अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ]

Tripoto
9th Sep 2020
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला

               अम्बा जी मंदिर  [ गुजरात ]
                     
                        25-08- 2017

आज हमारा माउंट आबू के अन्य दर्शनीय स्थल देखने का प्रोग्राम था। मैंने अजय से बोला कि हमारे पास अगर एक दिन समय और होता तो हम गुजरात में स्थित अम्बा जी के मंदिर के दर्शन कर लेते। क्योंकि वो मात्र  आबू रोड से 45 किलोमीटर कि दुरी पर है। अजय ने बोला भाई अम्बा जी के मंदिर ही चलते हैं। दिल तो मेरा भी कर था। अम्बा जी के मंदिर जाने का क्योंकि मैं पहले कभी नहीं गया था।अम्बा जी के मंदिर।  और माउंट आबू की तो ज्यादातर जगह तो मेरी पहले ही देखी हुई थी। जैसे गुरु शिखर, अर्बुद देवी का मंदिर, और ब्राह्म कुमारी शांति पार्क, हम ने फैसला किया हम अम्बा जी मंदिर ही चलते हैं। समान तो हमने रात को ही पैक कर लिया था। माउंट आबू का बस स्टेंड हमारे होटल के सामने ही था। बस का समय शायद सुबह 8.00 का था। आबू रोड से ही अम्बा जी मंदिर कि बस मिलता है। हम तकरीबन 10.45 पर अम्बा जी मंदिर पहुंचे मंदिर काफी भव्य  और विशाल था। जिसको देख कर हम मंत्रमुग्ध हो गए थे। हम चल दिए मंदिर के भीतर मंदिर प्रांगण में ही काफी दुकान है। जिसमें गुजरात पोशाक और अन्य सामान कि दुकानें हैं।

Photo of अंबाजी by नवल किशौर चौला
Photo of अंबाजी by नवल किशौर चौला

अम्बा जी मंदिर

गुजरात का अम्बाजी मंदिर बेहद प्राचीन है। मां अम्बा-भवानी के शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर के प्रति मां के भक्तों में अपार श्रद्धा है। इस मंदिर के गर्भगृह में मां की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है। शक्ति के उपासकों के लिए यह मंदिर बहुत महत्व रखता है। यहां मां का एक श्रीयंत्र स्थापित है। इस श्रीयंत्र को कुछ इस प्रकार सजाया जाता है कि देखने वाले को लगे कि मां अम्बे यहां साक्षात विराजी हैं।यह 51 शक्तिपीठों में से एक है. जहां मां सती का हृदय गिरा था। अम्बाजी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर भगवान श्रीकृष्ण का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ था। वहीं भगवान श्री राम भी शक्ति की उपासना के लिए यहां आ चुके हैं। सफेद संगमरमर से बना यह भव्य मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसका शिखर 103 फुट ऊंचा है और उस पर 358 स्वर्ण कलश सुसज्जित हैं. नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में खासी रौनक रहती है। जैसे कि मैंने पहले ही बताया कि माउंट आबू से 45 किमी. की दूरी पर अम्बा माता जी का प्राचीन शक्तिपीठ है। हर साल भाद्रपदी पूर्णिमा पर यहां मेले जैसा उत्सव होता है। नवरात्र के अवसर पर मंदिर में गरबा जैसे पारंपरिक नृत्यों का आयोजन किया जाता है। माना जाता है कि अंबाजी मंदिर 1200 साल पुराना है।मंदिर के जीर्णोधार का काम 1975 से शुरू हुआ और तब से लेकर आज तक मंदिर के जीर्णोद्धार का काम जारी है। यहा नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस समय मंदिर के प्रांगड़ में गरबा करके शक्ति की अराधना की जाती है।

Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला

दर्शन करके  हम बाहर आ गए फिर हम चल दिए पास में स्थित जैन मंदिर नाम तो मुझे याद नहीं। परन्तु जैन मंदिर काफी खूबसूरत और सुंदर था। 

Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला

गब्बर पर्वत

अम्बा जी मंदिर से लगभग 3 किमी. की दूरी पर गब्बर नामक एक पहाड़ भी है, जहां देवी का एक और प्राचीन मंदिर स्थापित है। ऐसा माना जाता है कि इसी पत्थर पर यहां मां के पदचिह्न एवं रथचिह्र बने हैं। अंबा जी के दर्शन के बाद, श्रद्धालु गब्बर पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में ज़रूर जाते हैं। गब्बर पर्वत पर माता कि छोटा मंदिर हैं जो काफी सुंदर है गब्बर पर्वत से नीचे का नजारा अद्भुत दिखता है।

Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला
Photo of अम्बा जी मंदिर [ गुजरात ] by नवल किशौर चौला

गब्बर पर्वत देखने के बाद हम चल दिए आबू रोड कि तरफ वहीं से हमारी दिल्ली कि ट्रेन थी परन्तु कन्फर्म टिकट न होने कि वजह से टिकट कैंसिल हो गई। जिसकी वजह से पहले हम बस से जयपुर फिर दिल्ली पहुंचे।आप सब भी ध्यान रखें कि जहां तक हो सके तो कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा करें।