ये अनोखी जगहें देती हैं रात के अंधेरे में जगमगाते जंगल, समुद्रतट और पहाड़ का नज़ारा!

Tripoto
Photo of ये अनोखी जगहें देती हैं रात के अंधेरे में जगमगाते जंगल, समुद्रतट और पहाड़ का नज़ारा! 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

फिल्मी दीवाना होने के भी अपने अलग ही फ़ायदे हैं | मैं फिल्मों की दुनिया में इतना खो जाती हूँ कि मेरे ख्वाबों के परिंदे मेरी कल्पनाओं के खुले आकाश में बेबाक उड़ते फिरते हैं | फिल्मों के दृश्यों से प्रभावित हो कर ही मैनें करने और देखने योग्य चीज़ों की एक सूची तैयार की है | इस सूची में सबसे ऊपर है अंधेरे में रोशन होने वाली अनोखी घटनाओं का अनुभव करना | अगर आपने लाइफ ऑफ पाई फिल्म देखी है तो वह सीन याद करने की कोशिश कीजिए जब पाई लकड़ी हाथ में लेकर पानी में घुमाता है और पानी जगमगाने लगता है | या फिर आपने बॉलीवुड के किसी फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री को समुद्र के किनारे आसमान में टिमटिमाते तारों के तले मोहब्बत करते देखा होगा |

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

एशिया महाद्वीप इतना बड़ा है और यहाँ इतनी विविधता है कि प्रकृति की गोद में कई जगहों पर आप इस बायोलुमिनिसेंट रोशनी का अनुभव कर सकते हैं जो रात के अंधेरे में भी जगमगाती है | आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों की सूची बनाई है जिसे आपको अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ लेना चाहिए।

चमकते जंगल

मॉनसून के मौसम में जब हवा में ऑक्सिजन का घनत्व बढ़ जाता है तब बायोलुमिनेसेंस यानी जैव-सन्दीप्ति देखने को मिलती है | ये करिश्मा मैसेना नाम की एक ख़ास प्रकार की फन्गस के कारण होता है | ये फन्गस मशरूम के आकार में पेड़ों की सड़ती छालों और जंगल के तल पर गिरी हुई टहनियों और पत्तियों पर उग जाती है | हालाँकि दिन की रोशनी में तो आप इस मशरूम रूपी फन्गस पर ध्यान देना भी पसंद नहीं करोगे, लेकिन इनकी असली सुंदरता रात में देखने को मिलती है जब अंधेरे में ये खोखले मशरूम चमचमा उठते हैं |

कहाँ है ?

हर साल बहुत से सैलानी सहयाद्री की पर्वत शृंखलाओं में मॉनसून के मौसम में जाना पसंद करते हैं क्योंकि इस समय यहाँ का बेहतरीन मौसम और धुन्ध में लिपटी वादियाँ देखते ही बनती हैं | वैसे तो अंधेरे में जगमगाता जंगल आप को महाराष्ट्र में कई जगह देखने को मिल जाएगा मगर इस ख़ास जगमगाहट को देखने की ज़्यादा संभावना है महाराष्ट्र के भीमशंकर वन्य जीव रिज़र्व में स्थित एक छोटे से आदिवासी गाँव अहुपे में |

सहयाद्री पर्वत शृंखलाओं में मानसून के समय मयसेना

Photo of महाराष्ट्र, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ये कुदरत का जादू गोवा के पास स्थित महादी वन्य जीव अभयारण्य में भी देखने को मिलता है | इस अभयारण्य की ख़ास बात यह है कि ये मॉनसून के समय भी आगंतुकों के लिए खुला रहता है, खासकर चोरला घाट की ओर के इलाक़े में पशु पक्षियों की मधुर संगीतमय आवाज़ें सुनाई देती हैं और दूर गिरते झरने की कल-कल की ध्वनि समा बाँध देती है |

जापान की पगडंडी पर चढ़ाई करने के दौरान इनका जादू महसूस कीजिए

Photo of गोवा, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलना की जाए तो जापान के पूर्वी तटवर्ती इलाक़ों में चढ़ाई के लिए जो पगडंडियाँ बनी हैं वहाँ इस प्रकार की फन्गस के नज़ारे देखने लायक हैं | चढ़ाई के समय आप का पूरा रास्ता मद्धम हरी रोशनी से जगमगा उठेगा |

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय:

जून से अगस्त के महीनें जब मॉनसून का मौसम अपने चरम पर होता है |

चमकते समुद्रतट

Photo of जापान by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

समुद्र में जैव सन्दीप्ति या अँग्रेज़ी में कहा जाए तो बायोलुमिनिसेंस की घटनाएँ पृथ्वी के सबसे अंधेरे कोनों में देखी जाती हैं | इस प्राकृतिक प्रभाव को फॉस्फोरेंस कहा जाता है और ये मुक्त रूप से तैरने वाले बायोल्यूमाइन्सेंट प्लैंकटन की वजह से होता है | समुद्र के तल में फैले ये प्लैंकटन ऐसे लगते हैं जैसे किसी ने खूब सारी चमक पानी में बिखेर दी हो | रात के समय अंधेरे पानी में ये जगमगाते सितारों जैसे प्रतीत होते हैं और इसलिए ही इन्हें लोकप्रिय रूप से "सितारों से भरे आकाश" के नाम से भी जाना जाता है |

भारत में महाराष्ट और गोवा के कुछ समुद्रतटों पर ये चमचमाता जादुई दृश्य देखा जा सकता है | लेकिन इसका बेहतरीन अनुभव आप को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में होगा | समुद्र में फैली इस जगमगाहट को करीब से देखने के लिए रात में कायाकिंग करने को सबसे अच्छा तरीका माना जाता है | जैसे जैसे आप पानी की सतह पर चप्पू चलाते हुए आगे बढ़ेंगे वैसे ही लहरों के साथ सितारों जैसी जगमगाहट आप की नाव के आस पास होगी

Photo of लक्षद्वीप, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दक्षिणी एशिया में मालदीव के तटीय इलाक़े अपने जगमगाते समुद्रतटों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं | वाधु और रीथि तट यहाँ के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में शुमार है | आदर्श परिस्थितियों में आप इन समुद्रतटों पर नीली झिलमिलाती रोशनी का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं |

वियतनाम के हलोंग बे पर मौजूद चूना पत्थर के भीमकाय स्तंभों पर भी जैव संदीपति देखी जा सकती है | इसके अलावा अगर रात के अंधेरे में देखें तो थाईलैंड के क्राबी में स्थित टोन सई में भी आप को टिमटिमाती नीली रोशनी देखने को मिल जाएगी |

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय:

जुलाई से फ़रवरी तक के महीने, विशेष रूप से अमावस से अगले दिन

जुगनू

Photo of हालोंग, Quảng Ninh, Vietnam by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

एक चमकने वाले जीव को तो हम में से अधिकतर लोग जानते हैं और उसका नाम है जुगनू | जुगनू एक तरह के कीड़े होते हैं जो अपनी चमक का प्रयोग कर के साथी को संभोग करने के लिए आकर्षित करते हैं | ये कीड़े कई बार अपने शिकारियों को चकमा देने या अपने शिकार को पास बुलाने के लिए भी अपनी चमक का उपयोग करते हैं | ज़्यादातर गर्मियों की लंबी रातों में जब जुगनू झुंड बनाकर चमकते हैं तो ऐसा लगता है जैसे बिजली की लड़ियों में हज़ारों बल्ब जल रहे हों |

कहाँ देख सकते हैं :

लाखों की तादात में जुगनू मुख्यतः महाराष्ट्र राज्य के पुरुषवाडी में पाए जाते हैं | यहाँ हर साल एक उत्सव होता है जिसमें ढेर सारे मुसाफिर शिरकत करते हैं |

Photo of महाराष्ट्र, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

मलेशिया के कैम्पॉन्ग कुआंतान पार्क एक ख़ास प्रजाति के जुगनू को देखने की सबसे बेहतरीन जगह है | इस प्रजाति का नाम 'सिनक्रोनस फायरफ्लाई' है और ये झुंड में एक साथ अपनी जगमगाहट बिखेरने के लिए प्रसिद्ध है | इन्हें एक साथ तालमेल में जगमगाते देखना अपने आप में एक जादुई अनुभव से कम नहीं है |

जापान के टॉयोमा समुद्रतट पर इकट्ठा हुए फायरफ्लाई स्क्विड का समूह

Photo of मलेशिया by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जापान के पास स्थित तोयामा खाड़ी में फायरफ्लाई स्क्विड नामक समुद्री जीव की एक प्रजाति पाई जाती है | इन जलीय जंतुओं को जापान में बड़े चाव के साथ खाया भी जाता है | ये जीव 3 फीट लंबे होते हैं और समुद्र में 1200 फीट की गहराई पर पाए जाते हैं | प्रजनन के मौसम में जब लाखों स्क्विड एक साथ पानी में जगमगाते हैं तो नज़ारा देखते ही बनता है |

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय:

मार्च से मई के बीच गर्मी के महीनों में |

क्या आपने कभी ऐसे कुदरत के अद्भुत नज़ारे का दीदार किया है ? अगर हाँ तो अपना अनुभव Tripoto पर बाँटें |

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

बढ़िया वीडियो देखने और अधिक जानकारी पाने के लिए ट्रिपोटो का यूट्यूब चैनल सबस्कराइब करें |

यह आर्टिकल अनुवादित है| ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |