कई लोग ट्रिप प्लान करने से पहले ही वहाँ रुकने की जगह और खान-पान की व्यवस्था के बारे में सोचकर घबरा जाते हैं कई देशों से लोग भारत आते हैं और यहाँ कि खूबसूरती का आनंद लेते हुए मोहित हो जाते हैं। अपनी विरासत कला सभ्यता और संस्कृति के कारण आज भारत की तुलना किसी अन्य देश से नहीं की जा सकती, भारत अपने आप में बेमिसाल और बेशकीमती है। किसी भी स्थान की यात्रा पर हमेशा एक सवाल व्यक्ति को कचोटता है कि आखिर रहें तो रहें कहां ? ये सवाल और भी गहराता है जब बात भारत जैसे खूबसूरत मुल्क के किसी भी सुन्दर डेस्टिनेशन ही हो। अब यदि हम आपसे पूछें कि आप भारत आकर कहाँ रहना पसंद करेंगे तो शायद आपका जवाब हो कि कोई भी ऐसा स्थान जो घर वाला फील दे रहने के लिए एक सटीक विकल्प है। तो ऐसे में हम आपसे यही कहेंगे कि आप रहने के लिए होमस्टे का चुनाव करें। अगर आप पहाड़ों की सैर पर जाना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर प्लान बना लें। तो आइये हम आपको बताते हैं होमस्टे के बारे में, साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे होमस्टे में रहकर आप अपनी यात्रा को यादगार बनाएं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
होमस्टे क्या है?
होमस्टे पर्यटकों के रुकने के लिए उस सुविधा का नाम है, जहाँ पर पर्यटक किसी होटल या लॉज में न रुक कर किसी ऐसे लोकल के घर पर रुक सकते हैं जो ट्रेवल होमस्टे की सुविधा प्रदान करता हो। होमस्टे पर्यटकों को उनके डेस्टिनेशन को करीब से समझने का मौका देता है। होमस्टे में आपको बंगले से लेकर एक झोपड़ी नुमा मकान तक उपलब्ध हो सकता है, जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। होमस्टे पर्यटकों के लिए बहुत किफायती भी होता है। होमस्टे का चुनाव आप अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।
2. हॉलिडे अपार्टमेंट, कैंडोलिम
3. द परेरा विलेज विला, वास्को डि गामा
4. जैकफ़्रूट स्टूडियो अपार्टमेंट, कैंडोलिम
5. होमस्टे विद सी व्यू, पैना डि फ़्रैंका
6. बर्था रिवरव्यू होमस्टे, तिविम
होमस्टे में रहने से होगी संस्कृति की पहचान
भारत किसी भी अन्य देश के मुकाबले अपने आप में विविध है। तो अगर आप भारत की संस्कृति को जरा करीब से देखना चाहते हैं यहाँ की सभ्यता और लोगों को समझना चाहते हैं तो प्रकृति के नजदीक होमस्टे आपके ही लिए है। होमस्टे में आपको जो अनुभव मिलेगा वो किसी भी अच्छे होटल में आपको नहीं मिल सकता। अगर आप भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने की सोचे तो संस्कृति से लेकर भाषा और खान-पान तक सब बदल जाता है। तो होटल के बजाय आप वहाँ के लोकल होमस्टे में ठहरें। इससे उस राज्य और शहर की संस्कृति को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। जो अपनी यात्राओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।
मिलेगा मनचाहा और घर का खाना
यदि आप किसी रिसोर्ट में या फिर किसी भी बड़े छोटे होटल में रुकते हैं तो वहाँ भोजन आपको मेनू के अनुसार मिलेगा और वहाँ भी आपको अपने बजट का ध्यान रखना पड़ेगा। वहाँ आप वही चीजें आर्डर कर सकते हैं जो आपके बजट में होंगी मगर होम स्टे में ऐसा नहीं है यहाँ आपको जो कुछ भी खाना है आप वो आर्डर कर सकते हैं। कुल मिलाके ये कहा जा सकता है कि होमस्टे में आप स्वतंत्र होते हैं और आप जो कुछ भी चाहते हैं वही आपको मिलता है। होमस्टे की खासियत होती है कि वहाँ होटल की तरह कोई बहुत बड़ा मेन्यू नहीं होता है। अगर आप सिर्फ घर का खाना पसंद करते हैं तो होमस्टे से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। दरअसल, यहाँ आप अपनी पसंद से खाना बनवा सकते हैं औऱ लोकल स्वाद का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
बजट की भी कोई दिक्कत नही होगी
अगर आपको कम बजट में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं चाहिए हों तो होमस्टे में ही रहें। आजकल टूरिस्ट प्लेसेस में अलग-अलग रेंज के होमस्टे उपलब्ध होते हैं। आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी में ठहर सकते हैं। होटल और रिसोर्ट के मुकाबले होम स्टे सस्ता होता है। यहाँ आपको कम पैसों में बढ़िया सुविधाएं दी जाती है। आपको बता दूं कि सीजन में आपको ये होमस्टे 1200 से 2000 रूपये प्रतिदिन और ऑफ सीजन में 1000 से 1500 रूपये के बीच मिल जाएंगे। इस प्रकार आपको कम बजट में ही रहने के लिए अच्छी जगह मिल जायेगी।
मिलेगी प्रामाणिकता की गारंटी
होम स्टे आपको प्रामाणिकता की गारंटी देता है । बड़े बड़े होटल और रिसोर्ट द्वारा लगातार ये दवा किया जाता है कि आपको होटल या रिसोर्ट में जो खाना मिलेगा वो लोकल खाना होगा लेकिन जगह पर नए होने के कारण थोड़ा विचलित होना लाजमी है। लेकिन होमस्टे में ऐसा बिलकुल नहीं है यहाँ इस बात की गारंटी रहती है कि जो कुछ भी आपको दिया जायगा वो पूर्णतः लोकल ही होगा।
एक्टिविटीज में लगेगा मन
होमस्टे को वहाँ के लोकल लोगों द्वारा मैनेज किया जाता है तो यहाँ आपको हर वो चीज मिलती है जो आप घर से सोच कर आते हैं। इन होमस्टे के मालिक आपके साथ ही रहते हैं और इन्हें हर चीज की जानकारी होती है तो ऐसे में ये आपको कई ऐसी एक्टिविटी मुहैय्या कराते हैं जो आपको होटल नहीं देता। ये लोग एक गाइड के मुकाबले कहीं बेहतर ढंग से घुमाते हैं। उदाहरण के तौर पर कहूं तो यदि आप मशहूर झरने के पास होम स्टे कर रहे हैं तो आपको होम स्टे की सुविधा देने वाले लोग ट्रैकिंग, स्विमिंग जैसी सुविधा भी दे सकते हैं। होमस्टे में आमतौर पर ईवनिंग पार्टी का आयोजन होता है, जिसे आप एन्जॉय करे साथ ही वहाँ रुके और भी लोगो से मेल मिलाप कर सकें। सच कहूं अगर आप रिलैक्स होकर एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो होमस्टे एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
सुरक्षा की होगी पूरी गारंटी
होटल में ठहरना हमेशा सुरक्षित नहीं होता है। अगर आप ट्रिप के दौरान सेफ्टी को लेकर परेशान रहते हैं तो होमस्टे में आपको सुरक्षा की गारंटी दी जा सकती है। होमस्टो भी कई तरह के होते हैं, किसी में आप अकेले ठहर सकते हैं तो किसी में अन्य लोगों के साथ। आप यात्राओं पर अपनी सुविधा के हिसाब से ही होमस्टे का चयन करें।
त्यौहारों का लें सकते हैं पूरा मजा
अगर आप किसी त्यौहार या पर्व के वक्त किसी खास जगह की यात्रा पर हैं तो आप होमस्टे में रहते हुए उस त्यौहार या पर्व का ज्यादा मजा ले सकेंगे। होमस्टे आपको एक पारिवारिक माहौल देता है और आपको इन पर्वों का मजा लेने के लिए उचित परिवेश देता है।
लोकल की तरह घूम सकते है पूरा शहर
होमस्टे में रहने का एक फायदा यह भी है कि आप अपने होस्ट से डेस्टिनेशन की उन जगहों के बारे में भी जान सकते हैं, जहाँ आम तौर पर कम लोग ही घूमने जाते हैं क्योंकि आपके होस्ट लोकल हैं, इस लिहाज से वे आपको कई ऐसी जगह बता सकते हैं, जिन्हें ज्यादा नहीं घूमा जाता है मगर वे हैं बेहद खूबसूरत।
तो इन बातों को जानने के बाद अब देर किस बात कि आज ही निकालिये घूमने और अपने रहने के लिए करिये होम स्टे का चुनाव। और अपनी यात्राओं को बनाइए यादगार।
क्या आप भी ट्रैवल के दौरान होमस्टे में रुकने का आनंद लिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।