आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर!

Tripoto
9th Oct 2022
Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia
Day 1

नवंबर में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए आईआरसीटीसी एक बार फिर एक शानदार टूर पैकेज ले कर आया है। आपको बता दें कि इस खास टूर में आपको राजस्थान की प्राचीनतम इतिहास की संस्कृति से रू ब रू कराया जाएगा। जिसमें आपको राजस्थान की भव्य और प्रसिद्ध प्राचीन इमारतें देखने का मौका मिलेगा। यह खास टूर 12 नवंबर से शुरू होगा।

Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia


पैकेज की विस्तृत जानकारी

आईआरसीटीसी द्बारा टूर की शुरुआत आने वाले इस 12 नवंबर को लखनऊ से निर्धारित होगी। इस टूर का आगाज 12 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक इस टूर की समाप्ति होगी।
07 रात और 08 दिन के इस पूरे टूर को हवाई यात्रा के माध्यम द्वारा ही पूरा किया जाएगा। आईआरसीटीसी द्बारा इस टूर में शामिल हुए यात्रियों को लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने और आने की सुविधा फ्लाइट से की गई है।


पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

आईआरसीटीसी के इस हवाई यात्रा पैकेज के अनुसार ठहरने की सुविधा 3 स्टार होटल में की गई है।  खाने पीने के साथ साथ ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्बारा ही दी जाएगी।

Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia
Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia
Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia
Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia
Photo of आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज कराएगा, राजस्थान की प्राचीन खूबसूरत जगहों की सैर! by Sachin walia

इस यात्रा के दौरान आपको जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवामहल, सिटी महल, जन्तर-मन्तर एव बिरला मंदिर, पुष्कर में ब्रहमा जी के मंदिर, जोधपुर में मेहरानगढ किला एवं उनमेद भवन माउन्ट आबू में नक्की लेक दिलवरा मंदिर, उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी लेक पिचोला भारतीय लोक कला मंडल एवं मोती मगरी जैसी खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा।

इस खास पैकेज का खर्च

इस खास पैकेज को अगर कोई एक यात्री एक सीट बुक करता है तो उसे प्रति व्यक्ति 59500 रुपये मात्र खर्चा होगा। अगर इसी पैकेज को दो यात्री मिलकर बुक करते हैं तो उसे प्रति व्यक्ति 47600 रुपये मात्र खर्चा आएगा। अगर तीन यात्री मिलकर पैकेज को बुक करते हैं तो उसे प्रति व्यक्ति 45600 रुपये मात्र खर्चा होगा। आपको बता दें कि इस खास पैकेज की बुकिंग भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही होना निश्चित हुई है।

टूर को बुक करने का प्रोसेस

इस खास पैकेज को बुक करने के इच्छुक लोगों को, आईआरसीटीसी की निर्धारित की गई इस वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर लॉग इन करना होगा। या इसके विपरीत आप अपने नजदीकी टूरिज्म केंद्रों पर जाकर भी आप इस पैकेज के बारे में जानकारी लें सकते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।
जय भारत

Further Reads