
कश्मीर ब्लॉग # 1
डल झील
यहाँ की हर इक शै बहुत खूबसूरत है ,हवाएँ भी महकती हैं खुशबू ए केसर से।
बचपन में जब आप अपनों से परियों की कहानी सुन कर सोते हैं और मीठी नींद के किसी ख्वाब में एक ऐसी खूबसूरत जगह पहुँच जाते हैं जो आपके मन के अनुरूप हर क्षण बदलती है,और आपको अपनी खूबसूरती से अद्भुत आश्चर्य से भर देती है।बिल्कुल ऐसी अद्भुत स्वप्निल डल झील हैं,जिसकी न तो कभी इन आँखों ने कल्पना की थी और न ही कोई तैयारी।

चारों तरफ से पानी की धुन बज रही थी और देवदार की लकड़ी से बनी सिग्नेचर कश्मीरी स्टाइल हाउस बोट और झील में तैरती रंगीन ,शाही अंदाज में सजे शिकारे में ,शिकारे की सैर को और अद्भुत बना रहीं थीं । जहाँ नाविक के गीत की मीठी धुन घुल जाती है डल की हर एक लहर में।कश्मीर के हृदय की हलचल डल झील में महसूस हो रही थी। यह झील एक दर्पण है पूरे काश्मीर को उसकी ख़ूबसूरती का निरंतर अहसास कराती रहती है ।

डल झील में अपने पर्यटकों को पेश करने के लिए सब कुछ है।यहाँ डल झील में सजी अनके हाउसबोट और चल रहे शिकारे झील के जीवंत होने का प्रमाण देते हैं। यहाँ पानी की सतह पर तैरते शिकारे देखना किसी ध्यान साधना से कम नहीं।
पिछले दो साल से मुझें कश्मीरी बनने की इच्छा थी और मेरी इच्छा पाँच दिन के लिए पूरी हुई।काश मैं इस पल को फ्रीज कर सकती।