ट की अपनी खासियत है। यहाँ करीब चार ट्री हाउसेस हैं, जो पूरी तरह ईको फ्रेंडली हैं। यहाँ ठहरने वाले पर्यटकों को आस-पास के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने के लिए गाड़ी भी दी जाती है। कालीकट एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से इस रिजॉर्ट तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
ट्री हाउस रिजॉर्ट, जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सयारी घाटी में स्थित यह रिजॉर्ट दुनिया के सबसे बड़े ट्री हाउस रिजॉर्ट्स में से एक है। यहाँ से अरावली की पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। जयपुर का यह ट्री हाउस रिज़ॉर्ट पर्यटकों को यादगार पल प्रदान करता है। इस रिज़ॉर्ट में ठहरने के बाद आपकी इन्द्रियां को काफी शांति मिलेगी। जयपुर रेलवे स्टेशन और सांगानेर एयरपोर्ट से यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, सड़क के रास्ते जयपुर से आधे घंटे जबकि दिल्ली से तीन घंटे में यहाँ पहुंचा जा सकता है।
ट्री हाउस कॉटेज, मनाली
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली घाटी स्थित यह कॉटेज फूल और फलों के पेड़ों से घिरा हुआ है। भीड़-भाड़ से दूर एकांत में छुट्टियां बिताने वाले सैलानियों के लिए यह एक अच्छी जगह है। यह घर से दूर किसी घर जैसा ही है। लेकिन कंक्रीट और सीमेंट की जगह इसकी दीवारें लकड़ी की हैं। ट्री हाउस ओक के पेड़ पर स्थित हैं। यह ट्री हाउस कॉटेज उन लोगों के लिए बहुत अच्छी जगह है जो लोग प्रकृति के बीच कुछ शांति भरे कुछ पल बिताना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस ट्री हाउस से पर्यटक हिमालय के शानदार दृश्यों को भी देख सकते हैं। मनाली से सड़क के रास्ते आधे घंटे में यहाँ पहुंचा जा सकता है।
वान्या ट्री हाउस, थेक्कडी
पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के करीब स्थित इस रिजॉर्ट में रहकर आप थेक्कडी (केरल) के जंगलों को करीब से देख सकते हैं। इस रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए आपको जंगल के बीच संकरे रास्ते से गुजरकर जाना होगा। गाड़ी कुछ दूर ही जा सकेगी। इसके बाद ट्रैकिंग करनी होगी और फिर एक पुलिया के जरिए ट्री हाउस तक पहुंच सकेंगे। यहाँ का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन कोट्टायम है, जबकि एयरपोर्ट 180 किलोमीटर दूर है। आप अगर प्रकृति के बाद कुछ शानदार पल बिताना चाहते हैं तो आपको वान्या ट्री हाउस के लिए अवश्य जाना चाहिए। इस ट्री हाउस में ठहरने के अलावा आप आसपास के वर्षावनों में ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं।
क्या आपने भी भारत के इन बेहतरीन ट्री हाउसेस का आनंद लिया हैं। अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।