आईआरसीटीसी यानी के इंडियन रेल्वे केटरिंग एंड टूरिज्म निरंतर एक से बढ़कर एक शानदार पैकेज लेकर आ रहा है। इस बार फिर आईआरसीटीसी घुमक्कड़ी लोगों के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। यह यात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी। IRCTC ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा एसी-3 में शिव-शनि यात्रा टूर पैकेज चलाने जा रही है। जिसमें भारत के प्रसिद्ध धार्मिक और प्राचीन पर्यटन स्थलों की यात्रा शामिल है। यह टूर 5 दिनों में से दो महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग यानी त्र्यंबकेश्वर (नासिक) और घृष्णेश्वर (औरंगाबाद), शिरडी साईं और शनि मंदिर और भारत की खूबसूरती से भरपूर धरोहर एलोरा की गुफाओं का दर्शन कराएगी।
पैकेज का नाम
यात्रा का नाम- इस यात्रा का नाम शिव-शनि-साईं यात्रा रखा गया है।
अवधि- यह खास टूर 4 रातें और 5 दिन का होगा।
टूर पैकेज का कुल खर्च
इस खास धार्मिक यात्रा के लिए किराया 18,500 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इस पैकेज में आपको ठहरने की सुविधा के साथ साथ खाने-पीने की सुविधा भी दी जा रही है। इस पैकेज में आपको तीनों टाइम का खाना ब्रेकफास्ट, लंच और रात का भोजन भी आईआरसीटीसी द्वारा ही दिया जाएगा।
यात्रा कहाँ से शुरू होगी
इस यात्रा में आपको बहुत से प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों की सैर करायी जायेगी। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर शिरडी, शनि शिंगणापुर, घृष्णेश्वर, एलोरा गुफाएं होते हुए त्र्यंबकेश्वर और अंत में फिर वापिस दिल्ली पहुंचेगी।
आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित बोर्डिंग स्थान
आईआरसीटीसी द्वारा 7 बोर्डिंग पॉइंट निर्धारित किए गए हैं।
1) मथुरा 2) आगरा कैंट 3) ग्वालियर 4) वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) 5) बीना 6) भोपाल 7) इटारसी
आईआरसीटीसी द्बारा निर्धारित डिबोर्डिंग स्थान
आईआरसीटीसी द्बारा यह 6 बोर्डिंग पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। 1) इटारसी 2) भोपाल 3) बीना 4) झांसी 5) ग्वालियर 6) आगरा कैंट मथुरा
टूर के बुकिंग करने का प्रोसेस
इस खास टूर पैकेज के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी द्बारा निर्धारित इस वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग करा सकते हैं।
अगर आपको आईआरसीटीसी टूर पैकेज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।
जय भारत