इस समुंद्र ऑफ बीट प्लेस को आप में से अधिकतर लोग नही जानते होंगे ।
इंसान से अब तक कोई भी चीज या बात छुपी न रह सकी है अगर कोई रहती भी है तो इंसान उसकी खोज में निकल जाता है इंसान की प्रवृति ही बन गई है कुछ न कुछ रहस्यों को खोजते रहने की,
और खासकर उन रहस्यों को जो लोगो से अभी तक अनभिज्ञ है
आप में से बहुत से लोगो ने दीघा बीच के बारे में सुना होगा और कई लोग तो यहां जाकर भी आए होंगे लाखों की संख्या में वहां लोगो की भीड़ भी जमा होती है लेकिन बेगुरान जलपाई बीच बहुत ही अलग है यहां पर शायद ही आप लोग गए हों ।
हमसे से बहुत से लोग ऐसे हैं जो solo trip पर निकलते हैं उन्हे अकेले यात्रा करना बहुत खूबसूरत लगता है तो समझिए ये बीच आपके लिए ही है अकेले में आप अगर अपने पार्टनर, दोस्तो के साथ कहीं घूमने निकलना चाहते हैं तो इससे अच्छा बीच आपको कहीं नही मिलेगा, बहुत ही खुसूरत, यहां लोगो का बहुत कम आना जाना रहता है ।
इसकी खासियत यही है कि यहां अभी तक अधिकतर लोग की पहुंच नही हो पाई है ये अभी तक ज्यादा लोगो की नजरों में नही आया है अकेले यात्रा करने वाले लोग यहां आकर अपने आप को एक्सप्लोर एक तरह की संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं
यहां बीच के किनारे बहुत से केकड़े लाखों की संख्या में मिलेंगे, और बहुत ज्यादा सुकून मिलेगा।
आप अगर जाना चाहते हैं तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं ।
मैने यहां सुकून के पल बिताए हैं बहुत शांति है इस जगह पर समुद्र के पास ही एक गांव है जो बहुत शांत है यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं
Food and accommodation
यहां आपको रहने और खाने में कोई भी दिक्कत नही आयेगी इस गांव के बीचों बीच एक गेस्ट हाउस है जिसका नाम सागर निरालय है यहां से गांव के रास्ते होते हुए 5 मिनट की दूरी पर समुंद्र का किनारा है
खाना आपको वेज और नॉनवेज दोनो मिलेगा और बहुत ज्यादा स्वादिष्ट भी होगा
यहां का होटल अपने गेस्ट को अच्छी सुविधा प्रोवाइड करवाता है
यहां आपको दाल, भात, मछली, झींगा, और भी ना जाने स्वादिष्ट भोजन
सुकून ए सागर के पास जाने का रास्ता यहां के लिए आप
यह जगह कोलकाता से लगभग 4.30 घंटे की दूरी पर है आप यहां कोलकाता से बस में यात्रा कर सकते हैं जिसमे आपको 300 से 330 के लगभग एक व्यक्ति का चार्ज लगेगा अगर आप कोलकाता से प्राइवेट कार में आना चाहते हैं तो 4 से 5 हज़ार के खर्चा बैठेगा।
आप लोग यहां कोंटाई के रास्ते होते हुए आओगे kontai से आपको ये बीच लगभग 30 mint की दूरी पर मिलेगा।
मौसम - यहां आप लोग अगस्त से फरवरी के बीच में कभी भी आ सकते हैं जब मौसम थोड़ा ठंडा हो ।
इस beach की खासियत
यहां गांव के लोग रोजाना मछलियां पकड़ने जाते हैं
सुबह सुबह समुंद्र का पानी दूर चला जाता है फिर लगभग 9.30 बजे वापस लहर उठती है और किनारे तक आती है
यही नजारा आपको शाम को भी देखने को मिलेगा सूर्यास्त के समस्त यहां खूबसूरत नजारा देखने लायक है और रात को तो ऐसा जब पानी चांदनी में धीरे धीरे वापस आ रहा होता है ये बहुत ही भावनात्मक पल होगा आप अपने आप को वहां बैठे रहने से रोक नही पाएंगे शायद आपकी आंखों की कोरो पर आंसू भी दिखाई दे ।
रात की चांदनी का नजारा आपको बांध कर रख लेगा, अगर वापस आ रहे होंगे तो लगेगा की कोई अपना है जो छूट रहा है हमसे दूर कहीं बहुत दूर सच में आपको बहुत सुकून मिलने वाला है इस जगह पर जाकर
कुछ पल आपको जिंदगी भर याद रहते हैं।