भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं ।

Tripoto
Photo of भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं । by Neha Gupta

भारत आश्चर्य से भरपूर है। तो चलिए जानते हैं भारत की ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं जो रात के अंधेरे में चमकती हैं।

1. पश्चिमी जयंतिया हिल्स, मेघालय

यहाँ रात का नज़ारा देखकर दंग रह जाईएगा , भारत और चीन के शोधकर्ता 'इलेक्ट्रिक मशरूम' के बारे में सुनकर मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले पहुचे तो ,वो वहां का नज़ारा देखकर दंग रह गए. दरअसल, वहां पहुंचने के बाद उन्हें स्थानीय गाइड द्वारा अपनी मशालें बंद करने के लिए कहा गया. मशालें बुझते ही सामने वो जादू था, जिसे देखकर किसी को अपनी आंखों पर विश्वास न हो.उन्होंने देखा कि छोटे मशरूम अपने आप प्रकाश उत्सर्जित करते हैं. स्थानीय लोग इन मशरूमों का उपयोग जंगलों में नेविगेट करने के लिए करते हैं. परीक्षणों से पता चला कि ये इलेक्ट्रिक मशरूम जीनस रोरिडोमाइसेस की एक नई प्रजाति हैं.

Photo of भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं । 1/5 by Neha Gupta

2. पुरुषवाड़ी वन, महाराष्ट्र

यहाँ आपको रात में जुगनुओं के शानदार नज़ारे देखने को मिलेगा , यहां लाखों जुगनू रात में इकट्ठा होते हैं और पूरे गांव को अपनी रौशनी से जगमग कर देते हैं.महाराष्ट्र में स्थित पुरुषवाड़ी एक आदिवासी गांव है। इस गांव में जुगनुओं को देखने के लिए हर साल एक विशेष मेला भी लगता है. जुगनुओं से रौशन इस आदिवासी गांव को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ये जगह लाखों लोगों का आकर्षण का कैंद्र है। हर साल गर्मियों में यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने आते हैं। प्रजनन काल में जुगनू अपने साथी को आकर्षित करने के लिए गोधूलि के समय बायोलुमिनसेंस का उत्पादन करते हैं। जुगनू पेड़ की शाखाओ बिखरे पड़े जब टिमटिमाते हैं और पूरे वन में चकाचौंध करते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करके वो अपने साथियों को बहकाने की कोशिश करते हैं। यहां हर साल जुगनू उत्सव भी मनाया जाता है।

Photo of भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं । 2/5 by Neha Gupta

3. मट्टू बीच, कर्नाटक

कर्नाटक के मट्टू बीच ,यहाँ के पिछले दो वर्षों से बायोलुमिनसेन्ट जीवों द्वारा बिजली चमका रहा हैं। यह घटना ने स्थान को और अधिक सुंदर और आश्चर्यजनक बना दिया हैं । यदि आप सूर्यास्त के बाद रुकने की योजना बनाते हैं,तो आप प्रकृति की पूरी महिमा देख पाएंगे । यह पिकनिक और परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेस्ट है।साथ में वाटर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं । विज्ञानिकों के अनुसार, नोक्टिलुका स्किनटिलन्स नाम के सूक्ष्मजीव के कारण पानी चमकता है। आमतौर पर ये समुद्री चमक के तौर पर जाना जाता है।

Photo of भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं । 3/5 by Neha Gupta

4.बेताल्बतिम बीच, गोवा

गोवा के बेताल्बतिम तट के बीच सुनहरी रेत का 1 km का सुंदर खंड हैं । बेताल्बतिम तट एक छोटा समुन्द्र तट है जिसने मूल आकर्षण और पहचान को बरकरार रखा हैं ।ये तट तैरने के लिए भी काफी सुरक्षित है । बेताल्बतिम बीच अंधेरे में चमकता है,ये बीच प्राचीन सुनहरी रेत के लिए जाना जाता है। यहां आपको डॉल्फ़िन की चहलकदमी और डूबते सूरज का दिलखश नज़ारा भी देखने को मिलेगा।सूर्यास्त का दृश्य उतना ही अच्छा है ।

Photo of भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं । 4/5 by Neha Gupta

5.जुहू बीच, महाराष्ट्र

यदि आप एक समुद्र तट काफी पसंद हैं, तो अब आपको मुंबई में शाम के समय इसकी सुंदरता का आनंद जरूर लेना चाहिए । पिछली कुछ रातों से, जुहू बीच के तट पर टूटने वाली लहरें बायोलुमिनसेंस नामक एक घटना के कारण बिजली के नीले रंग की छाया में झिलमिला रही हैं, जिससे दर्शक चमचमा रहे हैं।नोक्टिलुका स्किनटिलन्स, या "समुद्री चमक", बायोलुमिनसेंट समुद्री रोगाणुओं की एक प्रजाति है जो पानी में नीले रंग के लिए जिम्मेदार है। जबकि कई बायोलुमिनसेंट जीव समुद्र की गहराई में रहते हैं, तट के इतने करीब देखने के लिए यह कोई आम दृश्य नहीं है। ये उन जगहों में से एक है,जहां ये असाधारण चीज हो रही है , जहां आपको कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां एक बेहद ही अद्भत नज़ारा देखने को मिलता है।

Photo of भारत में मौजूद हैं , वो रहस्यमयी जगह ,जिन्हे सिर्फ हम रात में ही देख सकते हैं । 5/5 by Neha Gupta

pic -source

Further Reads