पंजाब के ज़िला मोगा की एक तहसील है धर्मकोट। छोटा सा गांव है यह धर्मकोट।
अगर आप ने इंडियन आइडल सीजन 13 देखा होगा तब आप को इंडियन आइडल में दूसरी पोजिशन प्राप्त करने वाले मणि के बारे में पता ही होगा।
मणि धर्मकोट के है सरकारी स्कूल में पांचवी का छात्र है। मणि की उम्र मात्र 14 साल है।
धर्मकोट पर सरस्वती माता की किरपा है,बहुत सारे सिंगर पैदा किए है इस धरती ने।
सतलुज नदी से सींची इस भूमि पर कुदरत का वास है। बहुत सारे कुदरती दृश्य आप जहां देख सकते हो। सतलुज नदी अपना लुभावना दृश्य दिखाती है,जिसे कावन वाला पत्तन कहा जाता है।
धर्मकोट की एक खूबसूरत पार्क है जो काफी बड़ी है जिसका नाम है श्री बाबू राम नोहरिया यादगारी म्युनिसिपल पार्क।
धर्मकोट से जब जोगेवाला जाते है, कोट इस खान वाली सड़क से एक सड़क जाती है, उसी सड़क पर है यह सुंदर पार्क।
काफ़ी acres में फ़ैला है श्री बाबू राम नोहरिया पार्क।
इस पार्क के भीतर एक ओर पार्क है जो बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में बना हुआ है जिसका नाम है बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी म्युनिसिपल गार्डन।
इस पार्क को सुखजीत सिंह लोहगढ़ MLA धर्मकोट ने 2021 में बाबू राम नोहरिया की याद में बनवाया था।
गेट की entrance बहुत दिल खिचवी है। दो पंजाबी गबरू के स्टेच्यू आप का स्वागत करेंगे। इसके आगे आप श्री बाबू राम नोहरिया का बुत दिखेगा।फिर आगे जाते समय आप को कंधों पर सुंदर पेंटिंग्स दिखेंगी।
इस के आगे एक साइड में बच्चों के लिए झूले है। एक साइड में बैठने के लिए वृश के नीचे जगह है जिस पर मूर्ती भी है।
फिर आप का स्वागत महात्मा बुद्ध का सुंदर स्टेच्यू करेगा।जिसके साथ ही बैठने के लिए हट बनी हूई है इसके नीचे बेंच बने है।
इसके आगे आप को ड्रैगन 🐉 दिखेगा। इसके आगे एक सुंदर बुत दिखेगा जिस में आप को तीन बर्तन दिखेंगे सबसे छोटा उससे बड़ा और सबसे बड़ा। किसी समय इस में पानी के फुवारे चलेंगे।
इस सब के बाद आप को एक गेट दिखे गा जो इस पार्क में बने एक ओर पार्क का है। इस पार्क का नाम है बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी म्युनिसिपल गार्डन है। जिसमें जाते ही आप को सबसे पहले बाबा बंदा सिंह बहादुर का बहुत सुंदर बुत दिखे गा जिसमें वह बहुत सुंदर घोड़े पर बैठे दिखे गे। इस बुत को रायकोट के एक आर्टिस्ट ने बनाया था।
इसके आगे जाते ही आप को बहुत बड़ा डायनासोर का बुत दिखेगा। खुले मू्ह वाला डायनासोर आप को आकर्षित करेगा।
आगे जा कर आप का स्वागत भारत का राष्ट्रीय पंछी मोर करेगा, उसका बुत पानी पीने वाली खेल पर दिखेगा।
फिर बहुत सारे जानवर बीच बीच पर दिखेंगे जैसे हाथी, हिरण, कंगारू आदि।
कैसे जाएं:
धर्मकोट मोगा से मात्र 16 किलोमीटर पर है।
मोगा देश के विभिन्न शहरों से रेल और सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।
निकटतम एयरपोर्ट अमृतसर का है जो धर्मकोट से 104 किलोमीटर पर है।
आप भी कभी आए मणि के शहर धर्मकोट में।
धन्यवाद।