भारत में ऐसे बहुत से लोग होंगे जो घूमना बेहद पसंद करते हैं। अगर खास तौर पर बात की जाये साउथ राज्यों में घूमने की, तो वहाँ कौन नहीं जाना चाहेगा। अगर आप भी भारत के दक्षिण राज्यों जैसे केरल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह शानदार टूर पैकेज आपके लिए एक दम सही रहेगा।
केरल में आप खूबसूरती से भरपूर झीलें, चाय के बागान, सुंदर पहाड़ और समुद्री बीच देखने का आनंद ले सकते हैं। इसी बजह से बहुत से पर्यटक अपनी इच्छा केरल में घूमने की रखतें हैं। इस स्पेशल टूर पैकेज के जरिए आप भी अपने कम बजट में मुन्नार, कोच्चि और अलेप्पी जैसे कई खूबसूरत जगहों को नजदीक से निहारने और उनका आनंद ले पाएंगे।
टूर का आगाज
इस शानदार टूर का आगाज बंगाल के कोलकाता से शुरू होगा। कोलकाता से फ्लाइट के जरिए आप केरल के कोच्चि पहुंचेंगे। यहीं से इस टूर को आगे बढ़ाया जाएगा।
कहाँ घुमाया जाएगा?
आईआरसीटीसी के इस खास टूर में आपको तिरुवनन्तपुरम, कोवलम, अल्लेप्पी, कुमारकोम, कोच्चि, ठेक्काद्य और मुन्नार जैसी जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका। यह सभी जगहें अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जातीं हैं।
इतने दिनों का होगा यह टूर?
इस 8 दिनी खास टूर का आगाज 19 दिसंबर से होगा। जिसमें कोलकाता से फ्लाइट से कोच्चि की यात्रा की शुरुआत निश्चित हुई है।
टूर का खर्चा
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए तीन श्रेणियों में रखा गया है। इस स्पेशल टूर को बुक करने के लिए कम से कम प्रति व्यक्ति मात्र 42,520 रुपये खर्च करने होंगे। अगर दो लोग साथ में इस पैकेज को बुक करते हैं तब प्रति व्यक्ति मात्र 46000 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप अकेले ही इस टूर को बुक करते हैं तो 65000 रुपये खर्च करने होंगे।
टूर के दौरान मिलने वाली सुविधाएं
इस खास पैकैज में थ्री स्टार होटल में रुकने के साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी आईआरसीटीसी ही दी जाएगी। जिसमें लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर तीनों समय की सुविधा रहेगी।
इस टूर पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से शुरू होते हुए, बस और टैक्सी से कराए जाएगी। जिसमें आपको नजदीकी खूबसूरत जगहों की सैर कैब और बस के द्वारा कराई जाएगी।
कैसे करें इस पैकेज की बुकिंग?
इस खास टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की www.irctctourism.com निर्धारित वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं। या फिर नजदीकी टूरिज्म केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।
क्या आपने केरल की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।