हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा

Tripoto
9th Apr 2018
Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller
Day 1

हिडिम्बा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित है। यह एक प्राचीन गुफा-मन्दिर है जो हिडिम्बी देवी या हिरमा देवी को समर्पित है । जिसका वर्णन महाभारत में भीम की पत्नी के रूप में मिलता है । हिडिम्बा महाभारत के एक प्रसिद्ध चरित्र घटोत्कच की माँ थी । घटोत्कच महाबलशाली था । घटोत्कच ने महाभारत के युद्ध में अपनी जान देकर कर्ण के बाण से अर्जुन की जान बचाई थी । इस नाम से एक कार्टून सीरियल भी प्रसारित हुआ है ।

मन्दिर के अभिलेख के अनुसार यह मंदिर का निर्माण राजा बहादुर सिंह ने 1553 ईस्वी में करवाया था । लगभग 40 मीटर ऊँचें इस मंदिर का निर्माण सिर्फ काष्ठ हुआ है । यह मन्दिर पैगोडा के सुंदर आकार में है । यह मंदिर अत्यंत सुंदर है । यहाँ आज भी परंपरागत तरीको से पूजा अर्चना की जााती है । इस मंदिर के दीवारों पर सैकड़ों जानवरों के सींग टँगे हुए है ।

कैसे पहुँचे ?
यह मंदिर मनाली शहर के पास के एक पहाड़ पर स्थित है ।
यानि यहां आने के लिए आपको मनाली आना पड़ेगा । वेसे मनाली आने वाले सैलानी यहाँ जरूर आते है । देवदार वृक्षों से घिरे इस मंदिर की खूबसूरती बर्फबारी के बाद देखते ही बनती है । यहाँ आप पैदल प्रकृति के दर्शन करते हुए सीढ़ी होकर या रास्ते से आ सकते है या फिर आप कैब बुक कर सकते है या फिर रेंट बाइक से भी पहुँच सकते है ।

मैं थोड़ा एडवेंचर के मूड में था इसलिए सीढियों से होते हुए मन्दिर जाना तय किया । कुछेक सीढ़ी चढ़ने के बाद हम थक जा रहे थे यहाँ तक कि सर्दियों में पसीने आने लगे थे । उसी दौरान हमने स्कूल से लौटते बच्चों को देखा जो बड़े आराम से उछल कूद करते हुए हमसे आगे निकल गए । सम्भवतः पहाड़ और यहाँ के जीवन से उन्होंने ने आत्मसात कर लिया है ।

कब पहुँचे ?
मन्दिर में बर्फ देखना हो तो बर्फबारी के सीजन में जाना ज्यादा सही रहेगा । वैसे यहां हमेशा सैलानियों की भीड़ रहती है । दशहरा के समय यहां बिशेष पूजन होता है ।

यहाँ एक छोटा सा बाजार और मेला भी लगा रहता है । जिसमें स्थानीय कारीगरों के द्वारा तैयार किये गए शॉल, टोपी,स्वेटर और खेल खिलौने मिलते है । यहा फ़ोटो निकलवाने के लिए परंपरागत वेशभूषा और याक मिलता है ।

यदि आपने 'ये जवानी है दीवानी' फ़िल्म देखी है तो उस फिल्म में एक दृश्य यहां फिल्माया गया है ।

सुबह शाम यहाँ देवी हिडिम्बा की आरती होती है जिसमें यहां के पारंपरिक वाद्य यंत्रों का आनंद लिया जा सकता है । ऊँचें देवदार पेड़ों के बीच मधुर संगीत आपको मन्त्रमुग्ध कर देती है । चूंकि मन्दिर ऊँचाइ पर है तो आप यहाँ से पूरा शहर और ब्यास नदी को निहार सकते है । देवदार वृक्षों के आड़ से ब्यास नदी को देखना अपनेआप में अद्वितीय है ।

आप जब कभी मनाली आये तो इस दैवीय भूमि पर अवश्य पधारें

जयकांत पंडित ज्या

हिडिम्बा देवी की पालकी

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

बर्फ से घिरा मन्दिर

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller
Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

कलकल ब्यास की धार

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

देवदार के लम्बे लम्बे वृक्ष

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

हिडिम्बा टेम्पल से संबंधित सूचनाएं

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

सैलानियों के मनोरंजन के लिए भाड़े पर उपलब्ध याक

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

मन्दिर परिसर में विभिन्न जानवरों के सींग

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

ये जवानी है दीवानी का एक दृश्य (गूगल के सौजन्य से)

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

एक क्लिक

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

मन्दिर के सामने लेखक

Photo of हिडिम्बा मन्दिर मनाली की यात्रा by jayk ~d~ traveller

क्या आप मनाली घूमने गए हैं? यहाँ क्लिक कर ब्लॉग बनाएँ और अपनी यात्रा के किस्से Tripoto समुदाय के साथ बाँटें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।