दोस्तों, वो कहते हैं कि पृथ्वी पर अगर कहीं स्वर्ग हैं तो वो जम्मू कश्मीर में हैं और जम्मू कश्मीर की तरह श्रीनगर भी अपनी असीम खूबसूरती और हसीन वादियों के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फेमस है। दोस्तों, इस वजह से ही श्रीनगर में हर महीने लाखों की तादाद में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। घूमने के साथ इस जगह से मिलने वाले अपनेपन से लोग यहाँ घूमना और मस्ती करना भी पसंद करते हैं। वैसे श्रीनगर घूमना तो लगभग सभी को पसंद है, लेकिन जब बात श्रीनगर में रुकने की होती है तो हमेशा जानकारी न होने की वजह से हम महंगे होटल्स बुक कर लेते हैं। जहाँ घूमने से ज्यादा, रुकने के पैसे लग जाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं श्रीनगर के कुछ बेस्ट होमस्टे जिन्हें आप अपनी छुट्टियों के लिए बुक कर सकते हैं साथ ही जहाँ बहुत कम खर्च में ठहरकर अपनी छुट्टियों को यादगार तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
1. अल अमीन होमस्टे
दोस्तों, अगर श्रीनगर में मौजूद किसी बेहतरीन और सस्ते होमस्टे की बात करें तो उस लिस्ट में सबसे पहले अल अमीन होमस्टे का नाम ज़रूर शामिल किया जाता है। अल अमीन होमस्टे अपने शानदार नजारों के साथ ही बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। अगर आप यहाँ ठहरने के लिए आते हैं तो मात्र 1200 रुपये के अंदर आपको यहाँ बेहतर रूम मिल जाएंगे। यह होमस्टे सिर्फ सस्ता ही नहीं बल्कि यहाँ पर आप लजीज और बेहतरीन कश्मीरी व्यंजनों का स्वाद, बहुत ही कम खर्च में लें सकते हैं। यहाँ आपको गर्म पानी की भी सुविधा मिलेगी।
2. मुसादिक मंज़िल होमस्टे
दोस्तों, मुसादिक मंज़िल होमस्टे अपनी बेहतरीन मेहमान नवाजी के साथ-साथ इस होमस्टे से दिखने वाले शानदार दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। मुसादिक मंज़िल होम स्टे डल झील से तकरीबन 2 किमी की दूरी पर स्थित हैं। इस होमस्टे में आपको कई हिमालयन देवदार के पेड़ भी नजर आएंगे। मुसादिक मंज़िल होमस्टे में आपको शानदार कमरे बहुत ही कम बजट में मिल जाएंगे। यहाँ एक कमरे का किराया 1000 रुपये से कम ही होता है। यह होमस्टे अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी काफी फेमस है। मुसादिक मंज़िल होमस्टे की दूसरी मंजिल पर अगर आप कमरा बुक करते हैं तो आपको अपने रूम से ही हसीन वादियों को देखने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही इस होमस्टे में आप अपनी पसंद के अनुसार लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं। यहाँ आपको खाने की कई वैरायटी मिल जायेगी।
3. हार्डी पैलेस हाउसबोट
दोस्तों, हार्डी पैलेस हाउसबोट अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस हाउसबोट को अगर आप बुक करते हैं तो यहाँ आपकी बिल्कुल घर जैसा महसूस होगा। इसलिए ही श्रीनगर का हाउसबोट होमस्टे पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। पर्यटकों जब भी श्रीनगर घूमने के लिए जाते हैं तो कई पर्यटकों का ये सपना होता है कि वो किसी हाउसबोट में ठहरकर श्रीनगर को एक्सप्लोर करें। क्योंकि हाउसबोट होम स्टे में आपको वाईफाई के अलावा गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही गर्म पानी की भी सुविधा मिलेगी। हाउसबोट होम स्टे में आप लगभग 1000 रुपये के आसपास रूम बुक कर सकते हैं। जो आपके बजट में होगा। इसलिए जब कभी आप श्रीनगर जाएं तो हाउसबोट में रुक कर इसका आनंद ज़रूर उठाएं।
4. इमी होमस्टे
दोस्तों, अगर आप कम बजट में डल झील के पास रुकना चाहते हैं, तो फिर आपको इमी होम स्टे में रूम ज़रूर बुक कराना चाहिए। यह डल झील से करीब 700 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह होमस्टे अपने बेहतरीन कश्मीरी व्यंजनों और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। इस रूम को बुक करने के लिए आपको 1000 से 1500 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। साथ ही यहाँ पर आप रोगन जोश, गोश्तबा, दम आलू और कश्मीरी राजमा आदि स्वाद चख सकते हैं।
5. द ग्रेस्टोन होमस्टे
द ग्रेस्टोन होमस्टे डल झील के पास एक पहाड़ के किनारे पर स्थित है। इस होमस्टे में दो कमरे बालकनी और आंगन हैं।अगर आप फैमली के साथ आते हैं तो स्पेस की कोई दिक्कत नहीं। इस होमस्टे की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि आपको यहाँ बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलेगा। इसके आसपास खूबसूरत घाटी के व्यूज देखने को मिलेंगे। साथ ही इस होमस्टे के बाहर चेरी और सेब के पेड़ों से भरा एक बगीचा है जहाँ पर आप इत्मीनान से टहलने का आनंद ले सकते हैं। और वादियों की खूबसूरती को करीब से महसूस कर सकते हैं। यहाँ बच्चों के लिए किताबें, बार्बेक्यू ग्रिल और कई तरह के गेम्स भी उपलब्ध हैं।
क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।