प्यार में होना बेहद खूबसूरत होता है। आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होता है जिससे आप अपने सारे सुख दुख आसानी से बाँट सकते हैं। अगर आपको अपने खास के साथ एक रोमांटिक वेकेशन पर जाने का मौका मिले तो क्या आपको खुशी नहीं होगी? यकीनन आपको बहुत अच्छा लगेगा। आपके इन्हीं रोमांटिक पलों को और भी खास बनाने के लिए आपको कोई ऐसी जगह चुननी चाहिए जहाँ आपको सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाए। हमने आपके लिए भारत के 10 आलीशान होटलों की सूची तैयार की है जहाँ आपको रॉयल एहसास मिलेगा।
1. द ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर
अगर आपको ये जवानी है दीवानी फिल्म याद है तो आप इस आलीशान होटल के राजसी ठाठ-बाठ का अंदाज़ा आराम से लगा सकते हैं। राजस्थान के शाही शहर उदयपुर में स्थित है होटल किसी महल से कम नहीं है। सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस ये होटल आपकी अगली रोमांटिक वेकेशन के लिए बेस्ट है। ये होटल बाहर से देखने में जितना भव्य लगता है अंदर से भी कुछ वैसा ही है। होटल के कमरों में आपको टॉप क्वालिटी फर्नीचर और किंग साइज बिस्तर का आनंद मिलेगा। इस होटल में स्विमिंग पूल, लॉन और यहाँ तक कि वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी भी है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं तो उदयविलास आपकी लिस्ट में ज़रूर शामिल होना चाहिए।
2. द लीला, गोवा
स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स और स्पा जैसी अनगिनत सुविधाओं वाला ये होटल आपके पार्टनर को खुश कर देगा। गोवा को वैसे भी हनीमून मनाने के लिए अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है। गोवा के समुद्री किनारों के पास बने इस होटल में आपको गोवा का भरपूर मज़ा मिलेगा। हरा-भरा लॉन, लगून और बढ़िया गार्डन वाला ये होटल आपके रोमांटिक पलों को और भी खास बना देगा। आप होटल के लॉन में कैंडल लाइट डिनर की भी व्यवस्था करवा सकते हैं। इस होटल की सजावट से लेकर स्टाफ तक सभी चीजें एकदम सटीक और समझदारी से चुनी गई हैं। यकीन मानिए इस होटल में ठहरने वाला हर व्यक्ति खुश हो जाता है।
3. द मचान, लोनावला
अगर आप अपने उनके साथ किसी शांत जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो लोनावला का द मचान आपके लिए सही विकल्प रहेगा। क्योंकि ये जगह मुंबई और पुणे जैसे महानगरों के बेहद नजदीक है इसलिए यहाँ आराम से पहुँचा जा सकता है। द मचान असल में पांच सितारा रिजॉर्ट्स की चेन है जो अलग-अलग शहरों में है। इस शानदार रिजॉर्ट में आप ट्री हाउस और सुइट से लेकर विला तक में रह सकते हैं। खास बात ये भी है कि सभी मॉडर्न सुविधाएँ होने के बावजूद इस रिजॉर्ट की सजावट एकदम पारंपरिक तरीके से की गई है। मचान में आए सभी मेहमानों को इनके इन हाउस रेस्तरां से खाना खाने का भी बढ़िया मौका मिलता है। कुल मिलकर देखा जाए तो द मचान में वीकेंड एन्जॉय करना किसी बंपर लॉटरी जीतने से कम नहीं है।
4. ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट्स एंड स्पा, जयपुर
भारत के सबसे शानदार बुटीक रिजॉर्ट्स में शुमार जयपुर का ट्री ऑफ लाइफ आपको निराश होने का एक मौका नहीं देगा। ये रिजॉर्ट रोज के शोर शराबे से दूरी पर है जिससे आपको अपनी वेकेशन सुकून से एन्जॉय करने का मौका मिलता है। ये रिजॉर्ट अरावली पर्वतमाला की गोद में बना हुआ है। इस रिजॉर्ट में कुल 13 विला हैं जिनको यूनिक बनाने के लिए अलग-अलग नाम दिए गए हैं। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इनमें से किसी भी विला में ठहरने का मन बना सकते हैं। जयपुर का ये रिजॉर्ट प्यार करने वालों के लिए बिल्कुल सही जगह है।
5. टीआईएच बट्ट्स क्लरमांउट हाउसबोट, श्रीनगर
वादियों में अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताना किसको नहीं अच्छा लगेगा। यदि ये पहाड़ कश्मीर के हों तब तो सोने पर सुहागा जैसा माहौल हो जाएगा। श्रीनगर की डल झील अपने आप में बेहद खूबसूरत है। डल झील पर तमाम शिकार और हाउसबोट हैं जिनमें आप एक खूबसूरत से वेकेशन प्लान कर सकते हैं। क्लरमाउंट हाउसबोट में लकड़ी से बना फर्श, सुंदर सजावट और सभी सुविधाएँ आपको उनके और करीब ले आएंगे। खास बात ये भी है कि इस हाउसबोट में इन हाउस किचन भी है। कश्मीर की वादियों में इससे बेहतर नजारा और क्या ही होगा।
6. माउंटेन क्लब रिजॉर्ट, मुन्नार
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको केरल की खूबसूरती के बारे में नहीं पता होगा। मुन्नार में बना ये रिजॉर्ट अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए बढ़िया जगह है। इस रिजॉर्ट में आपको वो सभी चीजें मिलेंगी जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी। इस पाँच सितारा लग्जरी रिजॉर्ट में सभी आधुनिक सुख सुविधाओं का पूरा इंतज़ाम किया गया है। इस रिजॉर्ट में आयुर्वेद सेंटर भी है जहाँ आप रिलैक्स कर सकते हैं। रिजॉर्ट का रेस्तरां, कॉफी शॉप, हैल्थ क्लब और पूल आपके प्यार भरे पलों का मजा दोगुना कर देंगे।
7. द तामरा, कुर्ग
फर्ज़ कीजिए आपको किसी ऐसे घर में रहने दिया जाए जहाँ ढेर सारी हरियाली और ताजी हवा रोज सुबह आपका स्वागत करें तो आपको कैसा लगेगा? यकीनन वो एहसास आपके लिए बेहद खास होगा। ऐसा ही कुछ मजा आपको कुर्ग के द तामरा रिजॉर्ट में मिलेगा। ये रिजॉर्ट केवल कुर्ग ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे रोमांटिक रिजॉर्ट्स की सूची में अपनी जगह पक्की कर चुका है। क्योंकि ये रिजॉर्ट शहर से दूर इलायची के बागानों के पास बना हुआ है इसलिए यहाँ आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस रिजॉर्ट में आप अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। यदि आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आपको शांत माहौल मिले तो तामरा आपके लिए परफेक्ट जगह रहेगी।
8. वाइल्डफ्लावर हॉल, शिमला
8,250 फीट की ऊँचाई पर स्थित शिमला का ये रिजॉर्ट किसी महल से कम नहीं है। शिमला का वाइल्डफ्लावर में आकर आपको परीलोक वाला एहसास होगा। अंग्रेज़ों के समय में बने इस रिजॉर्ट में सभी मॉडर्न सुविधाएँ मौजूद हैं। इस पाँच सितारा लग्जरी रिजॉर्ट से आपको सामने स्थित पहाड़ों का भी एकदम सीधा नजारा दिखाई देता है। हर कमरे में विक्टोरियाई फर्नीचर और लकड़ी का फर्श है। वाइल्डफ्लावर में आपको गर्म पूल, जकुजी, डाइनिंग हॉल और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएँ भी मौजूद हैं।
9. मेफेयर स्पा रिजॉर्ट एंड कैसिनो, गंगतोक
गंगतोक के शानदार नजारों से सजा ये पाँच सितारा रिजॉर्ट हर कपल के लिए खास है। इस रिजॉर्ट में आपको अंतराष्ट्रीय स्तर रेस्तरां और स्पा जैसी अनगिनत सुविधाएं भी मिलती हैं तो आपको खुश कर देंगी। रिजॉर्ट के हर कमरे से हिमालय पर्वतमाला के विहंगम नजारे दिखाई देते हैं जो आपके स्टे को मजेदार बना देंगे। इस रिजॉर्ट के हर कमरे में मिनीबर और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएँ भी हैं। गंगतोक का ये रिजॉर्ट प्यार करने वालों के बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए।
10. खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा, गुलमर्ग
गुलमर्ग का ये रिजॉर्ट आपको खूब पसंद आएगा। इस रिजॉर्ट के कमरों में सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। रिजॉर्ट के कमरे बड़े और आरामदायक हैं जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। इस महलनुमा रिजॉर्ट से गुलमर्ग के बर्फीले पहाड़ों को देखने का सुख आपको जिंदगीभर याद रहेगा। इस होटल में स्पा और मसाज जैसी चीजें भी हैं जो आपको एकदम रिलैक्स कर देंगी। गुलमर्ग की वादियों में बना ये रिजॉर्ट हर कपल के लिए खास है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।