शिवरामपुर के प्रसिद्ध लाइना बाबा सरकार चित्रकूट जिले के शिवरामपुर क्षेत्र में स्थित है यह स्थान अपने अनुयायियों की कामनाओं को पूरा करने के लिए जाना जाता है। क्षेत्रफल के रूप में यह स्थान अपने रूप में अत्यंत विशिष्ट एवं अत्यंत ख्याति प्राप्त है ,क्षेत्रवासियों के अनुसार जो भी अपनी कामनाएं यहां के प्रसिद्ध हनुमान जी जिनको लइना बाबा सरकार के नाम से जाना जाता है के सामने मानते हैं उनकी कामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं ।यह नित्य भंडारे चलते रहते हैं यहां का प्रसाद सभी को लोगों को वितरित किया जाता है ।अगर आप कभी चित्रकूट आए तो इस स्थान पर जरूर आएं यही स्थान चित्रकूट जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जो शिवरामपुर कस्बा पड़ता है। वहां पर पड़ता है जहां आसानी से यहां के क्षेत्रीय साधन द्वारा पहुंचा जा सकता है। इसका नजदीकी मुख्यालय रेलवे स्टेशन कर्वी चित्रकूट है मुझे भी अपने जन्मदिन के अवसर पर एक भंडारा प्रसाद के अवसर पर पहुंचने का मौका मिला जिस की कुछ तस्वीरें मैं आपको साझा कर रहा हूं ,वास्तव में यहां पहुंचने के बाद मन को अद्भुत शांति एवं स्थिरता प्रदान होती है। ऐसे लगता है मानो सांसारिक दुखों का निवारण यहीं पर होता हो जैसे ही कोई बड़ा सा घंटा जो कि यहां पर लगा है बजाता है उसकी ध्वनि मन पर गहराई से प्रभाव डालती है मन का सारा समस्याएं दूर हो जाती हैं ।आपसे निवेदन है कि अगर चित्रकूट कभी आने का घुमक्कड़ साथियों या अन्य पर्यटन वासियों को यहां अनेक अवसर मिले तो इस स्थान पर जरूर आएं। धन्यवाद